ETV Bharat / state

चम्पावत में घटोत्कच महोत्सव की धूम, स्टार नाइट में कलाकारों ने बिखेरा जलवा, घंटों झूमते रहे दर्शक

स्टार नाइट में पवनदीप राजन, गजेन्द्र राणा ने किया परफॉर्म, पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धून

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

CHAMPAWAT GHATOTKACH FESTIVAL
चम्पावत में घटोत्कच महोत्सव की धूम (ETV BHARAT)

चंपावत: घटोत्कच महोत्सव का गुरुवार को रंगारंग आगाज हुआ. जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने महोत्सव का शुभारंभ किया. तीन दिवसीय घटोत्कच महोत्सव
के पहले दिन देर रात्रि तक सांस्कृतिक और रंगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्टार नाइट में कलाकारों के सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम में इंडियन आइडल के पवनदीप राजन के गीतों पर लोग झूमते नजर आए.

घटोत्कच सांस्कृतिक समिति के कार्यक्रम तथा चंपावत क्षेत्र के की प्रतिभाओं को भी मौका दिया गया. इस सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व शासकीय अधिवक्ता अमरनाथ वर्मा रहे. कार्यक्रमों में सूचना विभाग देहरादून से जै गोल्ज्यू जन्मभूमि सांस्कृतिक कला केंद्र के कलाकारों ने नेपाली, पंजाबी, राजस्थानी अलग अलग विद्या में कार्यक्रम दिखा के मन मोहा.


मूल रूप से चंपावत जनपद के चौकी ग्राम सभा के रहने वाले इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन पहली बार अपने क्षेत्र में किसी महोत्सव में प्रतिभा कर लोगों को अपने गीतों पर घूमने को मजबूत कर दिया. उनके चाहने वाले बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. उनके द्वारा प्यारी जन्मभूमि मेरो पहाड़, तेरी मिट्टी में मिल जावा, शायद में कह सकू तुमको और बहुत से कुमाऊंनी हिंदी गानों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया.

उत्तराखंड के जाने-माने लोक गायक स्टार नाइट में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक गजेंद्र राणा , सुरेंद्र प्रसाद सुरीला तथा बेबी प्रियंका रही. गजेंद्र राणा के बबली तेरू मोबाइल, पुष्पा छोरी पौड़ीखाल की , जय हो नंदा देवी तेरो जै बोला आदि गानों पर दर्शक झूमते नजर आये. सांस्कृतिक दल से रिमझिम पंत का नेपाली एकल नृत्य हांगकांग की साड़ी ले नेपाल को धूले उड़ायो और किलों के ऊपर किया गया नृत्य विशेष आकर्षण रहा.

पढे़ं- पवनदीप राजन के गाने पर देर रात तक थिरके दर्शक, युवाओं को डेडिकेशन के साथ काम करने का दिया संदेश

चंपावत: घटोत्कच महोत्सव का गुरुवार को रंगारंग आगाज हुआ. जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने महोत्सव का शुभारंभ किया. तीन दिवसीय घटोत्कच महोत्सव
के पहले दिन देर रात्रि तक सांस्कृतिक और रंगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्टार नाइट में कलाकारों के सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम में इंडियन आइडल के पवनदीप राजन के गीतों पर लोग झूमते नजर आए.

घटोत्कच सांस्कृतिक समिति के कार्यक्रम तथा चंपावत क्षेत्र के की प्रतिभाओं को भी मौका दिया गया. इस सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व शासकीय अधिवक्ता अमरनाथ वर्मा रहे. कार्यक्रमों में सूचना विभाग देहरादून से जै गोल्ज्यू जन्मभूमि सांस्कृतिक कला केंद्र के कलाकारों ने नेपाली, पंजाबी, राजस्थानी अलग अलग विद्या में कार्यक्रम दिखा के मन मोहा.


मूल रूप से चंपावत जनपद के चौकी ग्राम सभा के रहने वाले इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन पहली बार अपने क्षेत्र में किसी महोत्सव में प्रतिभा कर लोगों को अपने गीतों पर घूमने को मजबूत कर दिया. उनके चाहने वाले बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. उनके द्वारा प्यारी जन्मभूमि मेरो पहाड़, तेरी मिट्टी में मिल जावा, शायद में कह सकू तुमको और बहुत से कुमाऊंनी हिंदी गानों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया.

उत्तराखंड के जाने-माने लोक गायक स्टार नाइट में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक गजेंद्र राणा , सुरेंद्र प्रसाद सुरीला तथा बेबी प्रियंका रही. गजेंद्र राणा के बबली तेरू मोबाइल, पुष्पा छोरी पौड़ीखाल की , जय हो नंदा देवी तेरो जै बोला आदि गानों पर दर्शक झूमते नजर आये. सांस्कृतिक दल से रिमझिम पंत का नेपाली एकल नृत्य हांगकांग की साड़ी ले नेपाल को धूले उड़ायो और किलों के ऊपर किया गया नृत्य विशेष आकर्षण रहा.

पढे़ं- पवनदीप राजन के गाने पर देर रात तक थिरके दर्शक, युवाओं को डेडिकेशन के साथ काम करने का दिया संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.