ETV Bharat / state

जल और पर्यावरण संरक्षण के लिए GGIC ज्वालापुर ने किया बेहतर काम, यूनेस्को से मिला अवॉर्ड - जीजीआईसी ज्वालापुर

GGIC Jwalapur राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर को जल और पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए कामों पर नेशनल पुरस्कार मिला है. पुरस्कार मिलने के बाद कॉलेज के शिक्षकों और छात्राओं में खुशी की लहर है. पुरस्कार कार्यक्रम जल शक्ति मंत्रालय और यूनेस्को द्वारा आयोजित किया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 9, 2024, 4:19 PM IST

जल और पर्यावरण संरक्षण के लिए GGIC ज्वालापुर ने किया बेहतर काम

हरिद्वार: ज्वालापुर स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज को जल और पर्यावरण संरक्षण के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है. दिल्ली में जल शक्ति मंत्रालय और यूनेस्को द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया है. इस कैटेगरी में पुरस्कार पाने वाला जीजीआईसी ज्वालापुर प्रदेश का एकमात्र विद्यालय है. वहीं, कॉलेज को बड़ा अवॉर्ड मिलने पर कॉलेज के शिक्षकों और छात्राओं में उत्साह है.

जीजीआईसी ज्वालापुर को मिला नेशनल अवॉर्ड : प्रिंसिपल पूनम राणा ने बताया कि जल और पर्यावरण संरक्षण की कैटेगरी में देश भर से 30 से ज्यादा विद्यालयों ने प्रतिभाग किया था, लेकिन उनके विद्यालय को ये अवॉर्ड मिला है. उन्होंने बताया कि जीजीआईसी की छात्राएं जल और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कई गतिविधियों के माध्यम से आमजन को जागरूक करती हैं. जिसकी जल शक्ति मंत्रालय और यूनेस्को द्वारा सराहना की गई है.

यूनेस्को और जल मंत्रालय ने आयोजित किया था कार्यक्रम: पांच फरवरी को दिल्ली के वसंत कॉन्टिनेंटल होटल में यूनेस्को और जल मंत्रालय की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय को बेस्ट वॉटर मैनेजमेंट के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और यूनेस्को के डायरेक्टर टिम कुर्टिस की ओर से प्रधानाचार्य पूनम राणा को ट्रॉफी दी गई है. वाटर डाइजेस्ट के इस प्रतिष्ठित सम्मान में विभिन्न श्रेणियों में कैंट आरओ, दिल्ली जल बोर्ड, नोएडा अथॉरिटी और नमामी गंगे जैसे विभागों को भी सम्मानित किया गया है.

जन जागरण प्रयासों की हुई प्रशंसा: इस पुरस्कार के लिए छात्राओं, शिक्षकों और प्रधानाचार्य के छोटे-छोटे जन जागरण प्रयासों की भी प्रशंसा की गई है. गंगा स्वच्छता, पॉलिथीन उन्मूलन, विद्यालय में चल रही एनएसएस की इकाई के जल संरक्षण संबंधित प्रयासों को भी सराहा गया है. इसके अलावा भविष्य में और अधिक समर्पित भाव से चेतना एवं जागरूकता फैलाने का आह्वान किया गया है.

ये भी पढ़ें-

जल और पर्यावरण संरक्षण के लिए GGIC ज्वालापुर ने किया बेहतर काम

हरिद्वार: ज्वालापुर स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज को जल और पर्यावरण संरक्षण के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है. दिल्ली में जल शक्ति मंत्रालय और यूनेस्को द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया है. इस कैटेगरी में पुरस्कार पाने वाला जीजीआईसी ज्वालापुर प्रदेश का एकमात्र विद्यालय है. वहीं, कॉलेज को बड़ा अवॉर्ड मिलने पर कॉलेज के शिक्षकों और छात्राओं में उत्साह है.

जीजीआईसी ज्वालापुर को मिला नेशनल अवॉर्ड : प्रिंसिपल पूनम राणा ने बताया कि जल और पर्यावरण संरक्षण की कैटेगरी में देश भर से 30 से ज्यादा विद्यालयों ने प्रतिभाग किया था, लेकिन उनके विद्यालय को ये अवॉर्ड मिला है. उन्होंने बताया कि जीजीआईसी की छात्राएं जल और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कई गतिविधियों के माध्यम से आमजन को जागरूक करती हैं. जिसकी जल शक्ति मंत्रालय और यूनेस्को द्वारा सराहना की गई है.

यूनेस्को और जल मंत्रालय ने आयोजित किया था कार्यक्रम: पांच फरवरी को दिल्ली के वसंत कॉन्टिनेंटल होटल में यूनेस्को और जल मंत्रालय की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय को बेस्ट वॉटर मैनेजमेंट के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और यूनेस्को के डायरेक्टर टिम कुर्टिस की ओर से प्रधानाचार्य पूनम राणा को ट्रॉफी दी गई है. वाटर डाइजेस्ट के इस प्रतिष्ठित सम्मान में विभिन्न श्रेणियों में कैंट आरओ, दिल्ली जल बोर्ड, नोएडा अथॉरिटी और नमामी गंगे जैसे विभागों को भी सम्मानित किया गया है.

जन जागरण प्रयासों की हुई प्रशंसा: इस पुरस्कार के लिए छात्राओं, शिक्षकों और प्रधानाचार्य के छोटे-छोटे जन जागरण प्रयासों की भी प्रशंसा की गई है. गंगा स्वच्छता, पॉलिथीन उन्मूलन, विद्यालय में चल रही एनएसएस की इकाई के जल संरक्षण संबंधित प्रयासों को भी सराहा गया है. इसके अलावा भविष्य में और अधिक समर्पित भाव से चेतना एवं जागरूकता फैलाने का आह्वान किया गया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.