बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गंगोलीहाट के भवन का पुनर्निर्माण की मांग और शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर छात्रा व अभिभावक सड़कों पर उतरे. इस दौरान छात्रों और अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के साथ शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर गंगोलीहाट नगर में जुलूस निकाला. जुलूस नगर के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए तहसील कार्यालय पहुंचा. जहां पर अभिभावकों ने छात्राओं के साथ धरना दिया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
अभिभावकों का कहना है कि सरकार 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का नारा तो दे रही है, लेकिन गंगोलीहाट क्षेत्र के एकमात्र बालिका विद्यालय टूटने की कगार पर पहुंच गया है. भवन काफी जर्जर हो चुकी और छत से लगातार सीमेंट के टुकड़े गिर रहे हैं. पढ़ाई के दौरान क्लासरूम में किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है. भवन की दीवारें कई जगह टूट चुकी है. हल्की बारिश में भी सभी कमरों में पानी भर आता है.
उनका कहना है कि बार-बार मांग करने के बाद भी किसी का ध्यान भवन के पुनर्निर्माण की ओर नहीं गया. अभिभावकों ने मांग पूरी न होने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है. बता दें कि एसएमसी अध्यक्ष दिलीप सिंह के नेतृत्व में अभिभावक विद्यालय में एकत्रित हुए. जहां से जुलूस निकालते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे. जुलूस में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं.
प्रधानाचार्य समेत कई विषयों के अध्यापक नहीं: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गंगोलीहाट में लंबे समय से प्रधानाचार्य समेत हिंदी, राजनीतिक विज्ञान, इतिहास, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, संस्कृत के प्रवक्ता नहीं है. जबकि, एलटी में सामाजिक विज्ञान, हिंदी की शिक्षिकाएं नहीं है.
"जीजीआईसी भवन की स्थिति कैसी है? ये मेरे संज्ञान में नहीं है. भवन की स्थिति को बिना मेरे संज्ञान में लाए जुलूस प्रदर्शन किया जा रहा है. यह विरोधी पार्टियों का काम है." - फकीर राम टम्टा, विधायक, गंगोलीहाट
ये भी पढ़ें-
- शिक्षकों की कमी से जूझ रहा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज देवाल, अभिभावकों ने खोला मोर्चा
- बागेश्वर में राजकीय इंटर कॉलेज असो में शिक्षकों की भारी कमी, अभिभावकों में रोष
- सूरत-ए-हाल शिक्षा व्यवस्था! पौड़ी जिले के 14 सरकारी स्कूलों में लटके ताले, सरकार की साख पर सवाल
- ऐसी सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था! GHSS चौसाला में गणित का टीचर नहीं, 'अंधकार' में 46 बच्चों का भविष्य
- सरकारी स्कूल का हाल! अचानक कक्षा में मेज पर छत से गिरे रोड़ी के टुकड़े, बच्चों में मची चीख पुकार
- उत्तराखंड शिक्षा विभाग में दूर होगी शिक्षकों की कमी, आउटसोर्सिंग से भी होंगी भर्तियां