गोड्डा: गोड्डा में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भूगर्भ वैज्ञानिकों का जुटान हुआ. साथ ही कोयला व खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिए. इस दौरान झारखंड का एकमात्र फॉसिल्स पार्क में स्वच्छता लाने पर जोर दिया गया. साथ ही लोगों में इसके प्रति जागरूकता लाने को लेकर केंद्र सरकार के कोयला व खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे के समक्ष चर्चा हुई.
इस मौके पर मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि हमारे भूगर्भ वैज्ञानिक लगातार मेहनत कर 150 से लेकर दो सौ मिलियन पुराने फॉसिल्स को संरक्षित कर रही है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आने के बाद स्वच्छता पर विशेष तौर से काम हो रहा है. वहीं, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव ने कहा कि झारखंड के दो स्थान दूधिनाला और मंडरो फॉसिल्स पार्क ऐसे धरोहर है, जिसे सहेजने और संरक्षित करने की विशेष दरकार हैं.
इसके लिए केंद्र सरकार के निर्देशन में जियोलॉजिकल सर्वे इंडिया काम कर रही हैं. लेकिन चार पांच ऐसे और स्थान हैं, जो बहुत उपयोगी है, जिसका हम विकास कर सकते हैं, जो कि पर्यटन के साथ-साथ भू-पर्यटन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित कर सकें. इस कार्यक्रम के दौरान भूगर्भ वैज्ञानिकों ने भी अपने-अपने विचार रखे और खनिजों को लेकर चर्चा की. वैज्ञानिकों ने भारतीय राष्ट्रीय सीमा में जीएसआई ने किन खनिज की खोज की और किन चीजों की खोज की प्रक्रिया चल रही हैं, इसके बारे में भी जानकारी साझा की.
ये भी पढ़ें: कोल माइनिंग में आ रही समस्या के लिए राज्य जिम्मेदार, रैयतों की दूर होगी परेशानी : कोयला राज्य मंत्री