मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: नगर निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 9 में स्थानीय लोगों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. स्थानीय लोगों ने नेताओं पर अपने गांव गेल्हापानी की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं को हल नहीं किया जाएगा, वो सभी मतदान का बहिष्कार करते रहेंगे.
मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से लोग नाराज: स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार और नेताओं को गेल्हापानी के लोगों से रूबरू होने और उनका दुख दर्द कम करने उनके पास फुर्सत नहीं है. सरकार बड़े-बड़े वादा कर भूल जाती है. आज हम कई महीनों से अपनी समस्याओं से जूझ रहे हैं. हमारी समस्या देखने-सुनने वाला कोई नहीं है. क्षेत्र के विधायक और मंत्री चुनाव के वक्त आकर वोट मांगते हैं, लेकिन विकास की तो बात दूर क्षेत्र की समस्या आज भी जस की तस है. सामने लोकसभा चुनाव होने वाला है, इसलिए ये फिर से आएंगे और वोट मांगेंगे, वादे करेंगे.
"हम लोगों ने चुनाव बहिष्कार इसलिए किया है, क्योंकि यहां जो मूलभूत सुविधा बिजली-पानी नहीं उपलब्ध है. हम वार्ड की जनता ने यह ठाना है कि जब तक हम लोगों को बिजली-पानी सही से नहीं दिया जाएगा, तब तक हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे और मतदान करने नहीं जाएंगे. प्रशासन तो आकर समस्या देख रही है, लेकिन इस क्षेत्र के विधायक को मंत्री को चुना है, वह आज तक यहां आकर समस्या से रूबरू नहीं हुए हैं." - स्थानीय निवासी
चोरी की घटनाएं बढ़ने पर पुलिस को घेरा: स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन पर भी बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन का ढीले ढाले रवैये की वजह से चोरी की घटनाएं बढ़ गई है. पुलिस कहती है कि हम चोर पकड़ रहे हैं, चोरों पर कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी चोरी हो रही है. चुनाव का जो बहिष्कार हो रहा है, इसी कारण किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन मौन है तो आम जनता चुनाव का बहिष्कार करेगी.
बेमेतरा में चुनाव की तैयारियां शुरू: बेमेतरा जिला में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी गई है. EVM मशीनों के प्रथम रेंडमाइजेशन का कार्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के उपस्थिति में कराया गया है. वही FLC का कार्य जारी है. आज से जिले के स्वामी आत्मनन्द हिंदी माध्यम स्कूल और अंग्रेजी माध्यम स्कूल में मतदान अधिकारी और पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण भी शुरू हो गया है. कलेक्टर ने FLC कार्य व चुनाव प्रशिक्षण कार्य का जायजा भी लिया.