ETV Bharat / state

एग्जिट पोल के अनुमानों ने बढ़ाई कांग्रेस की चिंता, गहलोत बोले- मोदी के डर से भाजपा की एकतरफा जीत दिखा रहा मीडिया - Gehlot said on exit poll

लोकसभा चुनाव के रण में सभी सात चरण का मतदान पूरा हो चुका है. अब सभी की निगाहें 4 जून को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं. इस बीच एग्जिट पोल के अनुमानों ने कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि डर के कारण सभी चैनल भाजपा की एकतरफा जीत दिखा रहे हैं.

एग्जिट पोल के अनुमानों ने बढ़ाई कांग्रेस की चिंता
एग्जिट पोल के अनुमानों ने बढ़ाई कांग्रेस की चिंता (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 2, 2024, 11:42 AM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव के रण में सभी सात चरण के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब सभी को बेसब्री से 4 जून का इंतजार है. जब ईवीएम में दर्ज मतदाताओं का फैसला चुनावी नतीजों के रूप में सामने आएगा. हालांकि, 1 जून को सातवें चरण की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद अलग-अलग एजेंसियों ने अपने सर्वे के आधार पर एग्जिट पोल के अनुमान जारी किए हैं.

एग्जिट पोल के अधिकांश अनुमानों में भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने का दावा किया जा रहा है. इससे कांग्रेस के खेमे में चिंता बढ़ गई है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एग्जिट पोल के अनुमानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम की धमकी के डर के कारण सभी चैनल भाजपा की एकतरफा जीत दिखा रहे हैं.

पढ़ें: एक बार फिर जनता ने पीएम मोदी पर जताया भरोसा, विपक्ष करता है लूट और झूठ की राजनीति: CM भजनलाल

2004 जैसा हो एग्जिट पोल का हश्र, इसी में भलाई : अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह धमकाने वाली भाषा का इस्तेमाल शुक्रवार की पब्लिक रैली में किया था. उसी का असर आज एग्जिट पोल्स में दिख रहा है और चैनल उसी डर में भाजपा को एकतरफा जीतता हुआ दिखा रहे हैं. जनहित इसी में है कि एग्जिट पोल्स का हाल 2004 की तरह हो.'

पढ़ें: अनुमानों में भाजपा-एनडीए 400 के करीब, जानें सारे एग्जिट पोल के आंकड़े

कांग्रेस नेताओं का 'इंडिया' को बहुमत का दावा : राजस्थान के तमाम कांग्रेस नेता देश में इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलने और राजस्थान में कांग्रेस को डबल डिजिट में सीट मिलने का दावा करते आए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी अपने बयानों में दावा किया था कि देश में जनता कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन को बहुमत देने जा रही है. जबकि राजस्थान में दस से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा भी किया गया. हालांकि, एग्जिट पोल के अनुमानों में देश में भाजपा और एनडीए को साफ बहुमत मिलने और राजस्थान में 23-25 सीट भाजपा को मिलने की बात कही जा रही है.

जयपुर. लोकसभा चुनाव के रण में सभी सात चरण के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब सभी को बेसब्री से 4 जून का इंतजार है. जब ईवीएम में दर्ज मतदाताओं का फैसला चुनावी नतीजों के रूप में सामने आएगा. हालांकि, 1 जून को सातवें चरण की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद अलग-अलग एजेंसियों ने अपने सर्वे के आधार पर एग्जिट पोल के अनुमान जारी किए हैं.

एग्जिट पोल के अधिकांश अनुमानों में भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने का दावा किया जा रहा है. इससे कांग्रेस के खेमे में चिंता बढ़ गई है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एग्जिट पोल के अनुमानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम की धमकी के डर के कारण सभी चैनल भाजपा की एकतरफा जीत दिखा रहे हैं.

पढ़ें: एक बार फिर जनता ने पीएम मोदी पर जताया भरोसा, विपक्ष करता है लूट और झूठ की राजनीति: CM भजनलाल

2004 जैसा हो एग्जिट पोल का हश्र, इसी में भलाई : अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह धमकाने वाली भाषा का इस्तेमाल शुक्रवार की पब्लिक रैली में किया था. उसी का असर आज एग्जिट पोल्स में दिख रहा है और चैनल उसी डर में भाजपा को एकतरफा जीतता हुआ दिखा रहे हैं. जनहित इसी में है कि एग्जिट पोल्स का हाल 2004 की तरह हो.'

पढ़ें: अनुमानों में भाजपा-एनडीए 400 के करीब, जानें सारे एग्जिट पोल के आंकड़े

कांग्रेस नेताओं का 'इंडिया' को बहुमत का दावा : राजस्थान के तमाम कांग्रेस नेता देश में इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलने और राजस्थान में कांग्रेस को डबल डिजिट में सीट मिलने का दावा करते आए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी अपने बयानों में दावा किया था कि देश में जनता कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन को बहुमत देने जा रही है. जबकि राजस्थान में दस से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा भी किया गया. हालांकि, एग्जिट पोल के अनुमानों में देश में भाजपा और एनडीए को साफ बहुमत मिलने और राजस्थान में 23-25 सीट भाजपा को मिलने की बात कही जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.