गया: बिहार के गया में लोकसभा चुनाव प्रथम फेज में होना है. लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए गया सीट से राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत ने अपना नामांकन पर्चा भरा. कुमार सर्वजीत जहानाबाद के राजद प्रत्याशी डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव के साथ समाहरणालय पहुंचे, जहां उन्होंने जिलाधिकारी के समक्ष नामांकन पर्चा भरने की प्रक्रिया को पूरा किया.
'जनता का आशीर्वाद हमारे साथ': इसके बाद वे समाहरणालय परिसर से बाहर निकले, जहां से वे गया कॉलेज खेल परिसर में आयोजित जनसभा में शामिल होने के लिए रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने जीत की हुंकार भरते हुए कहा कि हम गया के सभी जाति, धर्म के लोगों को धन्यवाद देते हैं. उनका आशीर्वाद हमारे साथ हैं. सदियों बाद राजद पार्टी से एक उम्मीदवार मिला है, जो भगवान विष्णु एवं बुद्ध की नगरी को आगे बढ़ाने का कार्य करेगा.
"हम गया के सभी जाति, धर्म के लोगों को धन्यवाद देते हैं. उनका आशीर्वाद हमारे साथ हैं. सदियों बाद राजद पार्टी से एक उम्मीदवार मिला है, जो भगवान विष्णु एवं बुद्ध की नगरी को आगे बढ़ाने का कार्य करेगा. जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा, हमें पूरा विश्वास है और इसी विश्वास के साथ हम चुनावी मैदान में हैं."- कुमार सर्वजीत, राजद प्रत्याशी
नामांकन से पहले भगवान की पूजा: इंडिया गठबंधन से राजद प्रत्याशी के रूप में नामांकन से पूर्व कुमार सर्वजीत भगवान की शरण में पहुंचे. बोधगया स्थित प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर में पहुंचकर उन्होंने भगवान जगन्नाथ और भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद वे अपने बोधगया आवास से गया के लिए रवाना हुए.
श्री राम की शरण में गए थे मांझी भी: गौरतलब हो कि एनडीए से हम प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने भी नामांकन कराया है. जीतन राम मांझी भी भगवान राम की शरण में है. वे नामांकन से पहले अयोध्या गए थे और भगवान श्री राम का आशीर्वाद लिया था.