ETV Bharat / state

पहले पितृ पक्ष अब दशहरा का 7 समंदर पार क्रेज, विदेशी श्रद्धालु ने पूजा पंडालों में किए दर्शन - DURGA PUJA 2024

पहले पितृ पक्ष अब दशहरा को समझने विदेशी श्रद्धालु गया पहुंचे. सभी ने पूजा पंडाल में घूम-घूमकर मां दुर्गा के दर्शन किये. पढ़ें-

दुर्गा पंडाल में विदेशी श्रद्धालु
दुर्गा पंडाल में विदेशी श्रद्धालु (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 10, 2024, 10:30 PM IST

गया : बिहार के गया में विदेशी श्रद्धालु भी दशहरा पर्व में मां दुर्गा के प्रति अपनी आस्था दिखा रहे. विदेशी श्रद्धालुओं का सनातन धर्म से लगाव काफी ज्यादा होने लगा है. यही वजह है, कि अब सैकड़ों की तादाद में विदेशी सनातन धर्म में गहरी आस्था रखते हैं. इस बार पितृ पक्ष मेले में सैकड़ों की संख्या में विदेशियों का जत्था सात समुंदर पार से अपने पूर्वजों-पितरों को मोक्ष की कामना के साथ गया जी पहुंचा था. पितृपक्ष मेले में कई दिन तक रहकर अपने पितरों के निमित्त पिंडदान का कर्मकांड किया. अब दशहरा पूजा में भी विदेशी श्रद्धालुओं का आना हो रहा है.

दुर्गा पंडाल में विदेशी श्रद्धालु : विदेशी श्रद्धालु गया इसलिए आ रहे हैं, क्योंकि इन्हें सनातन धर्म के बड़े त्यौहार दशहरा पूजा के प्रति गहरी आस्था है. गहरी आस्था को लेकर ही यह बोधगया को पहुंचे हैं. सात समुंदर पार से पहुंचे यह विदेशी दुर्गा माता की महिमा को समझने आए हैं. फिलहाल थाईलैंड से महिलाओं का जत्था बोधगया में आया हुआ है. बोधगया में यह जत्था मां दुर्गा के पंडालों में जा रहा है. उनकी पूजा अर्चना कर रहा.

दुर्गा पंडाल में पूजन करते विदेशी श्रद्धालु
दुर्गा पंडाल में पूजन करते विदेशी श्रद्धालु (ETV Bharat)

पूजा पंडालों में पहुंचे विदेशी : सनातन धर्मावलंबियों के प्रमुख त्यौहार में से एक दुर्गा पूजा है. दुर्गा पूजा में को लेकर माता की प्रतिमा पंडालों में बुधवार को ही विराजमान हो गई है. पूजा पंडाल में माता के जयकारे गूंज रहे हैं. भक्त माता के दर्शन कर सुख, समृद्धि, शांति की कामना कर रहे हैं. इस क्रम में थाईलैंड से महिलाओं का एक जत्था भी बोधगया को आया हुआ है. बोधगया में आया यह जत्था माता दुर्गा के पूजा पंडालों में पहुंच रहा और उनकी महिमा को समझने की कोशिश कर रहा है.

थाईलैंड की महिलाओं की है गहरी आस्था : थाईलैंड की महिलाओं की गहरी आस्था दशहरा पूजा में दिख रही है. माता के पूजा पंडालों में पहुंचकर यह विदेशी महिलाएं न सिर्फ उनके दर्शन कर रही, बल्कि दोनों हाथ जोड़कर माता को नमन कर रही है. वहीं, फूल चढ़ाकर माता की पूजा अर्चना भी कर रही है. यह महिलाएं माता के सामने दीप भी जला रहीं और अपनी मनोकामना भी मांग रही हैं. विदेशियों की ऐसी आस्था देख स्थानीय लोग भी अचंभित रह जा रहे हैं.

थाईलैंड की श्रद्धालु महिलाएं : इस संबंध में थाई गाइड मोहम्मद हामिद ने बताया कि यह पर्यटक थाईलैंड से आए हैं. यह दशहरे पर्व को लेकर विशेष तौर पर आए हैं. इन्हें सनातन धर्म में गहरी आस्था है. यह दशहरे में पहुंचकर माता दुर्गा की महिमा को समझ रहे हैं. सारी जानकारी लेकर पूजा अर्चना भी कर रहे हैं. दशहरा चढ़ते ही यह थाईलैंड की महिलाएं यहां पहुंची हैं और पूजा पाठ में जुटी हुई है. मां दुर्गा के पूजा पंडाल में जाकर उनके दर्शन पूजन कर रही है.

''यह स्पेशली दशहरा पूजा को समझने आए हैं. इन्हें दशहरा पूजा में माता दुर्गा की महिमा जानना है. लक्ष्मी जी, गणेश जी, कार्तिकेय जी और सरस्वती माता की भी पूजा करती हैं और सुख समृद्धि की कामना कर रही हैं. गुरुवार को दुर्गा पूजा पंडालों में पहुंची थाईलैंड की महिलाओं में इसरी अंसोवानी, खुन्नन समेत अन्य शामिल थीं.''- मोहम्मद हामिद, थाई गाइड

दुर्गा पूजा के बारे में जानकर प्रभावित : थाई गाइड मोहम्मद हामिद ने बताया कि दुर्गा पूजा के बारे में जानकार विदेशी महिलाएं काफी प्रभावित हो रही है. धीरे-धीरे ये दुर्गा पूजा की महता को भी पूरी तरह से समझने लगी हैं. यही वजह है, कि पूजा पंडालों में घूम-घूम कर ये दर्शन और पूजन कर रही हैं. माता का आशीर्वाद ले रही हैं. अन्य देवी- देवताओं की भी पूजा अर्चना कर रही है.

ये भी पढ़ें-

गया : बिहार के गया में विदेशी श्रद्धालु भी दशहरा पर्व में मां दुर्गा के प्रति अपनी आस्था दिखा रहे. विदेशी श्रद्धालुओं का सनातन धर्म से लगाव काफी ज्यादा होने लगा है. यही वजह है, कि अब सैकड़ों की तादाद में विदेशी सनातन धर्म में गहरी आस्था रखते हैं. इस बार पितृ पक्ष मेले में सैकड़ों की संख्या में विदेशियों का जत्था सात समुंदर पार से अपने पूर्वजों-पितरों को मोक्ष की कामना के साथ गया जी पहुंचा था. पितृपक्ष मेले में कई दिन तक रहकर अपने पितरों के निमित्त पिंडदान का कर्मकांड किया. अब दशहरा पूजा में भी विदेशी श्रद्धालुओं का आना हो रहा है.

दुर्गा पंडाल में विदेशी श्रद्धालु : विदेशी श्रद्धालु गया इसलिए आ रहे हैं, क्योंकि इन्हें सनातन धर्म के बड़े त्यौहार दशहरा पूजा के प्रति गहरी आस्था है. गहरी आस्था को लेकर ही यह बोधगया को पहुंचे हैं. सात समुंदर पार से पहुंचे यह विदेशी दुर्गा माता की महिमा को समझने आए हैं. फिलहाल थाईलैंड से महिलाओं का जत्था बोधगया में आया हुआ है. बोधगया में यह जत्था मां दुर्गा के पंडालों में जा रहा है. उनकी पूजा अर्चना कर रहा.

दुर्गा पंडाल में पूजन करते विदेशी श्रद्धालु
दुर्गा पंडाल में पूजन करते विदेशी श्रद्धालु (ETV Bharat)

पूजा पंडालों में पहुंचे विदेशी : सनातन धर्मावलंबियों के प्रमुख त्यौहार में से एक दुर्गा पूजा है. दुर्गा पूजा में को लेकर माता की प्रतिमा पंडालों में बुधवार को ही विराजमान हो गई है. पूजा पंडाल में माता के जयकारे गूंज रहे हैं. भक्त माता के दर्शन कर सुख, समृद्धि, शांति की कामना कर रहे हैं. इस क्रम में थाईलैंड से महिलाओं का एक जत्था भी बोधगया को आया हुआ है. बोधगया में आया यह जत्था माता दुर्गा के पूजा पंडालों में पहुंच रहा और उनकी महिमा को समझने की कोशिश कर रहा है.

थाईलैंड की महिलाओं की है गहरी आस्था : थाईलैंड की महिलाओं की गहरी आस्था दशहरा पूजा में दिख रही है. माता के पूजा पंडालों में पहुंचकर यह विदेशी महिलाएं न सिर्फ उनके दर्शन कर रही, बल्कि दोनों हाथ जोड़कर माता को नमन कर रही है. वहीं, फूल चढ़ाकर माता की पूजा अर्चना भी कर रही है. यह महिलाएं माता के सामने दीप भी जला रहीं और अपनी मनोकामना भी मांग रही हैं. विदेशियों की ऐसी आस्था देख स्थानीय लोग भी अचंभित रह जा रहे हैं.

थाईलैंड की श्रद्धालु महिलाएं : इस संबंध में थाई गाइड मोहम्मद हामिद ने बताया कि यह पर्यटक थाईलैंड से आए हैं. यह दशहरे पर्व को लेकर विशेष तौर पर आए हैं. इन्हें सनातन धर्म में गहरी आस्था है. यह दशहरे में पहुंचकर माता दुर्गा की महिमा को समझ रहे हैं. सारी जानकारी लेकर पूजा अर्चना भी कर रहे हैं. दशहरा चढ़ते ही यह थाईलैंड की महिलाएं यहां पहुंची हैं और पूजा पाठ में जुटी हुई है. मां दुर्गा के पूजा पंडाल में जाकर उनके दर्शन पूजन कर रही है.

''यह स्पेशली दशहरा पूजा को समझने आए हैं. इन्हें दशहरा पूजा में माता दुर्गा की महिमा जानना है. लक्ष्मी जी, गणेश जी, कार्तिकेय जी और सरस्वती माता की भी पूजा करती हैं और सुख समृद्धि की कामना कर रही हैं. गुरुवार को दुर्गा पूजा पंडालों में पहुंची थाईलैंड की महिलाओं में इसरी अंसोवानी, खुन्नन समेत अन्य शामिल थीं.''- मोहम्मद हामिद, थाई गाइड

दुर्गा पूजा के बारे में जानकर प्रभावित : थाई गाइड मोहम्मद हामिद ने बताया कि दुर्गा पूजा के बारे में जानकार विदेशी महिलाएं काफी प्रभावित हो रही है. धीरे-धीरे ये दुर्गा पूजा की महता को भी पूरी तरह से समझने लगी हैं. यही वजह है, कि पूजा पंडालों में घूम-घूम कर ये दर्शन और पूजन कर रही हैं. माता का आशीर्वाद ले रही हैं. अन्य देवी- देवताओं की भी पूजा अर्चना कर रही है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.