गया : बिहार के गया में एक ही मोहल्ले में चोरी की दो वारदातों को अंजाम दिया गया. अपराधियों ने डीएम के पूर्व स्टेनो और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (MR) के आवास को निशाना बनाया. दोनों घरों में एक ही तरीके से चोरी की गई. हालांकि, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
गया में चोरी : गया में अपराधियों ने दुस्साहस दिखाया है. दोनों घटनाएं एक ही मोहल्ले में हुई. यह मामला विष्णुपद थाना क्षेत्र के पंतनगर मोहल्ले की है. जानकारी के अनुसार बीती रात्रि को अपराधियों ने डीएम के पूर्व स्टेनो कपिल सिंह और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करने वाले रंजीत कुमार सिन्हा के घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया.
ग्रिल उखाड़कर 20 लाख की संपत्ति ले उड़े : खिड़की का ग्रिल उठाकर अपराधी इन घरों में दाखिल हुए थे. पहले मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के घर के निशाना बनाया. इसके बाद डीएम के पूर्व स्टेनो कपिल सिन्हा के आवास को निशाना बनाया. दोनों स्थानों से तकरीबन 20 लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी हो जाने की खबर है. चोरी हुई संपत्ति में नकदी और जेवरात है. वहीं, घटना की जानकारी के बाद विष्णुपद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. एफएसएल की मदद से मामले की छानबीन की जा रही है.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना : सीसीटीवी में दिख रहा है, कि अपराधी चार-पांच की संख्या में हैं और उनके चेहरे पर नकाब है. इस संबंध में डीएम के पूर्व स्टेनो कपिल सिन्हा के पुत्र कुमार अवनीत ने बताया कि बीती रात्रि को वे अपने घर में अकेले थे. माता और पिता मुंबई को गए हैं. इस बीच अपराधियों ने खिड़की का ग्रिल उखाड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया कि माता-पिता इलाज कराने मुंबई गए हैं.
वहीं, रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि वह मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करते हैं. बीती रात्रि को घर में वे थे, लेकिन अपराधी खिड़की का ग्रिल उखाड़कर घर में घुस आए और चोरी की घटना को अंजाम दिया. 10 लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी हो गई है.
''पंतनगर मोहल्ले में दो घर में चोरी हुई है. चोरी की घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.''- धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष विष्णुपद.