बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. मुख्यमंत्री ने बीजेपी के चार सौ पार के नारे का सच करने का आह्वान करने के साथ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की नीतियों की तुलना औरंगजेब से की है. सीएम योगी ने कहा कि सपा और कांग्रेस में औरंगजेब की आत्मा घुस गई है. इसीलिए वह जनता पर टैक्स लगाने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुसलमान अपने बच्चों का नाम औरंगजेब नहीं रखता, लेकिन सपा और कांग्रेस उसकी नीतियों पर चलाना चाह रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बीजेपी प्रत्याशी साकेत मिश्र और गैसडी विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह सेलू के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम करते हुए जनता जनार्दन की सेवा कर रही है. सरकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी वर्गों को दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सत्ता के लिए छटपटा रही हैं. बीजेपी के अबकी बार चार सौ पार का नारा सुनकर सपा और कांग्रेस पार्टी को चक्कर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नया भारत है जो किसी को छेड़ता नहीं है और अगर कोई भारत को छेड़ता है तो उसे छोड़ता नहीं है. मुख्यमंत्री ने जनता का आह्वान किया और कहा कि देश की सुरक्षा, सम्मान और विकसित भारत बनाने के लिए प्रति व्यक्ति 5 घरों में जाए और कमल खिलाने के लिए काम करें. 25 मई को सबसे पहले मतदान करें, फिर कोई अन्य काम करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नए भारत में 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये तक इलाज फ्री दिया जा रहा है. इसी तरह 12 करोड़ घरों में शौचालय की सुविधा दी गई है. 4 करोड़ गरीबों को मकान की सुविधा दी गई है. जनसभा को बीजेपी प्रत्याशी साकेत मिश्र, गैसडी विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव के प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह शैलू, बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, पूर्व सांसद दद्दन मिश्र समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया.