ETV Bharat / state

सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान - gas cylinder blast sirmaur - GAS CYLINDER BLAST SIRMAUR

सिरमौर जिला के हरिपुरधार क्षेत्र की ग्राम पंचायत बडोल के जलाड़ी गांव में आग लगने से दो मंजिला मकान को बड़ा नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था. गनीमत ये रही की आग की इस घटना के दौरान घर में मौजूद लोग आग की चपेट में नहीं आए और समय रहते घर से बाहर निकल गए और किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

GAS CYLINDER BLAST SIRMAUR
मकान में लगी आग (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 12:20 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 1:22 PM IST

मकान में लगी आग को बुझाते ग्रामीण (ईटीवी भारत)

सिरमौर: जिला के हरिपुरधार क्षेत्र की ग्राम पंचायत बडोल के जलाड़ी गांव में आग लगने से दो मंजिला मकान को बड़ा नुकसान हुआ है. आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया और ग्रामीण तुरंत आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग पर काबू पाने से पहले ही मकान मालिक को लाखों का नुकसान हो चुका था. जानकारी के अनुसार यहां रसोई घर में रखे सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ ली. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसके बाद सिलेंडर फटने से मकान के चारों कमरे पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गए.

स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर ही आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया. लोगों ने घरों में स्टोर किए हुए पानी से आग बुझाने का प्रयास किया. मकान से धुआं निकलता देख लोग मौके पर पहुंच गए. हाथ पानी की बाल्टियां और पाईप से आग को काबू करने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था. गनीमत ये रही की आग की इस घटना के दौरान घर में मौजूद लोग आग की चपेट में नहीं आए और समय रहते घर से बाहर निकल गए. घटना में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

जायजा लेने के बाद होगा नुकसान का आकलन

इस घटना में जगदीश झामटा के मकान को काफी नुकसान हुआ है. दुर्गम क्षेत्र होने के कारण यहां फायर ब्रिगेड की भी सुविधा मौजूद नहीं है. ऐसे में लोगों को खुद ही आग पर काबू पाना पड़ा. वहीं, पटवारी के जायजा लेने के बाद ही नुकसान का सही अनुमान लगाया जा सकेगा, लेकिन शुरुआती नुकसान लाखों में बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सड़क से 70 मीटर नीचे गानवी खड्ड में गिरी बोलेरो कैंपर, एक व्यक्ति की मौके पर मौत, 2 घायल

मकान में लगी आग को बुझाते ग्रामीण (ईटीवी भारत)

सिरमौर: जिला के हरिपुरधार क्षेत्र की ग्राम पंचायत बडोल के जलाड़ी गांव में आग लगने से दो मंजिला मकान को बड़ा नुकसान हुआ है. आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया और ग्रामीण तुरंत आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग पर काबू पाने से पहले ही मकान मालिक को लाखों का नुकसान हो चुका था. जानकारी के अनुसार यहां रसोई घर में रखे सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ ली. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसके बाद सिलेंडर फटने से मकान के चारों कमरे पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गए.

स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर ही आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया. लोगों ने घरों में स्टोर किए हुए पानी से आग बुझाने का प्रयास किया. मकान से धुआं निकलता देख लोग मौके पर पहुंच गए. हाथ पानी की बाल्टियां और पाईप से आग को काबू करने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था. गनीमत ये रही की आग की इस घटना के दौरान घर में मौजूद लोग आग की चपेट में नहीं आए और समय रहते घर से बाहर निकल गए. घटना में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

जायजा लेने के बाद होगा नुकसान का आकलन

इस घटना में जगदीश झामटा के मकान को काफी नुकसान हुआ है. दुर्गम क्षेत्र होने के कारण यहां फायर ब्रिगेड की भी सुविधा मौजूद नहीं है. ऐसे में लोगों को खुद ही आग पर काबू पाना पड़ा. वहीं, पटवारी के जायजा लेने के बाद ही नुकसान का सही अनुमान लगाया जा सकेगा, लेकिन शुरुआती नुकसान लाखों में बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सड़क से 70 मीटर नीचे गानवी खड्ड में गिरी बोलेरो कैंपर, एक व्यक्ति की मौके पर मौत, 2 घायल

Last Updated : Jun 26, 2024, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.