सिरमौर: जिला के हरिपुरधार क्षेत्र की ग्राम पंचायत बडोल के जलाड़ी गांव में आग लगने से दो मंजिला मकान को बड़ा नुकसान हुआ है. आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया और ग्रामीण तुरंत आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग पर काबू पाने से पहले ही मकान मालिक को लाखों का नुकसान हो चुका था. जानकारी के अनुसार यहां रसोई घर में रखे सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ ली. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसके बाद सिलेंडर फटने से मकान के चारों कमरे पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गए.
स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर ही आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया. लोगों ने घरों में स्टोर किए हुए पानी से आग बुझाने का प्रयास किया. मकान से धुआं निकलता देख लोग मौके पर पहुंच गए. हाथ पानी की बाल्टियां और पाईप से आग को काबू करने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था. गनीमत ये रही की आग की इस घटना के दौरान घर में मौजूद लोग आग की चपेट में नहीं आए और समय रहते घर से बाहर निकल गए. घटना में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
जायजा लेने के बाद होगा नुकसान का आकलन
इस घटना में जगदीश झामटा के मकान को काफी नुकसान हुआ है. दुर्गम क्षेत्र होने के कारण यहां फायर ब्रिगेड की भी सुविधा मौजूद नहीं है. ऐसे में लोगों को खुद ही आग पर काबू पाना पड़ा. वहीं, पटवारी के जायजा लेने के बाद ही नुकसान का सही अनुमान लगाया जा सकेगा, लेकिन शुरुआती नुकसान लाखों में बताया जा रहा है.