चरखी दादरी: हरियाणा में बहुत से प्रगतिशील किसान पारंपरिक खेती छोड़कर बागवानी शुरू करने लगे हैं. साथ ही ऑर्गेनिक सब्जियों की खेती कर दोहरा मुनाफा कमा रहे हैं. दादरी में गांव घसोला के प्रगतिशील किसान ज्ञान सिंह बागवानी के साथ ऑर्गेनिक सब्जियों की खेती कर दोहरा मुनाफा कमा रहे हैं. दूसरे किसानों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बन रहे हैं. किसान ज्ञान सिंह ने अपने साढ़े तीन एकड़ में किन्नू व नींबू का बाग लगाकर सब्जियों की खेती करते हुए प्रति एकड़ पांच से सात लाख रुपये की कमाई की है. वहीं, अपने खेत से तैयार जैविक खाद से जहर मुक्त फसलें उगाकर दूसरे किसानों को भी ऐसी ही खेती करने का आह्वान कर रहे हैं.
ऑर्गेनिक सब्जी का उत्पादन: बता दें कि चरखी दादरी के गांव घोसला निवासी ज्ञान सिंह पिछले करीब 9 सालों से बागवानी के साथ-साथ ऑर्गेनिक सब्जियों की खेती कर रहे रहे हैं. किसान ने अपने साढ़े तीन एकड़ में नींबू और किन्नू का बाग लगाया है. बाग में लगे पेड़ों के बीच किसान ने टिंडा, गोभी, मिर्च व टमाटर की ऑर्गेनिक सब्जियों की खेती की है. इस समय किसान के खेत में गोभी व टिंडा की तैयार फसल मार्केट में भेजी जा रही है. किसान ने खेत में ही देसी खाद तैयार करके बिना रसायन की खेती पर ध्यान दिया है. लोगों को जहर मुक्त फल-सब्जियां मार्केट रेट पर ही उपलब्ध कराकर प्रति वर्ष लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं.
खेतों में लगाया बाग: किसान ज्ञान सिंह ने अपने खेत में लगाया बाग व सब्जियों के पौधे दिखाते हुए बताया कि दूसरे किसानों को भी परंपरागत खेती छोड़कर ऑर्गेनिक फल-सब्जियों की खेती करें. ताकि दोहरी कमाई हो सके. ऑर्गेनिक सब्जियां मिल सकें. उन्होंने बताया कि एक सीजन में दो फसलें पैदा कर उसको खासी कमाई हो रही है. उन्होंने मोटा अनाज उगाने वाले किसान भाईयों को भी सब्जियां उगाने की सलाह दी. ज्ञान सिंह का कहना है कि मोटे अनाज से भी ज्यादा मुनाफा सब्जियों की खेती में है.
ये भी पढ़ें: बरसाती प्याज की खेती से मालामाल हो रहे यहां के किसान, NCR में है जबरदस्त डिमांड, जानिए मुनाफे का मंत्र
ये भी पढ़ें: एक बागवां ऐसा भी! शौक के चक्कर में छोड़ी नौकरी, सुने अपनों के तानें, जब बनाया फूलों का संसार तो...
ये भी पढ़ें: बैलगाड़ी से ड्रोन तक पहुंचा खेती का सफर, किसानों को भा रही ये तकनीक, ड्रोन से दवाईयों का छिड़काव आसान