मसौढ़ी: बिहार में सरकार द्वारा लगतार स्वच्छता को लेकर अलग-अलग कार्य और अभियान चलाए जा रहे है. इसी क्रम में पटना के मसौढ़ी प्रखंड के रेवा पंचायत के जलालबिगहा गांव के पास सोमवार को कूड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का विधिवत तौर पर उद्घाटन किया है. इस दौरान पंचायत के मुखिया एवं सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने फीता काटकर इसकी शुरूआत की.
जन जागरूकता अभियान चलाया: वहीं, सभी को संबोधित करते हुए पंचायत की मुखिया रामकृपाल यादव ने कहा कि आज से विधवत तौर पर गिले एवं सूखे कचरा का उठाव होगा. साथ ही उसका संग्रहण किया जाएगा. इस बीच गांव के सभी ग्रामीणों के पास जाकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ताकि वह अपने गांव के आसपास कहीं भी गंदगी ना फैलने दें. इसको लेकर लोगों के बीच उन्हें शपथ दिलायी गयी है.
गंदगी ना फैलाने की अपील: इधर, पंचायत के सरपंच संतोष अनमोल ने कहा कि हम जितने स्वच्छ वातावरण में रहेंगे, बीमारियां उतनी कम होंगी. इसलिए हर समय अपने आसपास कभी गंदगी ना होने दें. गीले कचरे को हमेशा हरे डस्टबिन में और सूखा कचरे को हमेशा ब्लू डस्टबिन में डालें. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आप जल्द बीमार पड़ेंगे और खर्चे भी ज्यादा बढ़ेंगे. ऐसे में हमने इससे निजात पाने के लिए शहर के तर्ज पर अब गांव की गालियों को भी चकाचक रखने का संकल्प लिया है.
ये लोग रहे शामिल: उन्होंने बताया कि स्वछता को लेकर हर गांव में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. लेकिन इससे पहले हमे जिम्मेदारी लेनी होगी की हम खुद कचरा ना फैलाएं. बता दें कि उद्घाटन कार्यक्रम में मुखिया रामकृपाल यादव, उप मुखिया उर्मिला देवी, सरपंच संतोष अनमोल, पर्यवेक्षक पूजा कुमारी, वार्ड सदस्य रीता देवी, गुड्डू अंसारी, इंदिरा आवास सहायक पदाधिकारी सरोज कुमार, इंजीनियर अमित कुमार आदि शामिल रहे.
"शहर के तर्ज पर अब गांव की गालियां भी चकाचक दिखेंगी. आज से कूड़ा प्रोसेसिंग यूनिट की विधवत शुरुआत हो गई है. इस दौरान गांव के सभी लोग खासकर महिलाओं को संकल्प दिलाया जाएगा कि वह अपने आसपास गंदगी ना फैलाए और लगातार लोगों के बीच जाकर जन जागरूकता अभियान चलाएं." - रामकृपाल यादव, मुखिया, रेवां पंचायत, मसौढ़ी
इसे भी पढ़े- स्वच्छता में शेखपुरा सदर अस्पताल को मिला प्रथम पुरस्कार, राज्य स्तरीय टीम के मूल्यांकन के बाद लिया गया फैसला