मेरठ: चुनावों के दौरान ही रेवड़ियां बंटती हैं किसानों को भी उम्मीद है देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों के साथ किए वायदे पूरे करेंगे. यह बात मेरठ में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत ने कही.
किसानों के किए वायदों को पूरा करें पीएम मोदी-गौरव: दरअसल संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान महापंचायत बुलाई गई थी. इस महापंचायत में हिस्सा लेने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैट के बेटे गौरव टिकैत मुजफ्फरनगर से सैकड़ो समर्थकों के साथ दिल्ली रवाना हुए थे. उनका यह काफिला मेरठ के काशी प्लाजा के पास रूका था तभी मीडिया से बातचीत के दौरान गौरव टिकैत ने कहा कि, देश का किसान यह बता रहा है कि सभी संगठित हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश से किसान और उनके प्रतिनिधि रामलीला मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आयोजित होने जा रही महापंचायत में भाग ले रहे.
'देश के किसान संगठनों में कोई फूट नहीं': उन्होंने कहा कि, सबसे बड़ी बात यह है कि जो वायदे सरकार ने किसानों से किए थे वह वायदे पूरे हों. क्योंकि चुनाव के समय ही रेवड़ियां बंटती हैं, तो किसानों को भी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वायदे किसानों से किए थे मोदी उन्हें पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि बहुत सी ऐसी चीजें दिखाने की कोशिश की गई कि, देश में किसान संगठन अलग अलग हैं. सभी एक साथ हैं और किसी तरह की कोई फूट नहीं है.