कोरबा: रोज रोज के तानों से तंग आकर 19 साल के युवक ने गैरेज मैकेनिक की हत्या कर दी. हत्या के आरोप में पकड़ा गया युवक कबाड़ चुनने का काम करता है. दरअसल 15 दिन पहले सीएसईबी चौकी क्षेत्र के टीपी नगर में गैरेज मैकेनिक के सर पर किसी वस्तु से चोट पहुंचाने और बुरी तरह से घायल कर देने की शिकायत मिली थी. घायल मैकेनिक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान 29 नवंबर को मैकेनिक ने दम तोड़ दिया.
कबाड़ चुनने वाले ने की हत्या: पुलिस की जांच के दौरान ये पता चला कि आरोपी की अक्सर नोक झोंक गैरेज मैकेनिक से हुआ करती थी. रोज रोज के तानों से आरोपी युवक परेशान रहा करता था. वारदात वाले दिन कबाड़ चुनने वाले युवक ने शराब की बोतल और कमोड शीट से मृतक पर हमला कर दिया. हमले में गैरेज मैकेनिक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. पुलिस ने जांच के दौरान कबाड़ चुनने वाले 19 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर हत्या की पूरी वारदात का खुलासा किया.
हत्यारे की अक्सर मैकेनिक से किसी न किसी बात को लेकर झड़प हुआ करती थी. हत्यारे ने वारदात वाले दिन शराब की बोतल और कमोड शीट से उसपर जानलेवा हमला कर दिया. सिर में गंभीर चोट आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान मैकेनिक की मौत हो गई. :सिद्धार्थ तिवारी, एसपी
मृतक के छोटे भाई ने दर्ज कराई थी शिकायत: मृतक मैकेनिक खेमलाल बंजारे के छोटे भाई ने बताया कि उसका बड़ा भाई कई सालों से गांव छोड़कर कोरबा टीपी नगर में रहता था. टीपी नगर में ही वो रामू साहू के साथ मिलकर गैरेज का काम करता था. मृतक के भाई ने बताया कि 19 तारीख को उसे फोन पर सूचना मिली की उसके भाई पर किसी ने हत्या की नीयत से हमला कर दिया है. उसके भाई की हालत काफी गंभीर है. बाद में जख्मी मैकेनिक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
रायपुर में चल रहा था इलाज: मृतक मैकेनिक का इलाज रायपुर के डीकेएस अस्पताल में चल रहा था. घटना की जांच के लिए पुलिस ने डॉग स्कॉयड टीम की भी मदद ली. घटनास्थल से पुलिस को खेमलाल की चप्पल और गमछा बरामद हुआ. हत्या में इस्तेमाल किए गये वेस्टर्न टॉयलेट शीट भी बरामद कर ली गई है. पुलिस की पड़ताल में पता चला कि वारदात वाली जगह पर नीले रंग का जैकेट पहने एक युवक देखा गया था. युवक की पहचान विकास काठे के रुप में हुई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को बाल विहार स्कूल के सामने से गिरफ्तार कर लिया.
रोज रोज के नोक झोंक से आरोपी था परेशान: एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि आरोपी विकास दो हफ्ते से कबाड़ चुनने के बाद बुधवारी बाजार के ओवर ब्रिज पर सो जाया करता था. मृतक अक्सर उसपर कबाड़ चोरी का आरोप लगाकर गाली गलौच किया करता था. इसी बात से आरोपी परेशान था. पुलिस के मुताबिक दोनों में कई बार झगड़ा भी हो चुका था. वारदात से तीन चार दिन पहले भी खेमलाल बंजारे से उसकी मारपीट हुई थी.
18 तारीख की रात हुई हत्या: पुलिस के मुताबिक 18.11.2024 की रात करीब 11:30 बजे विकास पैदल राजू होटल खाना लेने जा रहा था. तरुण गैरेज मोड़ में नाली के पास खेमलाल बंजारे से फिर उसका झगड़ा हुआ. इसी दौरान विकास ने पास रखे देसी शराब की बोतल से खेमलाल के सिर पर वार कर दिया. घटनास्थल पर ही टूटा हुआ टॉयलेट शीट पड़ा था उसे उठाकर आरोपी ने मैकेनिक पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. हमले में बुरी तरह से मैकेनिक जख्मी हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है.