दुर्ग : जिले में बढ़ते नशे के कारोबार के खिलाफ दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला दुर्ग के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र का है. पुलिस ने एक मालवाहक गाड़ी को जब्त किया है. इस वाहन के अंगर सीक्रेट चैंबर बनाकर गांजे की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने मालवाहक से 112 किलो अवैध गांजा बरामद किया है. पुलिस फरार हुए अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है.
पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ अज्ञात तस्कर : दुर्ग जिले में पुलिस को लगातार अवैध गांजा तस्करी की शिकायत लंबे समय से मिल रही है. पुलिस एक स्पेशल टीम गठित कर संदिग्ध वाहनों पर नजर रख रही थी. इस बीच पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस को जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के रायपुर पासिंग के पास एक मालवाहक वाहन पर संदेह हुआ. पुलिस ने मालवाहक वाहन का पीछा किया तो मालवाहक चालक जेवरा चौकी अंतर्गत कचांदुर खार में गाड़ी छोड़कर भाग खड़ा हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने मालवाहक वाहन को जब्त कर लिया.
"मुखबिर की सूचना पर ओडिशा से लाए जा रहे गांजा की खेप को हमने जब्त किया है. गाड़ी में सीक्रेट चैंबर बनाकर गांजा तस्करी की जी रही थी. तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गया है, जिसे पकड़ने के लिए हमारी टीम लगी हुई है." - जितेंद्र शुक्ला, एसपी, दुर्ग
112 किलो गांजे की खेप बरामद : पुलिस ने मालवाहक वाहन की तलाशी ली तो सीट के नीचे बने चैंबर में 112 किलो गांजा मिला. इस अवैध गांजे की कीमत लाखों में आंकी गई है. पुलिस ने गांजे को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस आरोपी तस्कर को पकड़ने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वहीं मालवाहक वाहन के नंबर के आधार पर वाहन मालिक का भी पता लगाया जा रहा है. इस केस में पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.
छत्तीसगढ़ में लगातार अवैध गांजे की तस्करी की जा रही है. गांजे की यह खेप ओडिशा के मलकानगिरी और बलांगीर से वाहनों में भरकर छत्तीसगढ़ में लाई जाती है. उसके बाद यहां से दूसरे राज्यों में इसे भेजा जाता है. जहां गांजा बेचने वाले तस्करों को यह सप्लाई की जाती थी. इस तरह ओडिशा से छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करी का अवैध धंधा चल रहा है.