ETV Bharat / state

महान व्यक्तित्व की पुस्तकें पढ़ रहा है गैंगस्टर अमन, केंद्रीय कारा के सेल में है बंद, 24 घंटे सीसीटीवी से हो रही है निगरानी - Gangster Aman - GANGSTER AMAN

Giridih Central Jail. गिरिडीह केंद्रीय कारा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस अधिकारी लगातार जेल पर नजर रखे हुए हैं. यह सब अमन साहू के जेल में आने के बाद के हालात को देखते हुए किया गया है. वहीं जेल में बंद अमन को सेल के अंदर रखा गया है.

Gangster Aman reading books of great personalities in Giridih jail
Gangster Aman reading books of great personalities in Giridih jail (Gangster Aman reading books of great personalities in Giridih jail)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 9, 2024, 7:48 AM IST

Updated : Jul 9, 2024, 7:58 AM IST

गिरिडीहः कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू इन दिनों महापुरुष की पुस्तकों का अध्ययन कर रहा है. पिछले 19 दिनों से केंद्रीय कारा में बंद अमन वर्तमान में कारा के सेल में है. इसी सेल के अंदर उसे महापुरुष की पुस्तक मुहैया करायी गई है. सेल में अकेला पड़ा अमन हर मिनट पुस्तक के पन्नों को पलट रहा है. दूसरी तरफ जिस सेल में अमन बंद है उसकी निगरानी सीसीटीवी से की जा रही है. सेल के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया और उसकी हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ (ईटीवी भारत)

गिरिडीह कारा शिफ्ट होते ही मिली अधीक्षक को धमकी
यहां बता दें कि 20 जून को अमन साहू को पलामू केंद्रीय कारा से गिरिडीह केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया गया था. शिफ्टिंग के बाद ही अमन ने जेल के अंदर ही काराधीक्षक को सुविधा बढ़ाने के लिए कहा. अमन अपने साथ हॉट पोट रखना चाहता था जिसकी भी इजाजत नहीं दी गई. इसके बाद अमन के नजदीकी अपराधी मयंक ने काराधीक्षक हिमानी प्रिया को फोन किया और धमकी भरे लहजे में अमन की सुविधा को बढ़ाने को कहा. यहां के बाद अमन को सेल में शिफ्ट कर दिया गया.

जेल की चाय और ड्राईफ्रूट्स

जो जानकारी मिली है उसके अनुसार सेल में बंद होने के बाद अमन ने जेल का खाना ही छोड़ दिया था. यहां वह जेल की चाय ही पीता, इसके अलावा उसके पास जो ड्राईफ्रूट्स था वही खाता रहा. वहीं जेल में अमन से मिलने उसकी मां भी आयी थी और उसकी मां ने भी कुछ भोज्य पदार्थ दिया है उसका भी सेवन अमन कर रहा है.

सुरक्षा पर पैनी नजर

इधर अमन के केंद्रीय कारा में शिफ्ट होने के बाद से पनपे हालात को देखते हुए जेल की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ बिनोद रवानी, मुफ्फसिल इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, नगर इंस्पेक्टर शैलेश कुमार के साथ पचम्बा इंस्पेक्टर मंटू साहू भी कारा जा रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.

अमन को पुलिस लेगी रिमांड पर
इधर दो साल पहले केंद्रीय कारा के जेलर पर हुए हमला मामले में अमन साहू और लौकी दास को मुफस्सिल पुलिस रिमांड पर लेगी. इसकी पुष्टि मुफ्फसिल पुलिस ने की है. थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने कहा है कि उक्त कांड में अमन साहू और लौकी दास की भूमिका को लेकर रिमांड पर लिया जाना है. कोर्ट से रिमांड मिल चुकी हैं. यहां बता दें कि पिछली दफा जब अमन साहू गिरिडीह केंद्रीय कारा में शिफ्ट हुआ था तो सुविधा बढ़ाने की डिमांड की थी. ऐसा नहीं होने के बाद जेलर पर हमला हुआ था.
ये भी पढ़ेंः

गिरिडीह सेंट्रल जेल अधीक्षक हिमानी को खतरा, जान से मारने की मिल रही है धमकी, सुरक्षा को लेकर लिखा पत्र - Jail Superintendent Himani

कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई, कई ठिकानों पर छापेमारी - NIA raids

अमन साहू गैंग पर शिकंजा, सुनील मीणा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, पासपोर्ट ब्लॉक - Aman Sahu Gang

गिरिडीहः कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू इन दिनों महापुरुष की पुस्तकों का अध्ययन कर रहा है. पिछले 19 दिनों से केंद्रीय कारा में बंद अमन वर्तमान में कारा के सेल में है. इसी सेल के अंदर उसे महापुरुष की पुस्तक मुहैया करायी गई है. सेल में अकेला पड़ा अमन हर मिनट पुस्तक के पन्नों को पलट रहा है. दूसरी तरफ जिस सेल में अमन बंद है उसकी निगरानी सीसीटीवी से की जा रही है. सेल के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया और उसकी हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ (ईटीवी भारत)

गिरिडीह कारा शिफ्ट होते ही मिली अधीक्षक को धमकी
यहां बता दें कि 20 जून को अमन साहू को पलामू केंद्रीय कारा से गिरिडीह केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया गया था. शिफ्टिंग के बाद ही अमन ने जेल के अंदर ही काराधीक्षक को सुविधा बढ़ाने के लिए कहा. अमन अपने साथ हॉट पोट रखना चाहता था जिसकी भी इजाजत नहीं दी गई. इसके बाद अमन के नजदीकी अपराधी मयंक ने काराधीक्षक हिमानी प्रिया को फोन किया और धमकी भरे लहजे में अमन की सुविधा को बढ़ाने को कहा. यहां के बाद अमन को सेल में शिफ्ट कर दिया गया.

जेल की चाय और ड्राईफ्रूट्स

जो जानकारी मिली है उसके अनुसार सेल में बंद होने के बाद अमन ने जेल का खाना ही छोड़ दिया था. यहां वह जेल की चाय ही पीता, इसके अलावा उसके पास जो ड्राईफ्रूट्स था वही खाता रहा. वहीं जेल में अमन से मिलने उसकी मां भी आयी थी और उसकी मां ने भी कुछ भोज्य पदार्थ दिया है उसका भी सेवन अमन कर रहा है.

सुरक्षा पर पैनी नजर

इधर अमन के केंद्रीय कारा में शिफ्ट होने के बाद से पनपे हालात को देखते हुए जेल की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ बिनोद रवानी, मुफ्फसिल इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, नगर इंस्पेक्टर शैलेश कुमार के साथ पचम्बा इंस्पेक्टर मंटू साहू भी कारा जा रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.

अमन को पुलिस लेगी रिमांड पर
इधर दो साल पहले केंद्रीय कारा के जेलर पर हुए हमला मामले में अमन साहू और लौकी दास को मुफस्सिल पुलिस रिमांड पर लेगी. इसकी पुष्टि मुफ्फसिल पुलिस ने की है. थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने कहा है कि उक्त कांड में अमन साहू और लौकी दास की भूमिका को लेकर रिमांड पर लिया जाना है. कोर्ट से रिमांड मिल चुकी हैं. यहां बता दें कि पिछली दफा जब अमन साहू गिरिडीह केंद्रीय कारा में शिफ्ट हुआ था तो सुविधा बढ़ाने की डिमांड की थी. ऐसा नहीं होने के बाद जेलर पर हमला हुआ था.
ये भी पढ़ेंः

गिरिडीह सेंट्रल जेल अधीक्षक हिमानी को खतरा, जान से मारने की मिल रही है धमकी, सुरक्षा को लेकर लिखा पत्र - Jail Superintendent Himani

कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई, कई ठिकानों पर छापेमारी - NIA raids

अमन साहू गैंग पर शिकंजा, सुनील मीणा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, पासपोर्ट ब्लॉक - Aman Sahu Gang

Last Updated : Jul 9, 2024, 7:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.