गिरिडीहः कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू इन दिनों महापुरुष की पुस्तकों का अध्ययन कर रहा है. पिछले 19 दिनों से केंद्रीय कारा में बंद अमन वर्तमान में कारा के सेल में है. इसी सेल के अंदर उसे महापुरुष की पुस्तक मुहैया करायी गई है. सेल में अकेला पड़ा अमन हर मिनट पुस्तक के पन्नों को पलट रहा है. दूसरी तरफ जिस सेल में अमन बंद है उसकी निगरानी सीसीटीवी से की जा रही है. सेल के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया और उसकी हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.
गिरिडीह कारा शिफ्ट होते ही मिली अधीक्षक को धमकी
यहां बता दें कि 20 जून को अमन साहू को पलामू केंद्रीय कारा से गिरिडीह केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया गया था. शिफ्टिंग के बाद ही अमन ने जेल के अंदर ही काराधीक्षक को सुविधा बढ़ाने के लिए कहा. अमन अपने साथ हॉट पोट रखना चाहता था जिसकी भी इजाजत नहीं दी गई. इसके बाद अमन के नजदीकी अपराधी मयंक ने काराधीक्षक हिमानी प्रिया को फोन किया और धमकी भरे लहजे में अमन की सुविधा को बढ़ाने को कहा. यहां के बाद अमन को सेल में शिफ्ट कर दिया गया.
जेल की चाय और ड्राईफ्रूट्स
जो जानकारी मिली है उसके अनुसार सेल में बंद होने के बाद अमन ने जेल का खाना ही छोड़ दिया था. यहां वह जेल की चाय ही पीता, इसके अलावा उसके पास जो ड्राईफ्रूट्स था वही खाता रहा. वहीं जेल में अमन से मिलने उसकी मां भी आयी थी और उसकी मां ने भी कुछ भोज्य पदार्थ दिया है उसका भी सेवन अमन कर रहा है.
सुरक्षा पर पैनी नजर
इधर अमन के केंद्रीय कारा में शिफ्ट होने के बाद से पनपे हालात को देखते हुए जेल की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ बिनोद रवानी, मुफ्फसिल इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, नगर इंस्पेक्टर शैलेश कुमार के साथ पचम्बा इंस्पेक्टर मंटू साहू भी कारा जा रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.
अमन को पुलिस लेगी रिमांड पर
इधर दो साल पहले केंद्रीय कारा के जेलर पर हुए हमला मामले में अमन साहू और लौकी दास को मुफस्सिल पुलिस रिमांड पर लेगी. इसकी पुष्टि मुफ्फसिल पुलिस ने की है. थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने कहा है कि उक्त कांड में अमन साहू और लौकी दास की भूमिका को लेकर रिमांड पर लिया जाना है. कोर्ट से रिमांड मिल चुकी हैं. यहां बता दें कि पिछली दफा जब अमन साहू गिरिडीह केंद्रीय कारा में शिफ्ट हुआ था तो सुविधा बढ़ाने की डिमांड की थी. ऐसा नहीं होने के बाद जेलर पर हमला हुआ था.
ये भी पढ़ेंः
कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई, कई ठिकानों पर छापेमारी - NIA raids
अमन साहू गैंग पर शिकंजा, सुनील मीणा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, पासपोर्ट ब्लॉक - Aman Sahu Gang