ETV Bharat / state

जालसाज दंपति शेखर और तनुजा पांडे पर लगा गैंगस्टर, इन कारनामों में कुख्यात हैं बंटी और बबली - Nainital Gangster Act

Gangster on Shekhar and Tanuja in Nainital लोगों को तरह-तरह से धोखा देने के आरोपी दंपति शेखर पांडे और उसकी पत्नी तनुजा पांडे पर नैनीताल पुलिस ने गैंगस्ट लगा दिया है. ये दंपति मुख्य रूप से जमीन से जुड़ी धोखाधड़ी में कुख्यात हैं. फिलहाल जेल में बंद शेखर और तनुजा पर लगा गैंगस्टर एक्ट नैनीताल जिले में पहली बार जमीन की धोखाधड़ी के मामले में लगा है. अब इस दंपति की मुश्किलें काफी बढ़ने वाली हैं.

Gangster
हल्द्वानी समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 23, 2024, 9:38 AM IST

हल्द्वानी: जमीन की धोखाधड़ी के मामले में नैनीताल पुलिस ने पहली बार गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. जालसाज दंपति शेखर और तनुजा के गले में पुलिस का शिकंजा और कस गया है. जालसाज पति पत्नी को हल्द्वानी पुलिस ने पिछले वर्ष 26 मई को पंजाब के जीरकपुर से जरनैल एन्क्लेव 2 से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने अब दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में गैंगस्टर के तहत मामला दर्ज किया है.

जालसाज दंपति पर लगा गैंगस्टर एक्ट: जालसाज दंपति शेखर और तनुजा पर आरोप है कि वो पांच लोगों से करोड़ों की ठगी करके फरार हो गए थे. मुखानी थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि छड़ायल नयाबाद निवासी शेखर चंद्र पांडे और उसकी पत्नी तनुजा पांडे के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि शेखर चंद्र और तनुजा लंबे समय से लोगों को झांसा देकर ठगी कर रहे थे.

ऐसे ठगते हैं बंटी बबली: कभी संपत्ति की खरीद-फरोख्त तो कभी दुकान से लाखों का सामान खरीदकर भुगतान को बकाया छोड़कर फरार हो जाना इनका पेशा है. मुखानी थाने में दंपति के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं. चंद्रशेखर को पुलिस पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद गैंगस्टर एक्ट में पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है.

भूमि घोटालों की एसआईटी ने की थी जांच: जमीनों की आड़ में धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और पूर्व आईजी कुमाऊं डॉ निलेश आनंद भरणे ने त्वरित कार्रवाई की मुहिम चलाई थी. मंडलायुक्त ने अपने जनता दरबार में आने वाली शिकायतों पर त्वरित एक्शन लिया और बड़ी संख्या में लोगों के पैसे वापस दिलाए. जबकि पूर्व आईजी ने जमीन संबंधी धोखाधड़ी के मामलों को देखते हुए एक एसआईटी गठित कर दी थी. जिसके जरिये न सिर्फ लोगों के पैसे वापस मिले, बल्कि कई लोगों पर एफआईआर भी दर्ज हुई.

जमीन के नाम पर एक करोड़ से ज्यादा हड़पे: पिछले साल जालसाज दंपति पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था. इन दोनों ने 5 लोगों से एक करोड़ से अधिक की जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की थी. सभी मुकदमे मुखानी थाने में दर्ज किए गए थे. दंपति पर अब गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
नैनीताल जिले में पहली बार जमीन की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया है. ऐसे में अब इस दंपति की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ें:

  1. जमीन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी, पुलिस ने फ्रॉड करने वाले को किया गिरफ्तार
  2. देहरादून में कुख्यात भू माफिया ताजदीन समेत पांच बदमाश गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
  3. Dehradun Land Fraud Case: इंग्लैंड निवासी NRI महिला की जमीन के बनवाए फर्जी दस्तावेज, 3 अरेस्ट, कुल 16 गिरफ्तारियां
  4. 4.55 करोड़ रुपये की जमीन की जालसाजी में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव समेत 10 लोगों पर मुकदमा, एक गिरफ्तार
  5. FIR On Dumpy: यूपी के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी समेत 7 पर केस, वक्फ की संपत्ति खुर्द-बुर्द करने का आरोप

हल्द्वानी: जमीन की धोखाधड़ी के मामले में नैनीताल पुलिस ने पहली बार गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. जालसाज दंपति शेखर और तनुजा के गले में पुलिस का शिकंजा और कस गया है. जालसाज पति पत्नी को हल्द्वानी पुलिस ने पिछले वर्ष 26 मई को पंजाब के जीरकपुर से जरनैल एन्क्लेव 2 से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने अब दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में गैंगस्टर के तहत मामला दर्ज किया है.

जालसाज दंपति पर लगा गैंगस्टर एक्ट: जालसाज दंपति शेखर और तनुजा पर आरोप है कि वो पांच लोगों से करोड़ों की ठगी करके फरार हो गए थे. मुखानी थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि छड़ायल नयाबाद निवासी शेखर चंद्र पांडे और उसकी पत्नी तनुजा पांडे के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि शेखर चंद्र और तनुजा लंबे समय से लोगों को झांसा देकर ठगी कर रहे थे.

ऐसे ठगते हैं बंटी बबली: कभी संपत्ति की खरीद-फरोख्त तो कभी दुकान से लाखों का सामान खरीदकर भुगतान को बकाया छोड़कर फरार हो जाना इनका पेशा है. मुखानी थाने में दंपति के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं. चंद्रशेखर को पुलिस पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद गैंगस्टर एक्ट में पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है.

भूमि घोटालों की एसआईटी ने की थी जांच: जमीनों की आड़ में धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और पूर्व आईजी कुमाऊं डॉ निलेश आनंद भरणे ने त्वरित कार्रवाई की मुहिम चलाई थी. मंडलायुक्त ने अपने जनता दरबार में आने वाली शिकायतों पर त्वरित एक्शन लिया और बड़ी संख्या में लोगों के पैसे वापस दिलाए. जबकि पूर्व आईजी ने जमीन संबंधी धोखाधड़ी के मामलों को देखते हुए एक एसआईटी गठित कर दी थी. जिसके जरिये न सिर्फ लोगों के पैसे वापस मिले, बल्कि कई लोगों पर एफआईआर भी दर्ज हुई.

जमीन के नाम पर एक करोड़ से ज्यादा हड़पे: पिछले साल जालसाज दंपति पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था. इन दोनों ने 5 लोगों से एक करोड़ से अधिक की जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की थी. सभी मुकदमे मुखानी थाने में दर्ज किए गए थे. दंपति पर अब गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
नैनीताल जिले में पहली बार जमीन की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया है. ऐसे में अब इस दंपति की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ें:

  1. जमीन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी, पुलिस ने फ्रॉड करने वाले को किया गिरफ्तार
  2. देहरादून में कुख्यात भू माफिया ताजदीन समेत पांच बदमाश गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
  3. Dehradun Land Fraud Case: इंग्लैंड निवासी NRI महिला की जमीन के बनवाए फर्जी दस्तावेज, 3 अरेस्ट, कुल 16 गिरफ्तारियां
  4. 4.55 करोड़ रुपये की जमीन की जालसाजी में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव समेत 10 लोगों पर मुकदमा, एक गिरफ्तार
  5. FIR On Dumpy: यूपी के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी समेत 7 पर केस, वक्फ की संपत्ति खुर्द-बुर्द करने का आरोप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.