ETV Bharat / state

बाबा अमरीक गिरोह के सरगना सहित 7 आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, जल्द होगी संपत्ति जब्त - GANGSTER ACT ON AMRIK GANG

जमीन धोखाधड़ी में सक्रिय अंतर्राज्यीय बाबा अमरीक गिरोह के सरगना सहित 7 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगा है.

GANGSTER ACT ON AMRIK GANG
सरगना सहित 7 आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 5, 2024, 7:00 PM IST

देहरादून: थाना राजपुर पुलिस ने उत्तर भारत में जमीन धोखाधड़ी में सक्रिय अंतर्राज्यीय बाबा अमरीक गिरोह के सरगना सहित 7 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा आरोपियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को चिन्हित करते हुए जब्त करने की कार्रवाई होगी. गिरोह के सदस्यों ने कई राज्यों में अरबों रुपए की धोखाधड़ी की थी. गैंग के मुख्य सरगना संजीव कुमार सहित 7 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया है.

बता दें कि 21 मार्च 2024 को थाना राजपुर में केस दर्ज कराया गया था, जिसमें बताया गया था कि संजीव कुमार, संजय गुप्ता और अन्य ने पीड़ित गोविंद सिंह पुंडीर (निवासी ग्राम रिखोली) के साथ भूमि बेचने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की थी. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी लगातार फरार चल रहे थे. राजपुर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए 14 जुलाई को गिरोह के सदस्य अदनान को सहारनपुर और 19 जुलाई को अमजद अली को गिरफ्तार किया था. शरद गर्ग और साहिल को उत्तर प्रदेश और हरियाणा से गिरफ्तार किया गया था, जबकि रणवीर को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

साथ ही गिरोह के मुख्य सदस्य बाबा अमरीक को 20 सितंबर को हिमाचल प्रदेश और आरोपी संजय गुप्ता को 23 सितंबर को कचहरी परिसर देहरादून से गिरफ्तार किया गया था, जबकि गैंग के सरगना संजीव कुमार को 30 सितंबर को मोहंड के पास से गिरफ्तार किया गया था. सातों आरोपी वर्तमान समय में न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध हैं.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि केस की विवेचना के दौरान सभी आरोपियों का नियमित रूप से जमीनी धोखाधड़ी में शामिल होना पाया गया. इनके खिलाफ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में जमीन धोखाधड़ी से संबंधित कई केस दर्ज हैं और गैंग लीडर संजीव कुमार द्वारा एक संगठित गैंग बनाकर अलग-अलग राज्यों में धोखाधड़ी से संबंधित घटनाओं को अंजाम दिये जाने की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि बाबा अमरीक गिरोह के सरगना सहित सभी 7 आरोपियों के खिलाफ थाना राजपुर में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. गिरोह के सभी सदस्यों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों को भी पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है, जिसकी जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: थाना राजपुर पुलिस ने उत्तर भारत में जमीन धोखाधड़ी में सक्रिय अंतर्राज्यीय बाबा अमरीक गिरोह के सरगना सहित 7 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा आरोपियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को चिन्हित करते हुए जब्त करने की कार्रवाई होगी. गिरोह के सदस्यों ने कई राज्यों में अरबों रुपए की धोखाधड़ी की थी. गैंग के मुख्य सरगना संजीव कुमार सहित 7 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया है.

बता दें कि 21 मार्च 2024 को थाना राजपुर में केस दर्ज कराया गया था, जिसमें बताया गया था कि संजीव कुमार, संजय गुप्ता और अन्य ने पीड़ित गोविंद सिंह पुंडीर (निवासी ग्राम रिखोली) के साथ भूमि बेचने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की थी. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी लगातार फरार चल रहे थे. राजपुर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए 14 जुलाई को गिरोह के सदस्य अदनान को सहारनपुर और 19 जुलाई को अमजद अली को गिरफ्तार किया था. शरद गर्ग और साहिल को उत्तर प्रदेश और हरियाणा से गिरफ्तार किया गया था, जबकि रणवीर को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

साथ ही गिरोह के मुख्य सदस्य बाबा अमरीक को 20 सितंबर को हिमाचल प्रदेश और आरोपी संजय गुप्ता को 23 सितंबर को कचहरी परिसर देहरादून से गिरफ्तार किया गया था, जबकि गैंग के सरगना संजीव कुमार को 30 सितंबर को मोहंड के पास से गिरफ्तार किया गया था. सातों आरोपी वर्तमान समय में न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध हैं.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि केस की विवेचना के दौरान सभी आरोपियों का नियमित रूप से जमीनी धोखाधड़ी में शामिल होना पाया गया. इनके खिलाफ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में जमीन धोखाधड़ी से संबंधित कई केस दर्ज हैं और गैंग लीडर संजीव कुमार द्वारा एक संगठित गैंग बनाकर अलग-अलग राज्यों में धोखाधड़ी से संबंधित घटनाओं को अंजाम दिये जाने की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि बाबा अमरीक गिरोह के सरगना सहित सभी 7 आरोपियों के खिलाफ थाना राजपुर में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. गिरोह के सभी सदस्यों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों को भी पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है, जिसकी जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.