ETV Bharat / state

झालावाड़ में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, दो आरोप डिटेन - नाबालिग से गैंगरेप का मामला

झालावाड़ के गंगधार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के मामले में दो आरोपियों को डिटेन किया गया है. पीड़िता की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.

gangrape with minor in Jhalawar
नाबालिग छात्रा से गैंगरेप
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 26, 2024, 4:02 PM IST

झालावाड़. जिले के गंगधार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है. बीते एक माह में जिले में यह गैंगरेप की दूसरी बड़ी वारदात है. जिले में गैंगरेप जैसी घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है.

गंगधार थाना क्षेत्र में कक्षा 11 में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने दो लोगों को डिटेन कर लिया है. साथ ही पीड़िता की शिकायत के बाद पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है. गंगधार थाने में गैंगरेप के मामले में पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह नदी किनारे घूमने के लिए निकली थी. इसी दौरान 4 से 5 लोगों ने उसको घेर लिया. पीड़िता ने आरोपियों पर फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर गैंगरेप करने का मामला दर्ज करवाया गया है. पीड़िता ने शिकायत में परवेज, फरदीन, बंटी, विक्की सहित 5 लोगों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है.

पढ़ें: तीन आरोपियों पर पिछले तीन महीने से गैंगरेप करने का मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

मामले में जानकारी देते हुए एसपी ऋचा तोमर ने भी गंगधार थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर 2 लोगों को डिटेन कर लिया है. साथ ही पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने पूरे प्रकरण में अनुसंधान शुरू कर दिया है. बता दें कि झालावाड़ जिले में बीते एक माह में गैंगरेप की दूसरी बड़ी वारदात है. इससे पूर्व भी झालावाड़ के सदर थाना क्षेत्र में कचरे में से पन्नी बीनने निकली एक महिला के साथ दो नाबालिक युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस ने दोनों नाबालिगों को निरुद्ध कर कार्रवाई की थी.

झालावाड़. जिले के गंगधार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है. बीते एक माह में जिले में यह गैंगरेप की दूसरी बड़ी वारदात है. जिले में गैंगरेप जैसी घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है.

गंगधार थाना क्षेत्र में कक्षा 11 में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने दो लोगों को डिटेन कर लिया है. साथ ही पीड़िता की शिकायत के बाद पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है. गंगधार थाने में गैंगरेप के मामले में पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह नदी किनारे घूमने के लिए निकली थी. इसी दौरान 4 से 5 लोगों ने उसको घेर लिया. पीड़िता ने आरोपियों पर फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर गैंगरेप करने का मामला दर्ज करवाया गया है. पीड़िता ने शिकायत में परवेज, फरदीन, बंटी, विक्की सहित 5 लोगों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है.

पढ़ें: तीन आरोपियों पर पिछले तीन महीने से गैंगरेप करने का मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

मामले में जानकारी देते हुए एसपी ऋचा तोमर ने भी गंगधार थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर 2 लोगों को डिटेन कर लिया है. साथ ही पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने पूरे प्रकरण में अनुसंधान शुरू कर दिया है. बता दें कि झालावाड़ जिले में बीते एक माह में गैंगरेप की दूसरी बड़ी वारदात है. इससे पूर्व भी झालावाड़ के सदर थाना क्षेत्र में कचरे में से पन्नी बीनने निकली एक महिला के साथ दो नाबालिक युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस ने दोनों नाबालिगों को निरुद्ध कर कार्रवाई की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.