ETV Bharat / state

14 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दौसा में प्रस्तावित दौरा, कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा - राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 14 फरवरी को दौसा में दौरा प्रस्तावित है. इसको लेकर दौसा और गंगापुर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही अधीनस्थ कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए.

Draupadi Murmu Rajasthan Visit
Draupadi Murmu Rajasthan Visit
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 3, 2024, 7:10 PM IST

कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा.

दौसा. 14 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौसा जिले में प्रस्तावित दौरे को लेकर दौसा और गंगापुर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की शनिवार को मेहंदीपुर बालाजी थाने में बैठक आयोजित हुई. बैठक में दोनों जिलों के अधिकारियों ने राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर अधीनस्थ कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए. साथ ही बालाजी थाने के पास स्थित मीन भगवान मंदिर के पास बन रहे हेलीपेड का भी जायजा लिया. इसके बाद सभी प्रशासनिक अधिकारी बालाजी बाईपास होते हुए कस्बे का निरीक्षण करते हुए बालाजी मंदिर में पहुंचे, जहां बालाजी मंदिर ट्रस्ट की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया. इस दौरान ट्रस्ट पदाधिकारियों को भी प्रशासन ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बालाजी महाराज के दर्शन करेंगीं राष्ट्रपति : जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि राष्ट्रपति का 14 फरवरी को प्रस्तावित दौरा है. इसे लेकर बैठक की गई है. राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर गंगापुर और दौसा पुलिस की ओर से बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता बालाजी कस्बे में लगाया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 14 फरवरी को दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी धाम में पहुंचेंगीं. यहां दर्शन के बाद राष्ट्रपति मुर्मू का बालाजी महाराज की आरती में शामिल होंने का कार्यक्रम है. ऐसे में पिछले कई दिनों से दौसा और गंगापुर जिले के प्रशासनिक अधिकारी राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं.

पढ़ें. सीएम भजनलाल का पहला कोटा दौरा, 4 फरवरी को देखने आएंगे ERCP का पहला डैम

10 बीघा भूमि में बन रहा हेलीपैड : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति के दौरे को लेकर बालाजी थाने के पास स्थित मीन भगवान मंदिर के पास करीब 10 बीघा भूमि में प्रशासन की ओर से हेलीपैड तैयार करवाया जा रहा है. इस दौरान दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव, गंगापुर एसपी राजेश यादव, गंगापुर कलेक्टर गौरव सैनी, लालसोट एडीएम बिना महावर ने मौके पर पहुंचकर हेलीपैड स्थल का जायजा लिया.

कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा.

दौसा. 14 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौसा जिले में प्रस्तावित दौरे को लेकर दौसा और गंगापुर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की शनिवार को मेहंदीपुर बालाजी थाने में बैठक आयोजित हुई. बैठक में दोनों जिलों के अधिकारियों ने राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर अधीनस्थ कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए. साथ ही बालाजी थाने के पास स्थित मीन भगवान मंदिर के पास बन रहे हेलीपेड का भी जायजा लिया. इसके बाद सभी प्रशासनिक अधिकारी बालाजी बाईपास होते हुए कस्बे का निरीक्षण करते हुए बालाजी मंदिर में पहुंचे, जहां बालाजी मंदिर ट्रस्ट की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया. इस दौरान ट्रस्ट पदाधिकारियों को भी प्रशासन ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बालाजी महाराज के दर्शन करेंगीं राष्ट्रपति : जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि राष्ट्रपति का 14 फरवरी को प्रस्तावित दौरा है. इसे लेकर बैठक की गई है. राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर गंगापुर और दौसा पुलिस की ओर से बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता बालाजी कस्बे में लगाया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 14 फरवरी को दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी धाम में पहुंचेंगीं. यहां दर्शन के बाद राष्ट्रपति मुर्मू का बालाजी महाराज की आरती में शामिल होंने का कार्यक्रम है. ऐसे में पिछले कई दिनों से दौसा और गंगापुर जिले के प्रशासनिक अधिकारी राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं.

पढ़ें. सीएम भजनलाल का पहला कोटा दौरा, 4 फरवरी को देखने आएंगे ERCP का पहला डैम

10 बीघा भूमि में बन रहा हेलीपैड : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति के दौरे को लेकर बालाजी थाने के पास स्थित मीन भगवान मंदिर के पास करीब 10 बीघा भूमि में प्रशासन की ओर से हेलीपैड तैयार करवाया जा रहा है. इस दौरान दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव, गंगापुर एसपी राजेश यादव, गंगापुर कलेक्टर गौरव सैनी, लालसोट एडीएम बिना महावर ने मौके पर पहुंचकर हेलीपैड स्थल का जायजा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.