पटना: हिंदू धर्म में पवित्र गंगाजल को धार्मिक अनुष्ठान और पूजा के लिए महत्वपूर्ण और शुद्ध माना गया है. ऐसे में सावन के शुभ अवसर पर भगवान भोलेनाथ को गंगाजल से जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं पर विशेष कृपा की प्राप्ति होती है. ऐसे में सावन के पवित्र महीने को ध्यान रखते हुए बिहार के सभी डाक विभाग कार्यालय और सभी शिवालय पर गंगोत्री का जल डाक विभाग के तरफ से उपलब्ध कराया जा रहा है.
डाकघर में 30 रुपये में मिल रहा गंगोत्री जल: पटना जीपीओ डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर अनिल कुमार ने बताया कि डाक विभाग बिहार के सभी शिवालियों में गंगाजल पहुंच रहा है. जिससे भक्त गंगोत्री के गंगाजल भोलेनाथ पर चढ़ा रहे है. डाकघर में श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए 250 एमएल का खास गंगोत्री जल मुहैया कराया जा रहा है. जिसे कोई भी शिवालय और डाक विभाग के काउंटर पर आकर 30 रुपए का भुगतान कर गंगोत्री के गंगा जल प्राप्त कर सकता है.
"2016 से डाक विभाग भक्तों को गंगोत्री का गंगाजल उपलब्ध करा रहा है. पहले चार धाम का भी जल मंगाया जाता था, लेकिन इस बार गंगोत्री का गंगाजल उपलब्ध कराया गया है. लोगों को कम कीमत में गंगोत्री का गंगाजल मिल रहा है. लोग इस सावन महीना में भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर रहे हैं और लोग डाक विभाग का धन्यवाद भी दे रहे हैं." - अनिल कुमार, डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर
गंगाजल सप्लाई करने का नोडल ऑफिसर तैनात: उन्होंने बताया कि पटना जीपीओ पूरे बिहार में गंगोत्री के गंगाजल सप्लाई करने का नोडल ऑफिसर है. बिहार के जितने भी पोस्ट ऑफिस हैं या उनके डिवीजन में गंगोत्री की कितनी डिमांड है. जितनी उनकी मांग होती है पटना जीपीओ मुहैया कराती है. सावन को लेकर के पटना जीपीओ के तरफ से 25000 से ज्यादा गंगोत्री गंगाजल बोतल मंगा कर स्टॉक कर लिया गया था. पहली सोमवारी के दिन 8 से 10000 गंगोत्री गंगा जल की बोतल बिक चुकी है.
शिव मंदिर के बाहर डाक विभाग लगा रहा काउंटर: उन्होंने बताया कि जिस शिवालय में प्रतिदिन भक्तों की भीड़ पहुंचती है वहां पर काउंटर प्रतिदिन लगाया जा रहा है. कई शिव मंदिर में सोमवारी के दिन ज्यादा संख्या में लोग पहुंचते हैं वहां पर सिर्फ सोमवार को काउंटर लगाकर गंगोत्री का गंगाजल मुहैया कराया जाएगा. सोमवारी के दिन पोस्ट ऑफिस के कर्मी के द्वारा दो शिफ्ट में काउंटर लगाया जाता है.
ये भी पढ़ें
भागलपुर: Lockdown से डाकघर में गंगाजल की बिक्री पर असर, राजस्व का हो रहा नुकसान