ETV Bharat / state

पटना में गंगा डेंजर लेवल से 82 सेमी ऊपर, उफनती नदी में खेल रहे बच्चे, सुरक्षा पर उठ रहे गंभीर सवाल - flood in bihar

Gandhi Ghat Patna पटना के गांधी घाट पर गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल से ऊपर बह रहा है, जिससे खतरे की स्थिति बनी हुई है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, पिछले 12 घंटों में जलस्तर में कोई वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन इससे पहले लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. पढ़ें, विस्तार से.

गंगा का जलस्तर.
गंगा का जलस्तर. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 12, 2024, 9:31 PM IST

गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल से ऊपर. (ETV Bharat)

पटनाः राजधानी पटना के गांधी घाट पर गंगा का जलस्तर लगातार खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, गंगा सोमवार को डेंजर लेवल से 82 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है, जिससे खतरा और भी बढ़ गया है. हालांकि, राहत वाली बात यह है कि पिछले 12 घंटों से जलस्तर में कोई वृद्धि नहीं हुई है. शनिवार और रविवार को गंगा के पानी में वृद्धि देखी गयी थी. इस चिंताजनक स्थिति के बावजूद, बच्चे उफनती गंगा में खेलते हुए देखे जा रहे हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

गंगा में नहाते बच्चे.
गंगा में नहाते बच्चे. (ETV Bharat)

बारिश का अलर्ट जारीः पटना के गांधी घाट पर लगे केंद्रीय जल आयोग के मीटर के अनुसार शनिवार से गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही थी. शनिवार को गंगा का जलस्तर 49.26 सेंटीमीटर था जिसके बाद रविवार को 49. 40 सेंटी मीटर तक पहुंच गया. सोमवार को गंगा 49.50 CM पर गंगा का जलस्तर रुका हुआ है. कहा जा रहा है कि लगभग 12 घंटे से गंगा के जलस्तर में वृद्धि नहीं हुई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 7 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

गंगा का जलस्तर.
गंगा का जलस्तर. (ETV Bharat)

सड़क पर बह रहा पानीः पटना के भद्रघाट पर सड़क पर भी पानी आ चुका है. हालांकि, इस सड़क के माध्यम से लोग अभी भी आ जा रहे हैं. सड़क पर गंगा नदी का पानी बह रहा है. सड़क पर बह रहे पानी के बीच आवागमन से हादसे की आशंका बनी रहती है. प्रशासन ने सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किये हैं. लोग, जान हथेली पर लेकर सड़क मार्ग से गुजर रहे हैं. गंगा के जलस्तर बढ़ने के साथ-साथ कीड़े मकोड़े भी निकल रहे हैं. इसके साथ ही लोगों के बीमार होने की संख्या भी बढ़ रही है.

क्यों बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर: बता दें कि लगातार बारिश होने के बाद गंगा के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है. वहीं नेपाल से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. कई छोटी-बड़ी नदियां अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. अमूमन पहाड़ी और पथरी इलाकों में भारी बारिश होने के बाद हर छोटी बड़ी नदियां अपने खतरे से निशान से ऊपर होने के बाद गंगा में समाहित हो जाती हैं. इसी वजह से बिहार की नदियों का जलस्तर बढ़ने लगता है.

इसे भी पढ़ेंः 'प्लास्टिक की पन्नी थमा गया प्रशासन', मुंगेर में घुसा बाढ़ का पानी, गर्भवती चंदा बोली- 'हमारी मदद करो' - flood in Munger

इसे भी पढ़ेंः बिहार में झमाझम बारिश, अगले 7 दिन रहें सावधान, इन जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट - Bihar Weather Update

गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल से ऊपर. (ETV Bharat)

पटनाः राजधानी पटना के गांधी घाट पर गंगा का जलस्तर लगातार खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, गंगा सोमवार को डेंजर लेवल से 82 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है, जिससे खतरा और भी बढ़ गया है. हालांकि, राहत वाली बात यह है कि पिछले 12 घंटों से जलस्तर में कोई वृद्धि नहीं हुई है. शनिवार और रविवार को गंगा के पानी में वृद्धि देखी गयी थी. इस चिंताजनक स्थिति के बावजूद, बच्चे उफनती गंगा में खेलते हुए देखे जा रहे हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

गंगा में नहाते बच्चे.
गंगा में नहाते बच्चे. (ETV Bharat)

बारिश का अलर्ट जारीः पटना के गांधी घाट पर लगे केंद्रीय जल आयोग के मीटर के अनुसार शनिवार से गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही थी. शनिवार को गंगा का जलस्तर 49.26 सेंटीमीटर था जिसके बाद रविवार को 49. 40 सेंटी मीटर तक पहुंच गया. सोमवार को गंगा 49.50 CM पर गंगा का जलस्तर रुका हुआ है. कहा जा रहा है कि लगभग 12 घंटे से गंगा के जलस्तर में वृद्धि नहीं हुई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 7 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

गंगा का जलस्तर.
गंगा का जलस्तर. (ETV Bharat)

सड़क पर बह रहा पानीः पटना के भद्रघाट पर सड़क पर भी पानी आ चुका है. हालांकि, इस सड़क के माध्यम से लोग अभी भी आ जा रहे हैं. सड़क पर गंगा नदी का पानी बह रहा है. सड़क पर बह रहे पानी के बीच आवागमन से हादसे की आशंका बनी रहती है. प्रशासन ने सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किये हैं. लोग, जान हथेली पर लेकर सड़क मार्ग से गुजर रहे हैं. गंगा के जलस्तर बढ़ने के साथ-साथ कीड़े मकोड़े भी निकल रहे हैं. इसके साथ ही लोगों के बीमार होने की संख्या भी बढ़ रही है.

क्यों बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर: बता दें कि लगातार बारिश होने के बाद गंगा के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है. वहीं नेपाल से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. कई छोटी-बड़ी नदियां अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. अमूमन पहाड़ी और पथरी इलाकों में भारी बारिश होने के बाद हर छोटी बड़ी नदियां अपने खतरे से निशान से ऊपर होने के बाद गंगा में समाहित हो जाती हैं. इसी वजह से बिहार की नदियों का जलस्तर बढ़ने लगता है.

इसे भी पढ़ेंः 'प्लास्टिक की पन्नी थमा गया प्रशासन', मुंगेर में घुसा बाढ़ का पानी, गर्भवती चंदा बोली- 'हमारी मदद करो' - flood in Munger

इसे भी पढ़ेंः बिहार में झमाझम बारिश, अगले 7 दिन रहें सावधान, इन जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट - Bihar Weather Update

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.