कानपुर: होली के छठे दिन यानी अनुराधा नक्षत्र पर शनिवार को कानपुर की ऐतिहासिक गंगा मेला की शुरुआत हुई. हटिया के रज्जन बाबू पार्क में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा के चेहरे पर रंग लगाया. आयोजन में हर दल के नेता मौजूद थे. उल्लास व उमंग के बीच गंगा मेला पर एक मंच से मानो सभी ने यही कहा कि हमें अपने बीच की दूरियों को मिटाना है और दिलों को मिलाना है. इसके बाद जैसे ही पार्क से रंगों का ठेला निकला तो होरियारे आजादी के जश्न की तरह ही रंगों से सराबोर होकर खुद निकले और रास्ते में मिलने वाले सभी लोगों पर अबीर-गुलाल की बौछार करते रहे.
सपा विधायक और अन्नू अवस्थी जमकर नाचे: गंगा मेला पर जैसे ही रंगों का ठेला बिरहाना रोड की ओर चला, तो लोग तेज और चटक धूप में भी घरों की छतों पर खड़े रहे. होरियारों के बीच सपा विधायक अमिताभ बाजपेई व हास्य अभिनेता अन्नू अवस्थी जमकर नाचे. इसके साथ ही मेला में भैंसा ठेला, ऊंट और घोड़े भी शामिल रहे.
1942 से हो रहा मेले का आयोजन: मेला कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी ज्ञानेंद्र विश्नोई ने कहा, कि गंगा मेला का आयोजन सन 1942 से लगातार हो रहा है. साथ ही आगे भी होता रहेगा. यह एक ऐसी होली है, जो पूरे देश में केवल कानपुर के अंदर ही खेली जाती है. इस मेला में किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस आयुक्त अखिल कुमार भी डीसीपी पूर्वी श्रवण सिंह सहित कई आला अफसरों के साथ मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: कानपुर में बीजेपी पार्षद की बेरहमी से पिटाई, CCTV Video - BJP Councilor Beaten