ETV Bharat / state

दौसा में बेटियों से हैवानियत, सामने आया गैंगरेप और दुष्कर्म के दो रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला - Crime Against Daughters - CRIME AGAINST DAUGHTERS

Crime Against Daughters, दौसा के लिए रविवार का दिन कलंकित करने वाला रहा. यहां दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बेटियों के साथ हैवानियत के मामले सामने आए. पहला मामला बैजूपाड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां एक नाबालिग से तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, दूसरा मामला झांपदा थाना इलाके का है. यहां एक 19 वर्षीय युवती से एक आरोपी ने दुष्कर्म किया.

Minor Gang Raped in Dausa
दौसा में बेटियों से हैवानियत (ETV BHARAT DAUSA)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 26, 2024, 3:22 PM IST

दौसा. जिले में रविवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गैंगरेप और दुष्कर्म का मामला सामने आया. ऐसे में पीड़िताओं की प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पहला मामला जिले के बैजूपाड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां एक 17 वर्षीय नाबालिग से तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, दूसरा मामला झांपदा थाना इलाके का है. यहां एक 19 वर्षीय युवती से एक आरोपी ने दुष्कर्म किया. इधर, बैजूपाड़ा थाने में दर्ज हुए मामले में पीड़िता की ओर से बताया गया कि आरोपी उसे बांदीकुई ले गए, जहां उन लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम गिया.

बैजूपाड़ा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी उसे पहले अपने साथ बांदीकुई ले गए और वहां उन लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर किया. थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात में शामिल एक आरोपी पीड़िता के गांव का है. इसके अलावा दो अन्य आरोपी दूसरे गांव के बताए गए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच बांदीकुई डिप्टी एसपी को सौंपी गई है.

इसे भी पढ़ें - चूरू में अपहरण कर नाबालिग से हैवानियत, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज - Minor Rape Case
पहले किया अपहरण फिर जबरन शादी और उसके बाद दुष्कर्म : वहीं, झांपदा थाने में एक 19 वर्षीय युवती ने एक नामजद आरोपी सहित 5 लोगों के खिलाफ अपहरण और जबरन शादी कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि कुछ दिन पूर्व आरोपी और उसके परिवारजनों द्वारा उसका अपहरण किया गया था. उसके बाद आरोपी उसे ट्रेन से जयपुर ले गया, जहां जबरन डरा धमकाकर आर्य समाज में उससे शादी की.

इसे भी पढ़ें - अलवर में अपहरण के बाद विवाहिता के साथ गैंगरेप, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लिए दो लाख - Gang Rape Of Married Woman

जान से मारने की धमकी देकर किया दुष्कर्म : पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे धमकी दी थी कि अगर को शादी के लिए तैयार नहीं हुई तो वो उसके परिवार के लोगों की हत्या करा देगा. साथ ही नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ ही दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं जबरन शादी कर आरोपी ने शादी की तस्वीरों को 23 व 24 मई को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. झांपदा थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दौसा. जिले में रविवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गैंगरेप और दुष्कर्म का मामला सामने आया. ऐसे में पीड़िताओं की प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पहला मामला जिले के बैजूपाड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां एक 17 वर्षीय नाबालिग से तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, दूसरा मामला झांपदा थाना इलाके का है. यहां एक 19 वर्षीय युवती से एक आरोपी ने दुष्कर्म किया. इधर, बैजूपाड़ा थाने में दर्ज हुए मामले में पीड़िता की ओर से बताया गया कि आरोपी उसे बांदीकुई ले गए, जहां उन लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम गिया.

बैजूपाड़ा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी उसे पहले अपने साथ बांदीकुई ले गए और वहां उन लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर किया. थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात में शामिल एक आरोपी पीड़िता के गांव का है. इसके अलावा दो अन्य आरोपी दूसरे गांव के बताए गए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच बांदीकुई डिप्टी एसपी को सौंपी गई है.

इसे भी पढ़ें - चूरू में अपहरण कर नाबालिग से हैवानियत, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज - Minor Rape Case
पहले किया अपहरण फिर जबरन शादी और उसके बाद दुष्कर्म : वहीं, झांपदा थाने में एक 19 वर्षीय युवती ने एक नामजद आरोपी सहित 5 लोगों के खिलाफ अपहरण और जबरन शादी कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि कुछ दिन पूर्व आरोपी और उसके परिवारजनों द्वारा उसका अपहरण किया गया था. उसके बाद आरोपी उसे ट्रेन से जयपुर ले गया, जहां जबरन डरा धमकाकर आर्य समाज में उससे शादी की.

इसे भी पढ़ें - अलवर में अपहरण के बाद विवाहिता के साथ गैंगरेप, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लिए दो लाख - Gang Rape Of Married Woman

जान से मारने की धमकी देकर किया दुष्कर्म : पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे धमकी दी थी कि अगर को शादी के लिए तैयार नहीं हुई तो वो उसके परिवार के लोगों की हत्या करा देगा. साथ ही नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ ही दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं जबरन शादी कर आरोपी ने शादी की तस्वीरों को 23 व 24 मई को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. झांपदा थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.