ETV Bharat / state

जोधपुर के एमजीएच अस्पताल में गैंगरेप का मामला, पुलिस आरोपियों को लेकर पहुंची, किया क्राइम सीन रिक्रिएट - Gang rape in Jodhpur - GANG RAPE IN JODHPUR

जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में नाबालिग से गैंगरेप के मामले में पुलिस बुधवार को आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर गई और मौका मुआयना करवाया. इसके बाद एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने भी अस्पताल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Gang rape in Jodhpur
जोधपुर के एमजीएच अस्पताल में गैंगरेप (Photo ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2024, 3:36 PM IST

जोधपुर: महात्मा गांधी अस्पताल में 25 अगस्त की रात को एक नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को पुलिस बुधवार को अस्पताल लेकर पहुंची और मौका मुआयना करवाते हुए क्राइम सीन रिक्रिएट करवाया गया. पुलिस आरोपियों को अस्पताल की कैंटीन से लेकर घटना स्थल तक लेकर गई और उनसे घटना की तस्दीक करवाई गई. इसकी पूरी वीडियोग्राफी भी करवाई गई.दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया.

पुलिस ने मंगलवार शाम को पीड़िता के 164 के बयान लिए गए. इसके बाद आरोपी 19 वर्षीय अभिषेक और 20 वर्षीय प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपी जोधपुर के रहने वाले हैं और एमजीएच में ठेकाकर्मी थे. डीसीपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि जल्द इस मामले में अनुसंधान पूरा कर चालान पेश किया जाएगा.

पढ़ें: जोधपुर फिर शर्मसार, एमजीएच अस्पताल में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने किया दौरा: डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीएस जोधा ने भी अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने घटना स्थल भी देखा. डॉ जोधा ने बताया कि हमने सभी प्वाइंट चिहिृत किए हैं. जहां आवश्यकता होगी, वहां गार्ड लगाए जाएंगे.लाइट की व्यवस्था भी सुधारी जाएगी. डॉ जोधा ने बताया कि हम जल्द ही अस्पताल में प्रवेश करने वालों के लिए पहचान पत्र की अनिवार्यता लागू करेंगे. इसके अलावा अस्पतालों में ठेका फर्मों के माध्यम से काम करवाने वाले सभी कार्मिकों का पुलिस वेरिफिकेशन भी अनिवार्य करेंगे.

जोधपुर: महात्मा गांधी अस्पताल में 25 अगस्त की रात को एक नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को पुलिस बुधवार को अस्पताल लेकर पहुंची और मौका मुआयना करवाते हुए क्राइम सीन रिक्रिएट करवाया गया. पुलिस आरोपियों को अस्पताल की कैंटीन से लेकर घटना स्थल तक लेकर गई और उनसे घटना की तस्दीक करवाई गई. इसकी पूरी वीडियोग्राफी भी करवाई गई.दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया.

पुलिस ने मंगलवार शाम को पीड़िता के 164 के बयान लिए गए. इसके बाद आरोपी 19 वर्षीय अभिषेक और 20 वर्षीय प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपी जोधपुर के रहने वाले हैं और एमजीएच में ठेकाकर्मी थे. डीसीपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि जल्द इस मामले में अनुसंधान पूरा कर चालान पेश किया जाएगा.

पढ़ें: जोधपुर फिर शर्मसार, एमजीएच अस्पताल में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने किया दौरा: डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीएस जोधा ने भी अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने घटना स्थल भी देखा. डॉ जोधा ने बताया कि हमने सभी प्वाइंट चिहिृत किए हैं. जहां आवश्यकता होगी, वहां गार्ड लगाए जाएंगे.लाइट की व्यवस्था भी सुधारी जाएगी. डॉ जोधा ने बताया कि हम जल्द ही अस्पताल में प्रवेश करने वालों के लिए पहचान पत्र की अनिवार्यता लागू करेंगे. इसके अलावा अस्पतालों में ठेका फर्मों के माध्यम से काम करवाने वाले सभी कार्मिकों का पुलिस वेरिफिकेशन भी अनिवार्य करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.