जोधपुर: सरदारपुरा थाना पुलिस ने USDT क्रिप्टो करेंसी बेचने के नाम पर नगदी लेनदेन कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी किराए के खातों में लेनदेन करते थे. इनका माध्यम चाइनीज एप है. पुलिस ने सभी आरोपियों को शहर के एक बड़े होटल से पकड़ा है. हालांकि गैंग के सरगना की तलाश जारी है.
आरोपी USDT के नाम पर दूसरे लोगों को किराए के खाता नंबर देते थे, उसमें पैसे मंगवाते और उन पैसों को एटीएम कार्ड के माध्यम से निकाल कर होटल में ऐश मौज करते थे. पुलिस ने ये पूरी कार्रवाई बुधवार रात 10 बजे एक होटल में की सरदारपुरा थाने के एसआई विश्राम मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि होटल में कुछ संदिग्ध लोग ठहरे हुए हैं. एसीपी छवि शर्मा के निर्देशन में होटल में ये कार्रवाई की गई. कार्रवाई गुरुवार सुबह तक चली. आरोपियों से 13 एटीएम कार्ड, बैंक की पासबुक, आधार कार्ड भी मिले हैं. इसके अलावा 1 लाख 10 हजार रुपए नगद भी आरोपियों से बरामद किए गए.
सभी गिरफ्तार आरोपी प्रवीन खत्री और प्रथम सोनी के लिए काम करते थे. इसके बदले में उन्हें प्रति 1 लाख पर 1 हजार रुपए का कमीशन दिया जाता था. आरोपी रोजाना करीब पांच से सात लाख का ट्रांजेक्शन करते थे. गिरफ्तार किए गए 4 आरोपी बिलाड़ा और 2 जोधपुर के रहने वाले हैं. इसमें रुद्राक्ष (18) पुत्र महेंद्र बामनिया, आर्यन (19) पुत्र डावर राम जांगिड़, मनीष (19) पुत्र गोरधन राम माली, देव बोहरा (18) पुत्र विकास बोहरा जैन, देव गोयल (21) पुत्र पदमचंद मेघवाल और मोहम्मद आदिल (20) पुत्र मोहम्मद हारुन को गिरफ्तार किया. पुलिस कार्रवाई में एसआई विश्राम मीणा, हैड कांस्टेबल बजरंग मीणा, कांस्टेबल कैलाश, मोतीलाल की विशेष भूमिका रही. वहीं मदनलाल, संतराम, केशाराम, रामप्रकाश भी शामिल रहे.