मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: पूरे छत्तीसगढ़ में गणेशोत्सव की वजह से रौनक है. चौक चौराहों पर भव्य गणेश पंडाल बने हैं. इन पंडालों में भगवान गणेश की आकर्षक प्रतिमाएं हैं. पंडाल अलग अलग थीम पर डिजाइन किए गए हैं. खास बात यह है कि ये पंडाल खास संदेश भी दे रहे हैं.
श्रीराम मंदिर प्रांगण में बना अनोखा पंडाल: श्रीराम मंदिर प्रांगण में जय भोले सेवा समिति ने एक विशेष गणेश पंडाल तैयार किया है. यह गणेश पंडाल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहा है. भगवान गणेश की मूर्ति को पेड़ के आकार में प्रस्तुत किया गया है. समिति के सदस्यों का कहना है कि हर साल गणेश उत्सव के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास करते हैं. इस बार का संदेश है, 'पर्यावरण बचाएं, पेड़ लगाएं'.
आकर्षक गणेश पंडाल दे रहे संदेश: समिति के अध्यक्ष आकाश दुआ ने बताया, "हर साल हमारी कोशिश रहती है कि गणेश उत्सव के माध्यम से लोगों को एक सामाजिक संदेश दें. इस बार हम जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संकट को ध्यान में रखते हुए यह पंडाल लेकर आए हैं, ताकि लोग पेड़ लगाने और पर्यावरण बचाने के महत्व को समझें."
वृक्षारोपण का संदेश, प्रकृति को बचाने की पहल: समिति के अध्यक्ष ने बताया कि पेड़ों की लगातार कटाई से प्रकृति का संतुलन बिगड़ता जा रहा है. पंडाल के माध्यम से हमने संदेश दिया है कि अगर हम समय रहते पेड़ नहीं लगाएंगे और पर्यावरण की रक्षा नहीं करेंगे, तो भविष्य में हालात और भी गंभीर हो सकते हैं. गणेश पंडालों के इस प्रयास से शहर के लोग न सिर्फ धार्मिक भावना से जुड़ रहे हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के महत्व को भी समझ रहे हैं.