मोतिहारीः नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण भारतीय परीक्षेत्र से होकर बहने वाली नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. नदियों से पानी छोड़े जाने से पूर्वी चंपारण जिला के नहरों के जर्जर तटबंध पानी का दबाब नहीं झेल पा रहा है. हरसिद्धि प्रखंड के मुरारपुर गुलरिया टोला में गंडक नहर का तटबंध लगभग 25-30 फीट में टूट गया. तटबंध टूटने से आस पास के कई गांव जलमग्न हो गए. सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई.
"नहर का बांध आज सुबह टूट गया. जिस कारण कई घर गिर गए और दो बच्चे भी डूब गए थे, जिन्हें बचा लिया गया. हमलोग जब नहर पर आए, तब बांध टूटने की जानकारी मिली."- अजय कुमार, ग्रामीण
सुबह टूटा तटबंधः तटबंध टूटने से गावों में फैले पानी में दो बच्चे डूब गए थे, जिन्हें ग्रामीणों ने बचा लिया. बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में चल रहा है. स्थानीय ग्रामीण अपने स्तर से टूटे हुए तटबंध से हो रहे पानी के प्रवाह को रोकने का प्रयास शुरु कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह लगभग चार बजे नहर का दायां तटबंध पानी के दबाव से टूट गया. तेजी से पानी का बहाव गांवों की ओर बढ़ने लगा.
"बांध टूटने के बाद स्थानीय मुखिया के सहयोग से हमलोग अपने स्तर से बांध का मरम्मत कर रहे हैं. अधिकारियों को जानकारी दिए जाने के बाद भी काफी विलंब से विभागीय टीम पहुंची."- मुनचुन कुमार, ग्रामीण
तटबंध मरम्मत में जुटे ग्रामीणः पानी के तेज बहाव के कारण मुरारपुर मुख्य लिंक पथ कई फीट में ध्वस्त हो गया. गांव के लोग अचानक पानी आने से घबरा गए. जब नहर की तरफ ग्रामीण आए, तो लोगों को नहर के तटबंध के टूटने की जानकारी मिली. ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों का इसकी जानकारी दी, लेकिन अधिकारियों के आने में हो रहे विलंब को देख ग्रामीणों ने अपने स्तर से टूटे हुए तटबंध की मरम्मत शुरु कर दी.
इसे भी पढ़ेंः
- हर साल की बाढ़ से बिहार में करोड़ों का नुकसान, स्थायी समाधान अब भी दूर - Flood in Bihar
- बिहार में मानसून की सक्रियता के बाद गंगा समेत सभी नदियों का जलस्तर बढ़ा, अभी खतरे के निशान से नीचे वाटर लेवल - Bihar Rivers Water Level
- अब होगा बाढ़ का स्थायी समाधान! केंद्रीय वित्त मंत्री से मिले संजय झा, कहा- 'आपदा को अवसर में बदलेगी डबल इंजन की सरकार' - Bihar Flood