ETV Bharat / state

बंद कमरे में चल रहे धर्म परिवर्तन के खेल का खुलासा, पुलिस ने छापा मारकर 5 को किया गिरफ्तार - conversion exposed in Jaunpur - CONVERSION EXPOSED IN JAUNPUR

धर्म परिवर्तन करने की सूचना पर जौनपुर पुलिस ने एक मकान में छापेमारी की. जहां से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बंद कमरे में हो रहा था धर्म परिवर्तन का खेल.

Etv Bharat
पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लाई थाने (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 5:44 PM IST

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के खिलाफ योगी सरकार ने कड़े कानून बनाये गए हैं, इसके बाद भी आए दिन कहीं न कहीं से धर्म परिवर्तन की खबरें आती रहती हैं. ताजा मामला जौनपुर जिले में का है, जहां के चंदवक, बदलापुर के बाद अब सुजानगंज थाना इलाके के पट्टी जमालपुर बेलवार में धर्म परिवर्तन का खेल धड़ल्ले से चलाया जा रहा है. धर्मांतरण की सूचना जैसे ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को मिली उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी सुजानगंज पुलिस को दी. साथ ही वीएचपी कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचकर धर्मांतरण को रोक दिया. घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और धर्मांतरण करा रहे पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मौके से पुलिस ने बड़ी संख्या में बाइबिल को भी बरामद किया है.

सुजानगंज पुलिस ने जब राजेंद्र गौतम के मकान में छापा मारा तो वहां एक बंद कमरे में दर्जन से ज्यादा महिलाओं को बाइबिल और दूसरी धार्मिक सामग्री के साथ पुलिस ने पकड़ा. जिसमें पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. गोकुल कुमार, रामधनी, प्रिंस कुमार, शिवकुमार गौतम, अद्या. ये पांचों आस पास के लोगों को इकट्ठा कर उनको बहला फुसला कर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे.

छापेमारी के दौरान जांच करती पुलिस (Video Credit; ETV Bharat)

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, पुलिस की सूचना मिली थी कि बेलवर गांव में धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा था. पुलिस छापेमारी के दौरान भारी संख्या में महिलाएं मिली. मौके से पांच लोगों से मौके से गिरफ्तार किया गया, महिलाओं के पास से कई बाइबिल भी बरामद किया गया है, जिसे कब्जे में लिया गया है. महिलाओं को गुमराह किया जा रहा था साथ ही उन्हें प्रलोभन भी दिया जा रहा था. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही कि इनके तार कहां-कहां जुड़े हैं और इनके साथ कितने लोग और जुड़े हैं.

यह भी पढ़ें: अवैध धर्मांतरण के दोषी मौलाना उमर गौतम ने अलीगढ़ में भी फैलाया था अपना नेटवर्क, खुफिया एजेंसियों के रडार पर आज भी शहर के कई लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.