ETV Bharat / state

धमतरी के महाराणा प्रताप भवन में 52 पत्ती का खेल, 46 जुआरी गिरफ्तार

धमतरी पुलिस ने जुआ पर बड़ा एक्शन लिया है. भवन में जुआ खेलते 46 लोगों को पकड़ा है. Dhamtari Crime News

Gambler arrests in Dhamtari
धमतरी में जुआरी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 30, 2024, 9:43 AM IST

Updated : Jan 30, 2024, 2:00 PM IST

धमतरी में जुआरी गिरफ्तार

धमतरी: छत्तीसगढ़ की धमतरी पुलिस ने जुआ पर बड़ी कार्रवाई की है. जुआ खेलते 46 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. लाखों रुपये भी पुलिस ने जब्त किए हैं. शहर के महाराणा प्रताप भवन में हार जीत का दांव चल रहा था तभी पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई की.

महाराणा प्रताप भवन में 52 पत्ती का खेल: धमतरी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि पीजी कॉलेज रोड स्थित महाराणा प्रताप भवन में 52 पत्ती का खेल खेला जा रहा है. एसपी के निर्देशन में डीएसपी नेहा पवार ने धमतरी थाने की टीम बनाकर रेड मारी. जहां भवन में पांच अलग -अलग फड़ में ताश पत्ती का खेल चल रहा था. पुलिस ने 46 आरोपियों को पकड़ा और थाने लेकर पहुंची. आरोपियों से 2 लाख कैश और 52 पत्ती ताश जब्त किया गया है. पुलिस के एक्शन के बाद जुआड़ियों में हड़कंप मच गया है.

कोतवाली में महाराणा प्रताप गार्डन में जुआ खेलने की सूचना मिली. 5 फड़ में 46 जुआरी जुआ खेल रहे थे. उनसे कैश 2 लाख 1 हजार 270 रुपये और 52 पत्ती ताश को जब्त किया गया है.छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है - नेहा पवार, डीएसपी

धमतरी और पड़ोसी जिलों के लोग खेल रहे थे जुआ: पकड़े गए आरोपियों में दीना नाथ यादव, अतुल यादव, आकाश गवली, प्रमोद यादव, विरास यादव, राहुल डोंगरे, पवन गुप्ता, संस्कार गवाली, केशव यादव, गोपाल साहू , ईकबाल खान , हसन खान, नारायण राव, विवेक राव, राजव यादव, नीतिन कुमार, सुरेश कुमार, वेद कोटारी, अनिकेत रूपानी, सूरज पवार, गुलशन नेताम, भावेश गंगवानी, पंकज राज , अभिषेक, पीयूष कुमार, अनिल डोडवानी, मनीष यादव, सुमित माखीजा, चित्रसेन साहू, रूचिर पंजवानी, ललित वधवानी, सन्नी वाधवानी, राहूल राय गोडवानी, शेख जावेद, सौरभ लिखी, विशाल मुंजवानी, मनप्रीत सिंह, सूरज ठावड़े, सुनील साहू, रूपेश ठाकुर, स्वप्निल मिश्रा, डिकेन्द्र मेश्राम, सिद्धार्थ गौली, वासु साहू, भूपेश ढीमर शामिल थे. बताया जा रहा है कि भवन में एक पार्टी चल रही थी. जिसमें शामिल होने बाहर से भी लोग आए थे. पकड़े गए आरोपियों में ज्यादातर धमतरी के रहने वाले है.

जांजगीर चांपा में थाना इंचार्ज निलंबित, पुलिस के संरक्षण में चल रहा था जुआ
Arrest Of Gamblers 52 पत्ती की दीवानगी पड़ी महंगी, जंगल झाड़ी से निकालकर पुलिस ने पहुंचाया हवालात
Bilaspur Crime news: चुनावी सीजन में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 11 जुआरी गिरफ्तार, एक लाख से ज्यादा रुपये जब्त


धमतरी में जुआरी गिरफ्तार

धमतरी: छत्तीसगढ़ की धमतरी पुलिस ने जुआ पर बड़ी कार्रवाई की है. जुआ खेलते 46 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. लाखों रुपये भी पुलिस ने जब्त किए हैं. शहर के महाराणा प्रताप भवन में हार जीत का दांव चल रहा था तभी पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई की.

महाराणा प्रताप भवन में 52 पत्ती का खेल: धमतरी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि पीजी कॉलेज रोड स्थित महाराणा प्रताप भवन में 52 पत्ती का खेल खेला जा रहा है. एसपी के निर्देशन में डीएसपी नेहा पवार ने धमतरी थाने की टीम बनाकर रेड मारी. जहां भवन में पांच अलग -अलग फड़ में ताश पत्ती का खेल चल रहा था. पुलिस ने 46 आरोपियों को पकड़ा और थाने लेकर पहुंची. आरोपियों से 2 लाख कैश और 52 पत्ती ताश जब्त किया गया है. पुलिस के एक्शन के बाद जुआड़ियों में हड़कंप मच गया है.

कोतवाली में महाराणा प्रताप गार्डन में जुआ खेलने की सूचना मिली. 5 फड़ में 46 जुआरी जुआ खेल रहे थे. उनसे कैश 2 लाख 1 हजार 270 रुपये और 52 पत्ती ताश को जब्त किया गया है.छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है - नेहा पवार, डीएसपी

धमतरी और पड़ोसी जिलों के लोग खेल रहे थे जुआ: पकड़े गए आरोपियों में दीना नाथ यादव, अतुल यादव, आकाश गवली, प्रमोद यादव, विरास यादव, राहुल डोंगरे, पवन गुप्ता, संस्कार गवाली, केशव यादव, गोपाल साहू , ईकबाल खान , हसन खान, नारायण राव, विवेक राव, राजव यादव, नीतिन कुमार, सुरेश कुमार, वेद कोटारी, अनिकेत रूपानी, सूरज पवार, गुलशन नेताम, भावेश गंगवानी, पंकज राज , अभिषेक, पीयूष कुमार, अनिल डोडवानी, मनीष यादव, सुमित माखीजा, चित्रसेन साहू, रूचिर पंजवानी, ललित वधवानी, सन्नी वाधवानी, राहूल राय गोडवानी, शेख जावेद, सौरभ लिखी, विशाल मुंजवानी, मनप्रीत सिंह, सूरज ठावड़े, सुनील साहू, रूपेश ठाकुर, स्वप्निल मिश्रा, डिकेन्द्र मेश्राम, सिद्धार्थ गौली, वासु साहू, भूपेश ढीमर शामिल थे. बताया जा रहा है कि भवन में एक पार्टी चल रही थी. जिसमें शामिल होने बाहर से भी लोग आए थे. पकड़े गए आरोपियों में ज्यादातर धमतरी के रहने वाले है.

जांजगीर चांपा में थाना इंचार्ज निलंबित, पुलिस के संरक्षण में चल रहा था जुआ
Arrest Of Gamblers 52 पत्ती की दीवानगी पड़ी महंगी, जंगल झाड़ी से निकालकर पुलिस ने पहुंचाया हवालात
Bilaspur Crime news: चुनावी सीजन में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 11 जुआरी गिरफ्तार, एक लाख से ज्यादा रुपये जब्त


Last Updated : Jan 30, 2024, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.