ETV Bharat / state

यह चुनाव महाभारत के युद्ध जैसा, एक तरफ कौरव सेना का इंडी गठबंधन, दूसरी और पांडव: शेखावत - Lok Sabha election 2024

भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वर्तमान लोकसभा चुनाव को महाभारत के युद्ध जैसा कहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व वाला गठबंधन कौरव सेना है और बीजेपी को कौरव सेना बताया है.

Gajendra Singh Shekhawat
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 10, 2024, 4:45 PM IST

शेखावत ने कांग्रेस को बताया कौरव सेना

जोधपुर. भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस नेतृत्व के गठबंधन को कौरव सेना करार दिया है. मंगलवार रात शेखावत ने कुड़ी भगतासनी में कहा कि युद्ध की रणभेरी बज चुकी है. दोनों तरफ की सेनाएं आमने-सामने खड़ी हैं. ठीक वही स्थिति है, जो महाभारत युद्ध के समय थी. एक तरफ कौरवों की सेना थी, जो संख्या में बेशक विशाल थी. सभी तरह के साम, दाम, दंड, भेद को लेकर किसी तरह से असत्य की विजयश्री के लिए लड़ रही थीं. दूसरी तरफ, भगवान श्रीकृष्ण के सानिध्य में पांडवों की सेना थी, जो सत्य को स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रही थी. वर्तमान का चुनाव भी ठीक वैसा ही है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देशभर में कांग्रेस पार्टी के साथ सहयोगी दलों ने मिलकर जो संगठन बनाया है, वो सारा संगठन असत्य को स्थापित करने के लिए देश में झूठ का नैरेटिव गढ़ रहा है. वो एक उद्देश्य के साथ में खड़ा है कि किसी भी तरह से मोदी को हटाना है. वो संगठन पूरी तरह से नियोजित होकर चुनाव लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मैं नियोजित शब्द का जानबूझकर प्रयोग कर रहा हूं, क्योंकि मैं संगठित नहीं कह सकता, क्योंकि उनका द्वंद्व प्रारंभ हो गया है, झगड़ा चालू हो गया है. शेखावत ने कहा कि दूसरी ओर, मोदी जी का परिवार है, जो इस संकल्प के साथ की हम देश को सशक्त, संपन्न और शक्तिशाली बनाएंगे. भारत को दुनिया का नेतृत्व करने वाला देश बनाएंगे. भारत को समृद्ध और संपन्न बनाने के लक्ष्य को लेकर चुनाव के मैदान में हैं. हमारे लिए सत्ता इस लक्ष्य को प्राप्त का साधन है.

पढ़ें: शेखावत का छलका दर्द, बोले- अपने लोग ही मेरे मुंह पर कालिख पोतने में लगे हैं, मेरा संरक्षण कौन करेगा - Lok Sabha Election 2024

शेखावत ने कहा कि दो तरह की सेनाएं और विचारधाराएं आमने-सामने खड़ी हैं. एक विचारधारा के लिए भ्रष्टाचार किसी भी तरह और कहीं भी अपराध नहीं है. कहीं भी आलोचना करने योग्य नहीं है. दूसरी तरफ, नरेंद्र मोदी जी का परिवार और सेना है, जिसका भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस है. एक तरफ वो गठबंधन है, जिस गठबंधन में एक कोयले का चोर, एक जमीन का चोर, एक नौकरी घोटाले वाला, एक शराब घोटाले वाला, आधे जमानत पर छूटे हुए और आधे जेल में बैठे हुए हैं. यह सब मिलकर मोदी को हराने के लिए काम कर रहे हैं.

पढ़ें: शेखावत की वैभव गहलोत पर चुटकी, कहा- जोधपुर का बच्चा भटकता हुआ जालौर आ गया है, वापस भेज देना - Lok Sabha Election 2024

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी जी सारी चुनौतियों को समाप्त कर विश्व में भारत का स्थान ऊपर उठाने के लिए काम कर रहे हैं. एक तरफ उस मानसिकता के लोग हैं, जो खुलेआम इस बात की घोषणा कर रहे हैं कि इंडी अलायंस की सरकार बनती है, तो हम अनुच्छेद 370 को वापस लागू करने का काम करेंगे. दो दिन पहले इस गठबंधन के सहयोगी दल सीपीआई ने यह बात अपने घोषणा पत्र में कही.

पढ़ें: गजेंद्र सिंह शेखावत का कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह पर प्रहार, कहा- काला चश्मा लगाकर घूम रहे तो कैसे दिखेगा विकास

शेखावत ने कहा कि अनुच्छेद 370, जो 70 साल से भारत के माथे पर कलंक के रूप में था, जिस 370 के कारण आतंकवाद को पोषण मिलता था, जिस 370 के चलते हुए इस मारवाड़ का कोई ऐसा कोना नहीं होगा, ऐसी दो पंचायतें नहीं होंगी, जिनमें शहीद का स्मारक या शहीद की मूर्ति न लगी हो. उन्होंने कहा कि 48,000 लोगों ने जिस कश्मीर को अखंड़ बनाए रखने के लिए अपना खून दिया. जिस 370 को मोदी जी ने हटाया, उसको वो वापस स्थापित करना चाहते हैं. शेखावत ने सनातन की आलोचना करने वालों पर भी जमकर प्रहार किया.

शेखावत ने कांग्रेस को बताया कौरव सेना

जोधपुर. भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस नेतृत्व के गठबंधन को कौरव सेना करार दिया है. मंगलवार रात शेखावत ने कुड़ी भगतासनी में कहा कि युद्ध की रणभेरी बज चुकी है. दोनों तरफ की सेनाएं आमने-सामने खड़ी हैं. ठीक वही स्थिति है, जो महाभारत युद्ध के समय थी. एक तरफ कौरवों की सेना थी, जो संख्या में बेशक विशाल थी. सभी तरह के साम, दाम, दंड, भेद को लेकर किसी तरह से असत्य की विजयश्री के लिए लड़ रही थीं. दूसरी तरफ, भगवान श्रीकृष्ण के सानिध्य में पांडवों की सेना थी, जो सत्य को स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रही थी. वर्तमान का चुनाव भी ठीक वैसा ही है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देशभर में कांग्रेस पार्टी के साथ सहयोगी दलों ने मिलकर जो संगठन बनाया है, वो सारा संगठन असत्य को स्थापित करने के लिए देश में झूठ का नैरेटिव गढ़ रहा है. वो एक उद्देश्य के साथ में खड़ा है कि किसी भी तरह से मोदी को हटाना है. वो संगठन पूरी तरह से नियोजित होकर चुनाव लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मैं नियोजित शब्द का जानबूझकर प्रयोग कर रहा हूं, क्योंकि मैं संगठित नहीं कह सकता, क्योंकि उनका द्वंद्व प्रारंभ हो गया है, झगड़ा चालू हो गया है. शेखावत ने कहा कि दूसरी ओर, मोदी जी का परिवार है, जो इस संकल्प के साथ की हम देश को सशक्त, संपन्न और शक्तिशाली बनाएंगे. भारत को दुनिया का नेतृत्व करने वाला देश बनाएंगे. भारत को समृद्ध और संपन्न बनाने के लक्ष्य को लेकर चुनाव के मैदान में हैं. हमारे लिए सत्ता इस लक्ष्य को प्राप्त का साधन है.

पढ़ें: शेखावत का छलका दर्द, बोले- अपने लोग ही मेरे मुंह पर कालिख पोतने में लगे हैं, मेरा संरक्षण कौन करेगा - Lok Sabha Election 2024

शेखावत ने कहा कि दो तरह की सेनाएं और विचारधाराएं आमने-सामने खड़ी हैं. एक विचारधारा के लिए भ्रष्टाचार किसी भी तरह और कहीं भी अपराध नहीं है. कहीं भी आलोचना करने योग्य नहीं है. दूसरी तरफ, नरेंद्र मोदी जी का परिवार और सेना है, जिसका भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस है. एक तरफ वो गठबंधन है, जिस गठबंधन में एक कोयले का चोर, एक जमीन का चोर, एक नौकरी घोटाले वाला, एक शराब घोटाले वाला, आधे जमानत पर छूटे हुए और आधे जेल में बैठे हुए हैं. यह सब मिलकर मोदी को हराने के लिए काम कर रहे हैं.

पढ़ें: शेखावत की वैभव गहलोत पर चुटकी, कहा- जोधपुर का बच्चा भटकता हुआ जालौर आ गया है, वापस भेज देना - Lok Sabha Election 2024

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी जी सारी चुनौतियों को समाप्त कर विश्व में भारत का स्थान ऊपर उठाने के लिए काम कर रहे हैं. एक तरफ उस मानसिकता के लोग हैं, जो खुलेआम इस बात की घोषणा कर रहे हैं कि इंडी अलायंस की सरकार बनती है, तो हम अनुच्छेद 370 को वापस लागू करने का काम करेंगे. दो दिन पहले इस गठबंधन के सहयोगी दल सीपीआई ने यह बात अपने घोषणा पत्र में कही.

पढ़ें: गजेंद्र सिंह शेखावत का कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह पर प्रहार, कहा- काला चश्मा लगाकर घूम रहे तो कैसे दिखेगा विकास

शेखावत ने कहा कि अनुच्छेद 370, जो 70 साल से भारत के माथे पर कलंक के रूप में था, जिस 370 के कारण आतंकवाद को पोषण मिलता था, जिस 370 के चलते हुए इस मारवाड़ का कोई ऐसा कोना नहीं होगा, ऐसी दो पंचायतें नहीं होंगी, जिनमें शहीद का स्मारक या शहीद की मूर्ति न लगी हो. उन्होंने कहा कि 48,000 लोगों ने जिस कश्मीर को अखंड़ बनाए रखने के लिए अपना खून दिया. जिस 370 को मोदी जी ने हटाया, उसको वो वापस स्थापित करना चाहते हैं. शेखावत ने सनातन की आलोचना करने वालों पर भी जमकर प्रहार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.