ETV Bharat / state

गैरसैंण के अर्चित ढौंडियाल ने 10वीं में हासिल किया 5वां स्थान, इन होनहारों ने भी बढ़ाया मान - Uttarakhand Board Result 2024 - UTTARAKHAND BOARD RESULT 2024

Uttarakhand Board Result 2024 उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. चमोली जिले की बात करें तो अर्चित ढौंडियाल ने हाईस्कूल परीक्षा में 98.6 प्रतिशत अंक लाए हैं. इसके साथ ही अर्चित ने प्रदेश में 5वीं रैंक हासिल की है. इसके अलावा भी कई होनहारों ने नाम रोशन किया है.

Uttarakhand Board Result 2024
उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 30, 2024, 8:30 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 10:56 PM IST

गैरसैंण के अर्चित ढौंडियाल ने 10वीं में हासिल किया 5वां स्थान

गैरसैंण/थराली/श्रीनगर/काशीपुर: उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में गैरसैंण के अर्चित ढौंडियाल ने 98.6 प्रतिशत अंक लाकर पूरे प्रदेश में 5वीं रैंक हासिल की है. जबकि, अदिति मसियाल ने 95.8 प्रतिशत अंक हासिल कर 19वीं रैंक हासिल कर गैरसैंण समेत चमोली जिले का मान बढ़ाया है. वहीं, थराली की दिया जोशी ने गणित में 100 में से 100 अंक लाए हैं. उधर, श्रीनगर से हाईस्कूल में 5 छात्रों ने मेरिट में जगह बनाई है.

आईएएस अधिकारी बनना चाहता है अर्चित ढौंडियाल: राजेश्वरी करुणा जेएसएनएसएन मेमोरियल इंटर कॉलेज गैरसैंण के छात्र और रिखोली गांव निवासी अर्चित ढौंडियाल ने पूरे प्रदेश में 5 वीं रैंक हासिल की है. साथ ही पूरे चमोली जिले में टॉप किया है. अर्चित ने विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में 100-100 अंक लाए हैं. अर्चित ने कहा कि वो आगे चलकर आईएएस अधिकारी बनना चाहता हैं. अर्चित के पिता दिवाकर प्रसाद ढौंडियाल इसी विद्यालय में हिंदी और संस्कृत के अध्यापक बतौर शिक्षक कार्यरत हैं. वहीं, माता गंगा ढौंडियाल रोजगार सेवक के रूप में विकास खंड कार्यालय गैरसैण में सेवारत हैं.

Aditi Masiyal
अदिति मसियाल

अदिति मसियाल ने हाईस्कूल में पूरे प्रदेश में हासिल की 19वीं रैंक: वहीं, इसी विद्यालय राजेश्वरी करुणा जेएसएनएसएन मेमोरियल इंटर कॉलेज गैरसैंण की छात्रा अदिति मसियाल ने भी कक्षा दसवीं में 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ 19वीं रैंक हासिल किया है. गैरसैंण ब्लॉक के महरगांव निवासी अदिति के पिता पदम सिंह भारतीय सेना में कार्यरत हैं. जबकि, माता शाखा देवी गृहणी हैं. वो आगे चलकर इंजीनियर यानी अभियंता बनना चाहती हैं.

Archit Dhoundiyal of Gairsain
गैरसैंण के अर्चित ढौंडियाल

दिया जोशी ने गणित में लाए 100 में से 100 अंक: राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज थराली के छात्र शिवम पुरोहित ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 25वां स्थान पाया है. शिवम का कहना है कि वो आगे जाकर एनडीए के माध्यम से सेना ज्वाइन कर देश की सेवा करना चाहता है. वहीं, जीजीआईसी थराली की दसवीं की छात्रा दिया जोशी ने भी छात्राओं की मेरिट लिस्ट में 23वां स्थान हासिल किया है. दिया ने गणित में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं.

श्रीनगर से हाईस्कूल में 5 छात्रों ने मेरिट में बनाई जगह: श्रीनगर क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट के 2, सरस्वती विद्या मंदिर के हाईस्कूल परीक्षा में 2 और वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की 1 छात्रा ने मेरिट में स्थान हासिल किया. सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट में हाईस्कूल में आयुष ने 99 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश मेरिट में तीसरा स्थान हासिल किया है. सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल श्रीनगर के मयंक पुरोहित ने 98.20 प्रतिशत अंक लाकर 7वां स्थान पाया है.

सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट में हाईस्कूल में गौरव शर्मा ने 96 प्रतिशत अंक लाकर वरीयता सूची में 18 वां, सरस्वती विद्या मदिर हाईस्कूल स्कूल श्रीनगर के मृणाल घिल्ड़ियाल ने 95.60 प्रतिशत अंक हासिल कर 20वां और वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा प्रिया ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वरीयता सूची में 22वां स्थान प्राप्त किया है.

उत्तराखंड में पांचवें स्थान पर रही तुलाराम राजाराम की छात्रा: काशीपुर के तुलाराम तुलाराम इंटर कॉलेज की छात्रा सोनाली यादव ने 500 में से 478 अंक लाकर इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तराखंड में पांचवा स्थान लाया है. साथ ही कॉलेज में हाईस्कूल मे 23वें स्थान पर रहे आयुष दोनों छात्र-छात्रा को प्रधानाचार्य त्रिवेंद्र सिंह ने बधाई दी है.

ये भी पढ़ें-

गैरसैंण के अर्चित ढौंडियाल ने 10वीं में हासिल किया 5वां स्थान

गैरसैंण/थराली/श्रीनगर/काशीपुर: उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में गैरसैंण के अर्चित ढौंडियाल ने 98.6 प्रतिशत अंक लाकर पूरे प्रदेश में 5वीं रैंक हासिल की है. जबकि, अदिति मसियाल ने 95.8 प्रतिशत अंक हासिल कर 19वीं रैंक हासिल कर गैरसैंण समेत चमोली जिले का मान बढ़ाया है. वहीं, थराली की दिया जोशी ने गणित में 100 में से 100 अंक लाए हैं. उधर, श्रीनगर से हाईस्कूल में 5 छात्रों ने मेरिट में जगह बनाई है.

आईएएस अधिकारी बनना चाहता है अर्चित ढौंडियाल: राजेश्वरी करुणा जेएसएनएसएन मेमोरियल इंटर कॉलेज गैरसैंण के छात्र और रिखोली गांव निवासी अर्चित ढौंडियाल ने पूरे प्रदेश में 5 वीं रैंक हासिल की है. साथ ही पूरे चमोली जिले में टॉप किया है. अर्चित ने विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में 100-100 अंक लाए हैं. अर्चित ने कहा कि वो आगे चलकर आईएएस अधिकारी बनना चाहता हैं. अर्चित के पिता दिवाकर प्रसाद ढौंडियाल इसी विद्यालय में हिंदी और संस्कृत के अध्यापक बतौर शिक्षक कार्यरत हैं. वहीं, माता गंगा ढौंडियाल रोजगार सेवक के रूप में विकास खंड कार्यालय गैरसैण में सेवारत हैं.

Aditi Masiyal
अदिति मसियाल

अदिति मसियाल ने हाईस्कूल में पूरे प्रदेश में हासिल की 19वीं रैंक: वहीं, इसी विद्यालय राजेश्वरी करुणा जेएसएनएसएन मेमोरियल इंटर कॉलेज गैरसैंण की छात्रा अदिति मसियाल ने भी कक्षा दसवीं में 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ 19वीं रैंक हासिल किया है. गैरसैंण ब्लॉक के महरगांव निवासी अदिति के पिता पदम सिंह भारतीय सेना में कार्यरत हैं. जबकि, माता शाखा देवी गृहणी हैं. वो आगे चलकर इंजीनियर यानी अभियंता बनना चाहती हैं.

Archit Dhoundiyal of Gairsain
गैरसैंण के अर्चित ढौंडियाल

दिया जोशी ने गणित में लाए 100 में से 100 अंक: राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज थराली के छात्र शिवम पुरोहित ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 25वां स्थान पाया है. शिवम का कहना है कि वो आगे जाकर एनडीए के माध्यम से सेना ज्वाइन कर देश की सेवा करना चाहता है. वहीं, जीजीआईसी थराली की दसवीं की छात्रा दिया जोशी ने भी छात्राओं की मेरिट लिस्ट में 23वां स्थान हासिल किया है. दिया ने गणित में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं.

श्रीनगर से हाईस्कूल में 5 छात्रों ने मेरिट में बनाई जगह: श्रीनगर क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट के 2, सरस्वती विद्या मंदिर के हाईस्कूल परीक्षा में 2 और वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की 1 छात्रा ने मेरिट में स्थान हासिल किया. सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट में हाईस्कूल में आयुष ने 99 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश मेरिट में तीसरा स्थान हासिल किया है. सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल श्रीनगर के मयंक पुरोहित ने 98.20 प्रतिशत अंक लाकर 7वां स्थान पाया है.

सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट में हाईस्कूल में गौरव शर्मा ने 96 प्रतिशत अंक लाकर वरीयता सूची में 18 वां, सरस्वती विद्या मदिर हाईस्कूल स्कूल श्रीनगर के मृणाल घिल्ड़ियाल ने 95.60 प्रतिशत अंक हासिल कर 20वां और वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा प्रिया ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वरीयता सूची में 22वां स्थान प्राप्त किया है.

उत्तराखंड में पांचवें स्थान पर रही तुलाराम राजाराम की छात्रा: काशीपुर के तुलाराम तुलाराम इंटर कॉलेज की छात्रा सोनाली यादव ने 500 में से 478 अंक लाकर इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तराखंड में पांचवा स्थान लाया है. साथ ही कॉलेज में हाईस्कूल मे 23वें स्थान पर रहे आयुष दोनों छात्र-छात्रा को प्रधानाचार्य त्रिवेंद्र सिंह ने बधाई दी है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 30, 2024, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.