काशीपुर: उत्तराखंड के वन विकास निगम के अध्यक्ष और चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का आज लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था. देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल से उनका पार्थिव शरीर काशीपुर उनके आवास पर लाया गया. इस दौरान काफी संख्या में जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय लोगों का हुजूम उनके अंतिम दर्शन पाने के लिए उनके आवास पर उमड़ पड़ा.
काशीपुर लाया गया कैलाश गहतोड़ी का पार्थिव शरीर: बताते चलें कि उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का आज सुबह देहरादून में निधन हो गया था. गहतोड़ी लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. कैलाश गहतोड़ी वर्ष 2017 और 2022 में चंपावत से विधानसभा चुनाव जीते थे. इसके बाद 2022 में ही उन्होंने सीएम धामी के लिए अपनी सीट से इस्तीफा दिया था. कैलाश गहतोड़ी काशीपुर क्षेत्र का भी अपेक्षित विकास करना चाहते थे.
कैलाश गहतोड़ी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे सीएम धामी: वर्ष 2022 में दीपावली के अवसर पर अपने गिरीताल रोड स्थित आवास पर पत्रकार वार्ता कर उन्होंने काशीपुर के विकास के प्रति अपने मन की बात पत्रकारों के समक्ष रखी थी. वो काशीपुर को मॉडर्न सिटी बनाना चाहते थे. उनके आकस्मिक निधन से काशीपुर में भी शोक की लहर दौड़ गई. सुबह से ही उनके काशीपुर में गिरीताल रोड स्थित आवास पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
पहले उनका पार्थिव शरीर देहरादून से एंबुलेंस के जरिए उनके काशीपुर स्थित आवास पर लाया गया. उनके अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी स्वयं काशीपुर पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का निधन, धामी के लिए छोड़ी थी चंपावत सीट, सीएम ने जताया शोक