ETV Bharat / state

अगर आप पटना में रहते हैं, छठ घाट जाएंगे तो पढ़ लें ये खबर, हर जानकारी मिल जाएगी - CHHATH 2024

आज छठ महापर्व के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसको लेकर पटना में कैसी तैयारी है, पढ़ें पूरी खबर.

छठ की पूरी तैयारी.
छठ की पूरी तैयारी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 7, 2024, 6:05 AM IST

Updated : Nov 7, 2024, 6:25 AM IST

पटना : छठ महापर्व को लेकर राजधानी पटना के गंगा घाट सज-धजकर तैयार हो गए हैं. छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है. आज शाम को बड़ी संख्या में छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी. इसको लेकर पूरी तरह से तैयारी है.

पटना में गंगा घाट का अद्भुत नजारा : पटना के गंगा घाटों पर छठ का नजारा ही कुछ अलग होता है. छठ महापर्व के पहले दिन से ही पटना के गंगा घाटों पर हलचल है. आज शाम में जब छठ व्रती पहला अर्घ्य गंगाजल में खड़ा होकर भास्कर को अर्पित करेंगी तो मुख्यमंत्री, राज्यपाल और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी इस नजारा को देखेंगे.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

पटना के घाटों पर उमड़ती है भीड़ : पटना जिले में गंगा किनारे 108 घाट हैं. इसके अलावा 60 तालाब, पार्क में भी छठ पूजा की जा रही है, उसे भी सजाया गया है. पटना में मुख्य घाट कलेक्ट्रेट घाट, बांस घाट, जेपी सेतु पूर्वी घाट, दीघा पार्टी, मीनार घाट, महेंद्रु घाट, गायघाट पर सबसे ज्यादा भीड़ होती है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

छठ को लेकर पुख्ता तैयारी : पिछले साल भी छठ महापर्व के मौके पर 12 लाख के करीब श्रद्धालु पटना के विभिन्न घाटों पर पहुंचे थे. इस साल भी 12 लाख से 15 लाख तक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. जिला प्रशासन ने इसको ध्यान में रखकर पुख्ता तैयारी की है.

सुरक्षा में SP से DSP स्तर के अधिकारी की तैनाती : पटना में छठ महापर्व को लेकर गंगा घाटों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. एसपी से लेकर डीएसपी स्तर तक के अधिकारी की तैनाती की गई है. पटना में 20 और औरंगाबाद में 4 अधिकारियों की तैनाती की गई है. इसके अलावा सभी प्रमुख स्थानों पर 35 कंपनी बिहार विशेष सुरक्षा पुलिस बल और तीन कंपनी सीआरपीएफ की भी तैनाती की गई है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

प्रशिक्षु पुलिस की भी तैनाती : बिहार पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे 1275 पुलिस अवर निरीक्षकों को उनके पैतृक जिलों में प्रतिनियुक्ति की गई है. 2450 पीटीसी प्रशिक्षु सिपाहियों को भी पटना समेत अन्य जिलों में तैनाती की गई है. कुल मिलाकर कहें तो नीतीश सरकार की तरफ से व्रती और श्रद्धालु को कोई दिक्कत ना हो, न केवल पटना में बल्कि औरंगाबाद जहां काफी अधिक संख्या में भीड़ उमड़ती है, वहां भी स्वच्छता के साथ सुरक्षा के तमाम इंतजाम किये गये हैं.

इस तरह से सजा है घाट.
इस तरह से सजा है घाट. (ETV Bharat)

'बच्चों के पॉकेट में नाम, पता, मोबाइल नंबर डालें' : जिला प्रशासन की तरफ से लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कि गया है. जिसमें बच्चों, बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है. बच्चों के पॉकेट में नाम, पता और मोबाइल नंबर डालने की सलाह दी गई है. पटाखा नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है. किसी प्रकार की लावारिस वस्तु या संदिग्ध वस्तु अगर दिखाई दे सूचना देने की सलाह दी गई है.

क्या करें क्या ना करें.
क्या करें क्या ना करें. (Patna Administration)

CM नीतीश कर रहे मॉनिटरिंग : बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तमाम इंतजाम को लेकर खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. गंगा घाटों का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश भी दे चुके हैं. दीघा घाट, बांस घाट, गायघाट छठवर्ती और श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण होता है और विशेष रूप से इन घाटों को सजाया गया है. बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. वहीं गंगा नदी में गोताखोर भी नजर बनाए रखेंगे. कई जगह नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें :-

व्रतियों को नहीं जाना पड़ेगा पैदल, पटना में घाटों पर 10 हजार गाड़ियों की हो सकेगी पार्किंग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से छठ घाटों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये ये निर्देश

पटना : छठ महापर्व को लेकर राजधानी पटना के गंगा घाट सज-धजकर तैयार हो गए हैं. छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है. आज शाम को बड़ी संख्या में छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी. इसको लेकर पूरी तरह से तैयारी है.

पटना में गंगा घाट का अद्भुत नजारा : पटना के गंगा घाटों पर छठ का नजारा ही कुछ अलग होता है. छठ महापर्व के पहले दिन से ही पटना के गंगा घाटों पर हलचल है. आज शाम में जब छठ व्रती पहला अर्घ्य गंगाजल में खड़ा होकर भास्कर को अर्पित करेंगी तो मुख्यमंत्री, राज्यपाल और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी इस नजारा को देखेंगे.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

पटना के घाटों पर उमड़ती है भीड़ : पटना जिले में गंगा किनारे 108 घाट हैं. इसके अलावा 60 तालाब, पार्क में भी छठ पूजा की जा रही है, उसे भी सजाया गया है. पटना में मुख्य घाट कलेक्ट्रेट घाट, बांस घाट, जेपी सेतु पूर्वी घाट, दीघा पार्टी, मीनार घाट, महेंद्रु घाट, गायघाट पर सबसे ज्यादा भीड़ होती है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

छठ को लेकर पुख्ता तैयारी : पिछले साल भी छठ महापर्व के मौके पर 12 लाख के करीब श्रद्धालु पटना के विभिन्न घाटों पर पहुंचे थे. इस साल भी 12 लाख से 15 लाख तक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. जिला प्रशासन ने इसको ध्यान में रखकर पुख्ता तैयारी की है.

सुरक्षा में SP से DSP स्तर के अधिकारी की तैनाती : पटना में छठ महापर्व को लेकर गंगा घाटों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. एसपी से लेकर डीएसपी स्तर तक के अधिकारी की तैनाती की गई है. पटना में 20 और औरंगाबाद में 4 अधिकारियों की तैनाती की गई है. इसके अलावा सभी प्रमुख स्थानों पर 35 कंपनी बिहार विशेष सुरक्षा पुलिस बल और तीन कंपनी सीआरपीएफ की भी तैनाती की गई है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

प्रशिक्षु पुलिस की भी तैनाती : बिहार पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे 1275 पुलिस अवर निरीक्षकों को उनके पैतृक जिलों में प्रतिनियुक्ति की गई है. 2450 पीटीसी प्रशिक्षु सिपाहियों को भी पटना समेत अन्य जिलों में तैनाती की गई है. कुल मिलाकर कहें तो नीतीश सरकार की तरफ से व्रती और श्रद्धालु को कोई दिक्कत ना हो, न केवल पटना में बल्कि औरंगाबाद जहां काफी अधिक संख्या में भीड़ उमड़ती है, वहां भी स्वच्छता के साथ सुरक्षा के तमाम इंतजाम किये गये हैं.

इस तरह से सजा है घाट.
इस तरह से सजा है घाट. (ETV Bharat)

'बच्चों के पॉकेट में नाम, पता, मोबाइल नंबर डालें' : जिला प्रशासन की तरफ से लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कि गया है. जिसमें बच्चों, बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है. बच्चों के पॉकेट में नाम, पता और मोबाइल नंबर डालने की सलाह दी गई है. पटाखा नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है. किसी प्रकार की लावारिस वस्तु या संदिग्ध वस्तु अगर दिखाई दे सूचना देने की सलाह दी गई है.

क्या करें क्या ना करें.
क्या करें क्या ना करें. (Patna Administration)

CM नीतीश कर रहे मॉनिटरिंग : बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तमाम इंतजाम को लेकर खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. गंगा घाटों का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश भी दे चुके हैं. दीघा घाट, बांस घाट, गायघाट छठवर्ती और श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण होता है और विशेष रूप से इन घाटों को सजाया गया है. बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. वहीं गंगा नदी में गोताखोर भी नजर बनाए रखेंगे. कई जगह नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें :-

व्रतियों को नहीं जाना पड़ेगा पैदल, पटना में घाटों पर 10 हजार गाड़ियों की हो सकेगी पार्किंग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से छठ घाटों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये ये निर्देश

Last Updated : Nov 7, 2024, 6:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.