ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल, दुमका में राज्यपाल संतोष गंगवार फहराएंगे तिरंगा - Independence Day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024

Full dress rehearsal in Dumka. झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार दुमका में स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन करेंगे. स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर प्रशासन अलर्ट है. मंगलवार को पुलिस लाइन मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया.

Full Dress Rehearsal
दुमका में परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल और निरीक्षण करते डीसी आंजनेयुलु दोड्डे. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 13, 2024, 1:13 PM IST

दुमकाः झारखंड की उपराजधानी दुमका में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यपाल संतोष गंगवार तिरंगा फहराएंगे. प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस अवसर पर आयोजित होने वाले परेड का मंगलवार को पुलिस लाइन मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. इस दौरान डीसी और एसपी ने परेड का निरीक्षण किया.

दुमका में परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल और निरीक्षण करते डीसी आंजनेयुलु दोड्डे. (वीडियो-ईटीवी भारत)

14 अगस्त की शाम दुमका पहुंचेंगे राज्यपाल

कल 14 अगस्त को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार दो दिवसीय दौरे पर दुमका पहुंच जाएंगे. यहां उनका सदर प्रखंड की आसनसोल पंचायत भवन में स्थानीय ग्रामीणों से संवाद का कार्यक्रम तय है. राज्यपाल दुमका के राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे.

पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होगा मुख्य कार्यक्रम

राज्यपाल दुमका में 15 अगस्त को पुलिस लाइन मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत करेंगे और तिरंगा फहराएंगे. साथ ही परेड का निरीक्षण करेंगे. इस परेड को आईपीएस अधिकारी रितिक श्रीवास्तव कमांड करेंगे. साथ ही द्वितीय कमांडिंग ऑफिसर के तौर पर दुमका में प्रशिक्षण ले रहे डीएसपी अमित रविदास होंगे.

स्वतंत्रता दिवस समारोह की है व्यापक तैयारीः डीसी

दुमका के डीसी आंजनेयुलु दोड्डे और एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने अपनी टीम के साथ समारोह की व्यापक तैयारी की है. इस संबंध में डीसी ने कहा कि पुलिस लाइन मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के बेहतर आयोजन के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. वहीं एसपी ने कहा कि राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक रूट लाइन को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए गए हैं.स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

रांची के मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल, बिहार पुलिस भी परेड में शामिल - Independence Day celebrations

स्वतंत्रता दिवस को लेकर पलामू में अलर्ट! डीसी ने लोगों से कहा- यह छुट्टी का दिन नहीं बल्कि शहीदों को याद करने का दिन - Independence Day 2024

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारी, आयोजित किए जाएंगे रंगा-रंगा कार्यक्रम

दुमकाः झारखंड की उपराजधानी दुमका में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यपाल संतोष गंगवार तिरंगा फहराएंगे. प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस अवसर पर आयोजित होने वाले परेड का मंगलवार को पुलिस लाइन मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. इस दौरान डीसी और एसपी ने परेड का निरीक्षण किया.

दुमका में परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल और निरीक्षण करते डीसी आंजनेयुलु दोड्डे. (वीडियो-ईटीवी भारत)

14 अगस्त की शाम दुमका पहुंचेंगे राज्यपाल

कल 14 अगस्त को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार दो दिवसीय दौरे पर दुमका पहुंच जाएंगे. यहां उनका सदर प्रखंड की आसनसोल पंचायत भवन में स्थानीय ग्रामीणों से संवाद का कार्यक्रम तय है. राज्यपाल दुमका के राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे.

पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होगा मुख्य कार्यक्रम

राज्यपाल दुमका में 15 अगस्त को पुलिस लाइन मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत करेंगे और तिरंगा फहराएंगे. साथ ही परेड का निरीक्षण करेंगे. इस परेड को आईपीएस अधिकारी रितिक श्रीवास्तव कमांड करेंगे. साथ ही द्वितीय कमांडिंग ऑफिसर के तौर पर दुमका में प्रशिक्षण ले रहे डीएसपी अमित रविदास होंगे.

स्वतंत्रता दिवस समारोह की है व्यापक तैयारीः डीसी

दुमका के डीसी आंजनेयुलु दोड्डे और एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने अपनी टीम के साथ समारोह की व्यापक तैयारी की है. इस संबंध में डीसी ने कहा कि पुलिस लाइन मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के बेहतर आयोजन के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. वहीं एसपी ने कहा कि राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक रूट लाइन को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए गए हैं.स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

रांची के मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल, बिहार पुलिस भी परेड में शामिल - Independence Day celebrations

स्वतंत्रता दिवस को लेकर पलामू में अलर्ट! डीसी ने लोगों से कहा- यह छुट्टी का दिन नहीं बल्कि शहीदों को याद करने का दिन - Independence Day 2024

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारी, आयोजित किए जाएंगे रंगा-रंगा कार्यक्रम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.