दुमकाः झारखंड की उपराजधानी दुमका में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यपाल संतोष गंगवार तिरंगा फहराएंगे. प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस अवसर पर आयोजित होने वाले परेड का मंगलवार को पुलिस लाइन मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. इस दौरान डीसी और एसपी ने परेड का निरीक्षण किया.
14 अगस्त की शाम दुमका पहुंचेंगे राज्यपाल
कल 14 अगस्त को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार दो दिवसीय दौरे पर दुमका पहुंच जाएंगे. यहां उनका सदर प्रखंड की आसनसोल पंचायत भवन में स्थानीय ग्रामीणों से संवाद का कार्यक्रम तय है. राज्यपाल दुमका के राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे.
पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होगा मुख्य कार्यक्रम
राज्यपाल दुमका में 15 अगस्त को पुलिस लाइन मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत करेंगे और तिरंगा फहराएंगे. साथ ही परेड का निरीक्षण करेंगे. इस परेड को आईपीएस अधिकारी रितिक श्रीवास्तव कमांड करेंगे. साथ ही द्वितीय कमांडिंग ऑफिसर के तौर पर दुमका में प्रशिक्षण ले रहे डीएसपी अमित रविदास होंगे.
स्वतंत्रता दिवस समारोह की है व्यापक तैयारीः डीसी
दुमका के डीसी आंजनेयुलु दोड्डे और एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने अपनी टीम के साथ समारोह की व्यापक तैयारी की है. इस संबंध में डीसी ने कहा कि पुलिस लाइन मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के बेहतर आयोजन के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. वहीं एसपी ने कहा कि राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक रूट लाइन को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए गए हैं.स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-