रेवाड़ी: पहाड़ी इलाकों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. कड़ाके की सर्दी ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. राज्य के रेवाड़ी जिले में तापमान लगातार गिरता जा रहा है. आलम ये है कि खेतों में पाला जमने लगा है. जिससे सफेद चारों ओर सफेद चादर बन गई है. सुबह-शाम कड़ाके की सर्दी में लोगों को घरों में दुबकना पड़ता है. रेवाड़ी में आज के तापमान की बात करें, तो यहां पारा 2 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, सर्दी के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है.
रेवाड़ी में 2 डिग्री तापमान: आधा दिसंबर बीत गया है और पाला जमना शुरू हो गया है. पहाड़ों की तरफ से आ रही उत्तरी पश्चिमी शीत हवाओं के कारण सुबह और शाम के समय सर्दी का सितम जारी है. सोमवार को क्षेत्र का तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया. तापमान में गिरावट के कारण सुबह खेतों में पाले की सफेद चादर बिछी मिली. इस सीजन में दिसंबर माह में दूसरी बार तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया है. बता दें कि पाले की वजह से सरसों व सब्जी की फसल को नुकसान की आशंका है.
ठंड से करें बचाव, डॉक्टर की सलाह: सुबह सूर्य निकलने के बाद पाला तो हट गया, लेकिन धूप खिलने के बावजूद भी शीतलहर से ठिठुरन का प्रकोप जारी रहा. दिसंबर महीने में जिले के अधिकतर क्षेत्रों में अभी तक धुंध का प्रभाव नजर नहीं आया. जिस कारण शुष्क मौसम बना हुआ है. हालांकि नवंबर महीने में काफी कोहरा और स्मोक छाया हुआ था. सूखे मौसम के कारण रात को ठिठुरन बढ़ रही है. वहीं, चिकित्सकों का कहना है कि ठंड की चपेट में आने से बचाव जरुरी है. शरीर पर गर्म कपड़े पहने रखें. सिर व कानों का बचाव करने के लिए कपड़ों का इस्तेमाल करें और सुबह-शाम घर से निकलते समय सावधानियां बरतें.
ये भी पढ़ें: शिमला से ज्यादा ठंडा हुआ हरियाणा, पहाड़ी हवाओं से कांपे लोग, 17 शहरों में शीतलहर का येलो अलर्ट
ये भी पढ़ें: Haryana Weather Update: हरियाणा में बढ़ते ठंड के साथ बढ़ा प्रदूषण, एक बार फिर डरा रहा एक्यूआई