रायपुर: अक्सर लोग अपने मनपसंद के अलग-अलग रंगों के कपड़े पहनते हैं. नीला, पीला, लाल, हरा और क्रीम कलर के साथ ही अन्य कलर के कपड़े महिला और पुरुष पहनना पसंद करते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि इन सभी रंगों में नीला रंग क्यों महत्वपूर्ण है? और नीला रंग पहनने से क्या लाभ होता है? नीले रंग के कपड़े में क्या खास बात है? जिसके कारण नीला रंग पहना जाता है.
पीले रंग का अल्टरनेट है नीला: इस बारे में ईटीवी भारत ने पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से बातचीत की. उन्होंने इस बारे में कई अहम जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि वातावरण में लाल रंग के बाद सबसे ज्यादा प्रभावशाली रंग नीला रंग माना जाता है. ये बहुत रहस्यमई और गहरा रंग है. यह धीरे-धीरे सम्मोहन और आकर्षण पैदा करता है. ज्योतिष शास्त्र में नीला रंग शनि का शुभ रंग माना जाता है. यह रंग पीले रंग का संपूरक माना जाता है.
क्या कहते हैं ज्योतिष: ज्योतिष पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने बताया कि, "एक विवाहित स्त्री या पुरुष नीले रंग का कपड़ा पहनने या फिर सपने में नीले रंग का कपड़ा पहनने को सोचते हैं, तो काफी अच्छा होता है. ये अच्छे संकेत हैं. नीला रंग शनि का रंग माना गया है. नीले रंग में आत्मविश्वास, शांति, आंतरिक शांति या आध्यात्मिक सिद्धि की पूजा होती है. ऐसा महसूस किया जा सकता है. नीला रंग वाकई में विकास का रंग है. नीले रंग में सभी प्रकार के सकारात्मक गुण दिखाई पड़ते हैं. पावर सत्ता और रूटीन के जो काम हैं, वह नीले रंग के कपड़े पहनने से अच्छा होता है. नीला रंग अपने आप में सावन और पावन का रंग है, जिसमें सब प्रकार की समृद्धि रहती है."
नीला रंग भरोसे का प्रतीक: पुरुष या महिला जब नौकरी के लिए बाहर निकलते है, तो उसे पेशेवर दिखना होता है. इसके लिए उसके पास चुनने के लिए सफेद और नीले रंग होते हैं. सफेद रंग को दोहराने के बजाय नीले रंग के कपड़े का प्रयोग करते हैं. क्योंकि नीला रंग आरामदायक, ठंडक देने के साथ ही आंखों में चुभन नहीं होने देता. मनोविज्ञान कहता है कि नीला रंग के कपड़े पहनने वाला ईमानदार और भरोसेमंद होने का प्रभाव पैदा करता है. यही वजह है कि आपको मार्केटिंग सेल्स या किसी कॉरपोरेट से ताल्लुक रखने वाले लोग विशेषकर पुरुष नीले रंग के कपड़े में दिखाई पड़ते हैं.