कानपुर: शहर में बीते दिनों एक अफसर के घर से 15 लाख रुपये की चोरी हुई थी. पुलिस ने इस मामले में जब शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की, तो बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब आरोपी के मोबाइल की चैटिंग देखी, तो अफसर से दोस्ती से लेकर रिलेशन बनाने की बात सामने आई. अफसर ने इस बात को बेज्जती के डर से छुपा लिया था और पुलिस को सिर्फ चोरी की ही बात बताई थी. लेकिन, जब चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा, तो इस पूरी घटना का खुलासा हो गया.
कानपुर साउथ में रहने वाले एक अफसर के घर पर बीती 12 जुलाई की रात चोरी की एक बड़ी वारदात हुई थी. अफसर ने पुलिस को बताया था, कि उनके घर पर ऑफिशियल काम का झांसा देकर एक युवक मिलने के बहाने घर आया था और फिर उसने उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर घर में रखें 15 लाख रुपये के जेवर और कैश चोरी कर मौके से फरार हो गया.अफसर द्वारा इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई गई थी.
पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जब जांच पड़ताल शुरू की, तो बेहद ही चौंकाने वाली बात सामने आई. पुलिस ने इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए चोरी का माल खरीदने वाले और चोरी करने वाले दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जब महाराष्ट्र के सांगली जिले में रहने वाले शातिर चोर सनी ताना शिंदे से पूछताछ शुरू की तो उसके मोबाइल से गे-डेटिंग एप की चैटिंग से कई बातें सामने आई. अफसर ने खुद ही उससे एप के माध्यम से दोस्ती की और फिर पत्नी को मायके भेज कर उसे मिलने के लिए घर बुलाया था.
जब सनी अफसर के घर पहुंचा, तो उसने बातों ही बातों में सारी जानकारी प्राप्त कर ली. इसके बाद अफसर को नशीला पदार्थ खिलाकर घर में रखे 15 लाख कैश और जेवरात लेकर फरार हो गया. अफसर ने इस बात को बदनामी के डर से छुपा लिया था.लेकिन, जब पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच की तो इस पूरी घटना की सच्चाई सामने आई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इस पूरे मामले में डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया, कि पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले शातिर सनी शिंदे और जेवरात खरीदने वाले जालौन निवासी सर्राफा दिलीप को 24 जुलाई को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था. लेकिन, पुलिस घटना से जुड़े कई अन्य पहलुओं की जांच कर रही थी. वही,पुलिस ने इस वारदात के पीछे के सच का भी अब खुलासा कर दिया है.
यह भी पढ़े-Kanpur News: जैन मंदिर से लाखों रुपये के मुकुट और कलश हुए थे चोरी, 3 चोर सामान के साथ गिरफ्तार