धमतरी: बीते दिनों गंगरेल मानव वन के पास से युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था. जांच के दौरान आज पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हत्या पैसे के लेन देन को लेकर हुई. पुलिस के मुताबिक विवाद के बाद आरोपी ने मृतक के सिर पर भारी पत्थर से वार कर दिया. पुलिस के मुताबिक मृतक बीरेंद्र देवांगन सिहावा का रहने वाला था और 3 दिसंबर से गायब था.
दोस्त निकला जिगरी दोस्त का कातिल: मृतक की लाश पुलिस ने 6 दिसंबर को गंगरेल मानव वन के पास से बरामद की थी. पुलिस ने जांच के दौरान मृतक के दोस्त को संदिग्ध पाया. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उससे सात दिनों तक पूछताछ की. कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी टूट गया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. हत्या के पीछे मुख्य रुप से पैसे का विवाद रहा.
गंगरेल के पास से एक शव हमें मिला था. जांच में खुलासा हुआ कि हत्या में सुखवंत साहू शामिल है. मृतक सुखवंत साहू दुर्ग का रहने वाला है. मृतक के उसकी दोस्ती रही. पैसे को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. उसी क्रम में आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया. - मणिशंकर चंद्रा, एएसपी
डेढ़ साल पहले हुई दोस्त: आरोपी ने पूछताछ में बताया कि करीब डेढ़ साल पहले ही दोनों की दोस्ती हुई थी. 37 साल के आरोपी सुखवंत सिंह को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.