लखनऊ: कोई चाभी निकाल रहा था...कोई गाड़ी खींचने लगा...किसी ने पानी मुंह पर डाला और एक ने तो मेरी दोस्त के साथ हदें पार कर दी. वहां पुलिस थी न ही सरकारी सिस्टम, जो लोग थे भी वो वीडियो बनाने में व्यस्त थे. जब तक काली टीशर्ट वाला जानवर सलाखों के पीछे नहीं जाता तब तक मैं नहीं समझता कि कोई कार्रवाई हो भी रही है. ये कहना है उस युवक का जो 31 जुलाई को लखनऊ के गोमती नगर में लाइब्रेरी से अपनी दोस्त के साथ घर जा रहा था और मनचलों की भीड़ ने भरे पानी में छेड़छाड़ की थी.
सपने में भी वो जानवरों की भीड़ कर रही परेशान
गोमती नगर घटना की पीड़ित युवती के दोस्त ईटीवी भारत से बातचीत में आप बीती सुनाई. युवक ने कहा कि वो अब भी उसी सदमे में है. तीन दिनों से सोता हूं तो वहीं जानवरों की भीड़ देख जग जाता हूं. फिर रात भर यहीं सोचता रहता हूं कि उस दिन जब लड़कों की भीड़ उसे और उसकी दोस्त को परेशान कर रहे थे, कहीं उसने कुछ एक्शन कर दिया होता तो उसकी दोस्त के साथ वो लड़के क्या करते? युवक ने बताया कि वह सहमा भी हुआ है और गुस्से में भी है. उसकी दोस्त तो मेंटल ट्रामा में है. दोनों को घर से निकलने में भी डर लग रहा है कि कहीं अगले चौराहे पर वैसे ही जानवरों की भीड़ फिर से हम जैसों का इंतजार नहीं कर रही होगी.
बाइक पर बैठी दोस्त को देख भीड़ उनकी तरफ आई
युवक ने बताया कि वह UPSC की तैयारी कर रहा है और रोज की ही तरह बुधवार को भी लाइब्रेरी से घर जा रहा था. इस दौरान उसकी दोस्त उसे रास्ते में ऑटो का इंतजार करती हुई दिखी. बारिश तेज थी और ऑटो रुक नहीं रहे थे. लिहाजा उसने आगे तक लिफ्ट देने के लिए दोस्त से कहा, उसके मना करने के बाद भी मैने रिक्वेस्ट कि और फिर वो बाइक में बैठ गई. थोड़ा आगे ही बढ़े थे तो हमने देखा कि कुछ युवक दूसरी ओर अन्य लोगों पर पानी फेंक रहे है. हम लोग धीरे-धीरे जा ही रहे थे तभी एक ग्रुप उनकी ओर आ गया और शायद मेरी बाइक के पीछे लड़की बैठी देख उनमें पागलपन सवार हो गया.
उस समय कुछ करता तो उसकी दोस्त के साथ परिणाम खतरनाक होते
युवक ने बताया कि जैसे ही भीड़ के पास वो पहुंचे तो कुछ लोग उन पर पानी फेंकने लगे. बाइक की चाभी निकालने लगे और पीछे से कुछ लोग बाइक को अपनी ओर खींचना शुरू कर दिए. इसी दौरान काली और ऑरेंज प्रिंटिंग टीशर्ट वाला लड़का आया और उसकी दोस्त के साथ बदतमीजी करने लगा. दोस्त ने खुद को बचाने की कोशिश की जिससे सड़क पर भरे पानी पर गिर गई. उसे उठाने के नाम पर भी उसके साथ बतमीजी की गई. अपनी दोस्त के साथ हो रही बातमीजी देख वह डर गया था. आस पास कोई भी पुलिस नहीं थी, जो कुछ ऊपर लोग थे भी वो सिर्फ वीडियो बनाते हुए मजे ले रहे थे. ऐसे में वह पहले चिल्लाया लेकिन बाद में उसने हाथ जोड़ कर उन लोगों से रिक्वेस्ट की कि उन्हें जाने दें, ऐसा न करें. युवक ने कहा कि उसे डर था कि कही उसने भीड़ पर गुस्सा किया या फिर कोई एक्शन लिया तो उसका परिणाम और घातक न हो जाए, क्योंकि उस समय उन जानवरों पर पागलपन सवार था.
पुलिस को कॉल की लेकिन नहीं मिली थी मदद
युवती के दोस्त ने बताया कि उसने 1090 में कॉल किया लेकिन कोई भी मदद नहीं मिली. हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ कार्रवाई करवा रहे हैं, 20 लोग गिरफ्तार भी हो चुके है. लेकिन अब तक वो दरिंदा जो काली टी शर्ट पहने था, वह गिरफ्त में नहीं आ सका है. जब तक वो गिरफ्तार नहीं होता तब तक उसे न ही उसकी दोस्त को यह लगेगा भी कि कोई कार्रवाई हो भी रही है. युवक ने बताया कि उसकी दोस्त किसी से भी बात करने की हालत में नहीं है.
2 IPS हटाए गए, SHO समेत पूरी चौकी सस्पेंड
बता दें कि 31 जुलाई को गोमती नगर एसीपी ऑफिस के पास भारी बारिश होने से सड़क पर जलभराव हुआ था. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लड़कों ने हुड़दंग मचाया था. इसका युवक-युवती भी शिकार हुए थे. घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ नाराज हुए और तत्काल डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी हटा दिए गए. SHO समेत पूरी चौकी सस्पेंड की गई. हुड़दंगियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी. जिसमें अब तक 20 आरोपियों की गिरफ्तार हो चुकी है.
ढाई सौ वीडियो और 700 CCTV खंगाले गए
बुधवार को युवक युवती के साथ हुई घटना का वीडियो वायरल होते ही पूरे देश में लखनऊ की इस घटना को लेकर बहस शुरू हो गई. हर कोई लखनऊ पुलिस पर सवाल उठाने लगी थी. अफसरों पर कार्रवाई होने पर पुलिस कमिश्नर ने मोर्चा संभाला और पांच टीम का गठन कर हुड़दंगियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया. पांचों टीम ने करीब ढाई सौ वीडियो खंगाले, 700 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, सोशल मीडिया अकाउंट चेक किए गए और फिर सुनील और पवन यादव को गिरफ्तार किया गया. इसके दूसरे दिन अरबाज और विशाल धरे गए. इन्होंने पूछताछ में सात और लड़कों के नाम बताए और फिर धीरे धीरे 20 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया.
इसे भी पढ़ें-VIDEO राजधानी में अराजकता; बारिश के बीच सड़क पर युवती से छेड़छाड़, बाइक पानी में गिराई; आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें बनीं
इसे भी पढ़ें-बारिश में हुड़दंग; 16 आरोपी गिरफ्तार, DCP-ADCP, ACP हटाए गए, SHO समेत पूरी चौकी सस्पेंड