साहिबगंज: राजमहल में सोमवार की शाम को मंगलहाट स्थित मलाहीटोला निवासी युवक पांडव मंडल की हत्या कर दी गई थी. राजमहल पुलिस ने घटना का उद्भेदन कर लिया है. हत्या में आरोपित दोस्त सह पड़ोसी सुबेश मंडल की संलिप्ता पायी गई है. दोनों दोस्तों के बीच पैसे की लेनदेन का मामला बीच में आया है.
राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सुबेश मंडल ने मुर्गी फार्म के नाम पर मृतक पांडव मंडल द्वारा बैंक से पैसा निकासी कराया था. सुबेश मंडल कर्ज के नाम पर 40 हजार रुपया लिया था. इसी पैसे को लेकर कहा सुनी होती रहती थी. मौका मिला होली और दोनों दोस्त सोमवार को होली खेलने कार से घर से कही दूर गए. पैसा को लेकर विवाद छिड़ा और सुबेश मंडल ने मृतक पांडव मंडल को गोली मार दी, जिससे मौत हो गई. इसमें संलिप्त अन्य लोगों को लेकर भी पुलिस छानबीन कर रही है.
एसडीपीओ ने बताया कि सुबेश मंडल हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है. उसके पास से इस्तेमाल किया हुआ पिस्टल, तीन कारतूस, सफेद मारुती, सीट के अगले भाग से गोली का खोखा, कार में बिखरा पड़ा खून का सैंपल लिया गया है. इस कांड में राजहमल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, पु.नि. श्यामलाल हांसदा, पु. अ. नि. पंकज दूबे सहति अन्य ने बेहतरीन टीम पर बनाकर कांड का उद्भेदन किया है.
पांडव मंडल के परिवार में पत्नी के साथ-साथ दो बेटा भी है, जिसकी जिम्मेवारी उसके ऊपर थी. वह पेशे से आटो चालक था और अपने घर का अकेला कमाउ व्यक्ति था. उसके परिवार में पांच भाई और तीन बहन भी है, वह भाइयों में सबसे छोटा था.
ये भी पढ़ें-
साहिबगंज में होली पर पार्टी मनाने गए युवक की हत्या, दोस्त पर आरोप - Murder in Sahibganj
बोकारो में महिला की हत्या कर शव को जलाया, अर्धनिर्मित घर में मिली लाश - murder of woman in Bokaro