चमोली: उत्तराखंड में अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में गुलाबी ठंड ने भी दस्तक दे दी है. उत्तराखंड के साथ-साथ देश के चारधाम में से एक बदरीनाथ धाम के आसपास की पहाड़ियों पर गुरुवार दस अक्टूबर को हल्की बर्फबारी हुई. बदरीनाथ धाम के साथ-साथ हेमकुंड में भी बर्फ गिरी.
दरअसल, गुरुवार दोपहर बाद बदरीनाथ धाम के आसपास की पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी देखने को मिली. हालांकि धाम में बर्फबार नहीं हुई. बर्फबारी के बाद तापमान में जरूर थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. स्थानीय लोगों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए है.
माना जाता है कि 15-20 अक्टूबर के बाद पहाड़ी के ऊंचाई वाले क्षेत्र में ठंड दस्तक देनी शुरू कर देती है. वहीं मौसम विभाग ने भी पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश के आसार जताए है, जिससे तापमान दो से तीन डिग्री का फर्क देखने को मिलेगा. वैसे आगामी दिनों में प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. जिसके चलते मैदानी इलाकों में गर्मी हो सकती है. बता दें कि गुरुवार को सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब के भी कपाट बंद हुए हैं. गुरुवार दोपहर को करीब एक बजे गुरुद्वारा साहिब में आखिर अरदास की गई. वहीं बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि शनिवार 12 अक्टूबर को दशहरे पर घोषित होगी.
पढ़ें---