ETV Bharat / state

पांच दिन अस्पताल में रहे पूर्व सीएम गहलोत, निशुल्क हुआ उपचार, भजनलाल सरकार से जताई यह उम्मीद - Gehlot asked about old schemes

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोविड और स्वाइन फ्लू की चपेट में आने के बाद पांच दिन अस्पताल में भर्ती रहे. जहां उनकी सभी जांच और इलाज निशुल्क हुआ. उन्होंने खुद का उदाहरण देकर भजनलाल सरकार से मांग की कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आगे भी जारी रखी जाए.

ex CM Ashok Gehlot post
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 7, 2024, 8:16 PM IST

जयपुर. राजस्थान में पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार द्वारा चलाई गई लोक कल्याणकारी योजनाओं को लेकर अभी भी ऊहापोह की स्थिति है. वर्तमान भाजपा सरकार और खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा यह कह चुके हैं कि योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा. जबकि कांग्रेस लगातार कह रही है कि इन योजनाओं पर सरकार स्थिति साफ करे कि रिव्यू के नाम पर पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा. अब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद के निशुल्क उपचार का उदहारण देकर भजनलाल सरकार से उम्मीद जताई है कि योजनाओं को जारी रखा जाए और बेहतर बनाया जाए.

खुद बताया, कैसे मिला योजनाओं का फायदा: दरअसल, कोविड और स्वाइन फ्लू से संक्रमित होने के बाद अशोक गहलोत पांच दिन सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती रहे. छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लंबी पोस्ट लिखकर बताया कि अस्पताल में उनकी जांच और उपचार निशुल्क हुआ है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों को भी योजनाओं का फायदा मिला है.

पढ़ें: पूर्व सीएम अशोक गहलोत को हुआ कोविड और स्वाइन फ्लू, सोशल मीडिया के जरिए की ये अपील

पढ़िए, अशोक गहलोत ने क्या पोस्ट किया: अशोक गहलोत ने X पर लिखा, कोविड और स्वाइन फ्लू के कारण 5 दिन SMS अस्पताल में भर्ती रहने के बाद आज मुझे छुट्टी मिली. मुझे बेहद संतोष है कि हमारी सरकार द्वारा शुरू की गईं निशुल्क दवा, जांच एवं निशुल्क इलाज की योजनाओं से SMS समेत सभी सरकारी अस्पतालों में सभी राजस्थानियों का इलाज निशुल्क होता है. पांच दिन में मुझे MRI, CT-Scan समेत तमाम जांचें भी करवानी पड़ीं, जो निशुल्क हुईं. मेरा पूरा इलाज निशुल्क हुआ.

पढ़ें: पूर्व सीएम अशोक गहलोत की तबीयत में सुधार, शुभकामनाओं के लिए समर्थकों का जताया आभार

मरीजों से भी जाने उनके अनुभव: उन्होंने आगे लिखा, मैंने अस्पताल में दूसरे अन्य मरीजों से भी बात की. जिन्होंने बताया कि फ्री दवा, जांच और इलाज की सुविधा से उन्हें भी बड़ी राहत मिली है. बीमारी में सभी मानसिक रूप से परेशान तो रहते हैं, लेकिन मुझे संतोष है कि राजस्थान में आर्थिक परेशानी का सामना उन्हें नहीं करना पड़ता. मैं आशा करता हूं कि हमारी सरकार की इन जनकल्याणकारी योजनाओं को वर्तमान सरकार जारी रखेगी एवं जनहित में इन्हें और बेहतर बनाएगी.

जयपुर. राजस्थान में पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार द्वारा चलाई गई लोक कल्याणकारी योजनाओं को लेकर अभी भी ऊहापोह की स्थिति है. वर्तमान भाजपा सरकार और खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा यह कह चुके हैं कि योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा. जबकि कांग्रेस लगातार कह रही है कि इन योजनाओं पर सरकार स्थिति साफ करे कि रिव्यू के नाम पर पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा. अब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद के निशुल्क उपचार का उदहारण देकर भजनलाल सरकार से उम्मीद जताई है कि योजनाओं को जारी रखा जाए और बेहतर बनाया जाए.

खुद बताया, कैसे मिला योजनाओं का फायदा: दरअसल, कोविड और स्वाइन फ्लू से संक्रमित होने के बाद अशोक गहलोत पांच दिन सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती रहे. छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लंबी पोस्ट लिखकर बताया कि अस्पताल में उनकी जांच और उपचार निशुल्क हुआ है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों को भी योजनाओं का फायदा मिला है.

पढ़ें: पूर्व सीएम अशोक गहलोत को हुआ कोविड और स्वाइन फ्लू, सोशल मीडिया के जरिए की ये अपील

पढ़िए, अशोक गहलोत ने क्या पोस्ट किया: अशोक गहलोत ने X पर लिखा, कोविड और स्वाइन फ्लू के कारण 5 दिन SMS अस्पताल में भर्ती रहने के बाद आज मुझे छुट्टी मिली. मुझे बेहद संतोष है कि हमारी सरकार द्वारा शुरू की गईं निशुल्क दवा, जांच एवं निशुल्क इलाज की योजनाओं से SMS समेत सभी सरकारी अस्पतालों में सभी राजस्थानियों का इलाज निशुल्क होता है. पांच दिन में मुझे MRI, CT-Scan समेत तमाम जांचें भी करवानी पड़ीं, जो निशुल्क हुईं. मेरा पूरा इलाज निशुल्क हुआ.

पढ़ें: पूर्व सीएम अशोक गहलोत की तबीयत में सुधार, शुभकामनाओं के लिए समर्थकों का जताया आभार

मरीजों से भी जाने उनके अनुभव: उन्होंने आगे लिखा, मैंने अस्पताल में दूसरे अन्य मरीजों से भी बात की. जिन्होंने बताया कि फ्री दवा, जांच और इलाज की सुविधा से उन्हें भी बड़ी राहत मिली है. बीमारी में सभी मानसिक रूप से परेशान तो रहते हैं, लेकिन मुझे संतोष है कि राजस्थान में आर्थिक परेशानी का सामना उन्हें नहीं करना पड़ता. मैं आशा करता हूं कि हमारी सरकार की इन जनकल्याणकारी योजनाओं को वर्तमान सरकार जारी रखेगी एवं जनहित में इन्हें और बेहतर बनाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.