ETV Bharat / state

CM बाल हृदय योजना से कई बच्चों के धड़कने लगे हैं दिल, दो और बच्चे को हार्ट सर्जरी के लिए भेजा अहमदाबाद

CM Bal Hriday Yojana: मुंगेर के दो बच्चों को मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना की सौगात मिली है. जिससे जन्मजात बीमारी से परेशान बच्चों का निशुल्क इलाज होता है. इन बच्चों को उनके अभिभावक के साथ एंबुलेस से पटना एयरपोर्ट फिर हवाई जहाज से अहमदाबाद भेजा गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

सीएम बाल हृदय योजना
सीएम बाल हृदय योजना
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 12, 2024, 12:48 PM IST

Updated : Mar 12, 2024, 1:38 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के अंतर्गत जिला के दो बच्चों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए अहमदाबाद गुजरात भेजा गया है. इसकी जानकारी जिला में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर डॉक्टर बिंदू ने दी है. उन्होंने बताया कि आरबीएसके के अंतर्गत जन्मजात बीमारी ग्रसित बच्चों को चिह्नित कर उनका उनका निशुल्क इलाज सुनिश्चित कराया जाता है. इसके लिए जिला भर के सभी प्रखंडों में आरबीएसके की टीम कार्य करती है.

अहमदाबाद में होगा बच्चों का ऑपरेशन: बिहार सरकार के द्वारा जन्मजात बीमारी में से एक हृदय में छेद से ग्रसित बच्चों के निशुल्क इलाज और ऑपरेशन के लिए मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना शुरू की गई. इस योजना के तहत हृदय में छेद के साथ जन्म लेने वाले बच्चों के निशुल्क ऑपरेशन के लिए हवाई जहाज या ट्रेन के द्वारा गुजरात के अहमदाबाद में स्थित श्री सत्य साई हृदय रोग अस्पताल भेजा जाता है. इससे पूर्व पटना के इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान या इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में हृदय रोग कि स्क्रीनिंग के लिए एंबुलेंस से अभिभावक के साथ बच्चों को भेजा जाता है.

सरकार उठाती है पूरा खर्च: स्क्रीनिंग में यह तय हो जाने के बाद कि बच्चे के हृदय का ऑपरेशन किया जाना आवश्यक है. बच्चों को ऑपरेशन के लिए उनके अभिभावक के साथ एंबुलेंस से पटना एयरपोर्ट और फिर वहां से हवाई जहाज के द्वारा अहमदाबाद भेजा जाता है. इस दौरान यात्रा, इलाज और ऑपरेशन का पूरा खर्च निशुल्क होता है. इस दौरान होने वाले सभी खर्चे का निर्वहन सरकार के द्वारा किया जाता है.

3 वर्षीय बच्ची का होगा ऑपरेशन: सदर अस्पताल मुंगेर परिसर स्थित डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर (डीईआईसी) में डिस्ट्रिक्ट इंटरवेंशनिस्ट सह स्पेशल एजुकेटर के पद पर कार्यरत निशांत कुमार ने बताया कि मुंगेर जिला के असरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर गांव निवासी मोहम्मद अली हसन और शबाना खातून की 3 वर्षीया बच्ची अलीशा खातून जन्म से ही हृदय रोग से ग्रसित है. इसको मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत निशुल्क ऑपरेशन के लिए अहमदाबाद गुजरात में स्थित श्री सत्य साई हृदय रोग अस्पताल भेजा गया है.

"दो बच्चो को भेजा जा रहा है, इसमें बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर गांव के रहने वाले संजीव कुमार दूबे का 7 वर्षीय पुत्र रिशांक कुमार दूबे भी है. उसे मुंगेर से एंबुलेस द्वारा पटना एयरपोर्ट और फिर हवाई जहाज से अहमदाबाद भेजा गया है. बच्चों के साथ उनके अभिभावक को भी अहमदाबाद भेजा गया है, ताकि ऑपरेशन के दौरान बच्चे की सही ढंग से देखभाल हो सके."-निशांत कुमार, डिस्ट्रिक्ट इंटरवेंशनिस्ट

ऑपरेशन के बाद होती है बच्चों की निगरानी: अहमदाबाद में बच्चों का सफल ऑपरेशन हो जाने और हवाई जहाज से पटना लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट से बच्चों को उनके घर तक एंबुलेस से पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि बच्चों का सफल ऑपरेशन के बाद घर लौटने के बाद भी कुछ महीनों तक वो लोग लगातार माॅनीटरिंग करते हैं और इस दौरान किसी तरह की परेशानी होने पर इनका बेहतर इलाज किया जाता है.

पढ़ें-Chief Minister Child Heart Scheme : सभी जिलों से चयनित हृदय रोग से पीड़ित 27 बच्चों का होगा मुफ्त इलाज

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के अंतर्गत जिला के दो बच्चों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए अहमदाबाद गुजरात भेजा गया है. इसकी जानकारी जिला में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर डॉक्टर बिंदू ने दी है. उन्होंने बताया कि आरबीएसके के अंतर्गत जन्मजात बीमारी ग्रसित बच्चों को चिह्नित कर उनका उनका निशुल्क इलाज सुनिश्चित कराया जाता है. इसके लिए जिला भर के सभी प्रखंडों में आरबीएसके की टीम कार्य करती है.

अहमदाबाद में होगा बच्चों का ऑपरेशन: बिहार सरकार के द्वारा जन्मजात बीमारी में से एक हृदय में छेद से ग्रसित बच्चों के निशुल्क इलाज और ऑपरेशन के लिए मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना शुरू की गई. इस योजना के तहत हृदय में छेद के साथ जन्म लेने वाले बच्चों के निशुल्क ऑपरेशन के लिए हवाई जहाज या ट्रेन के द्वारा गुजरात के अहमदाबाद में स्थित श्री सत्य साई हृदय रोग अस्पताल भेजा जाता है. इससे पूर्व पटना के इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान या इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में हृदय रोग कि स्क्रीनिंग के लिए एंबुलेंस से अभिभावक के साथ बच्चों को भेजा जाता है.

सरकार उठाती है पूरा खर्च: स्क्रीनिंग में यह तय हो जाने के बाद कि बच्चे के हृदय का ऑपरेशन किया जाना आवश्यक है. बच्चों को ऑपरेशन के लिए उनके अभिभावक के साथ एंबुलेंस से पटना एयरपोर्ट और फिर वहां से हवाई जहाज के द्वारा अहमदाबाद भेजा जाता है. इस दौरान यात्रा, इलाज और ऑपरेशन का पूरा खर्च निशुल्क होता है. इस दौरान होने वाले सभी खर्चे का निर्वहन सरकार के द्वारा किया जाता है.

3 वर्षीय बच्ची का होगा ऑपरेशन: सदर अस्पताल मुंगेर परिसर स्थित डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर (डीईआईसी) में डिस्ट्रिक्ट इंटरवेंशनिस्ट सह स्पेशल एजुकेटर के पद पर कार्यरत निशांत कुमार ने बताया कि मुंगेर जिला के असरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर गांव निवासी मोहम्मद अली हसन और शबाना खातून की 3 वर्षीया बच्ची अलीशा खातून जन्म से ही हृदय रोग से ग्रसित है. इसको मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत निशुल्क ऑपरेशन के लिए अहमदाबाद गुजरात में स्थित श्री सत्य साई हृदय रोग अस्पताल भेजा गया है.

"दो बच्चो को भेजा जा रहा है, इसमें बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर गांव के रहने वाले संजीव कुमार दूबे का 7 वर्षीय पुत्र रिशांक कुमार दूबे भी है. उसे मुंगेर से एंबुलेस द्वारा पटना एयरपोर्ट और फिर हवाई जहाज से अहमदाबाद भेजा गया है. बच्चों के साथ उनके अभिभावक को भी अहमदाबाद भेजा गया है, ताकि ऑपरेशन के दौरान बच्चे की सही ढंग से देखभाल हो सके."-निशांत कुमार, डिस्ट्रिक्ट इंटरवेंशनिस्ट

ऑपरेशन के बाद होती है बच्चों की निगरानी: अहमदाबाद में बच्चों का सफल ऑपरेशन हो जाने और हवाई जहाज से पटना लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट से बच्चों को उनके घर तक एंबुलेस से पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि बच्चों का सफल ऑपरेशन के बाद घर लौटने के बाद भी कुछ महीनों तक वो लोग लगातार माॅनीटरिंग करते हैं और इस दौरान किसी तरह की परेशानी होने पर इनका बेहतर इलाज किया जाता है.

पढ़ें-Chief Minister Child Heart Scheme : सभी जिलों से चयनित हृदय रोग से पीड़ित 27 बच्चों का होगा मुफ्त इलाज

Last Updated : Mar 12, 2024, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.