गया: बिहार के गया में इस बार एक अच्छी पहल हुई है. गया पुलिस की ओर से दुर्गा पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रात्रि निशुल्क बस सेवा शुरू की गई है. रोज दो बसें चलेंगी. पहली बस गया रेलवे स्टेशन से बोधगया औ दूसरी बस मानपुर तक जाएगी. बसों में सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स तैनात रहेंगे. यह सेवा यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में मदद करेगी और लूटपाट जैसी घटनाओं पर भी अंकुश लगाएगी.
दो रूटों से चलेगी बसें: निशुल्क रात्रि बस सेवा का शुभारंभ गया एसएसपी ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि गया पुलिस द्वारा शुरू की गई निशुल्क रात्रि बस सेवा दो रूट पर चलेगी. पहली बस गया रेलवे स्टेशन से सरकारी बस स्टैंड सिकरिया मोड़ 5 नंबर गेट हवाई अड्डा टेकोना फॉर्म बीएसपी 3 दोमहान होते हुए बोधगया तक जाएगी. वहीं, दूसरी बस गया रेलवे स्टेशन से सरकारी बस स्टैंड सिकरिया मोड़ पांच नंबर गेट मानपुर बस स्टैंड होते हुए मुफस्सिल तक जाएगी.
देर रात्रि में घूमने वालों को सुरक्षित रखना उद्देश्य: गया एसपी ने कहा कि गया पुलिस के द्वारा इस तरह की बसों को चलाए जाने का मुख्य उद्देश्य त्योहारों में अपने घरों से निकलने वाले लोगों को देर रात्रि में सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाना है. इन बसों में तमाम सुरक्षा और सुविधा निश्चित रहेगी. एसएसपी ने बताया कि रात्रि बस सेवा चलाए जाने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा.
"त्योहारों के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला गया और असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी गई है. वहीं निशुल्क रात्रि बस सेवा की शुरुआत भी की गई. यह बसें रात्रि में यात्रियों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाने का काम करेगी."-आशीष भारती, एसएसपी गया
गया में पुलिस का फ्लैग मार्च: दुर्गा पूजा को लेकर गया में फ्लैग मार्च निकालकर असामाजिक तत्वों को चेताया गया है. वहीं, इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में भी रानीगंज बाजार से रानीगंज ऊपर बाजार होते हुए डुमरिया मोड तक फ्लैग मार्च निकाला गया. एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा पंडालों की जांच की. वहीं, असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों को सबक सिखाने के लिए फ्लैग मार्च निकालकर चेताया गया है.
सीसीटीवी से हो रही निगरानी: एसडीपीओ ने बताया कि पर्व त्योहार को लेकर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह है. पर्वों के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें
अगर आप गया में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए है, पुलिस का प्लान जानिए
बिहार का सबसे भव्य पूजा पंडाल कहां बना है, क्या है खासियत और कब खुलेंगे कपाट, जानें
दुर्गा पूजा में ड्रोन से निगरानी, SP ने चेताया- 'गलत किया तो छोड़ेंगे नहीं'