रामनगर: नैनीताल के रामनगर में परिवहन विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में वाहन चालकों की आंखों की निशुल्क जांच के साथ ही ईसीजी भी की गई. जांच के दौरान जिनकी आंखों में कमी पाई गई है, उनको चश्मा भी निशुल्क वितरित किया गया. इसके अलावा परिचालकों और वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी भी दी गई.
बुधवार को रामनगर में राजकीय महाविद्यालय के समीप परिवहन विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने किया. शिविर में सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई. इस संबंध में जानकारी देते हुए रामनगर के एआरटीओ संदीप वर्मा ने बताया कि 15 जनवरी से 14 फरवरी तक पूरे देश में यातायात माह का आयोजन किया गया. इसके तहत विभाग द्वारा जागरूकता रैली के माध्यम से वाहन स्वामियों एवं वाहन चालकों के साथ ही परिचालकों और दोपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई. सभी से यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की गई.
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का समापन निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से किया गया. जिसमें चिकित्सकों द्वारा सभी प्रकार की जांच एवं दवाइयां के अलावा आंखों की जांच भी निशुल्क की गई. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान जिनकी आंखों में कमी पाई गई है, उनको चश्मा भी निशुल्क वितरित किया गया.
उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा इस शिविर का निशुल्क आयोजन इसलिए भी किया गया ताकि वाहन चालकों की आंखों की जांच होने के साथ ही कमी आने पर वे चश्मा या आंखों का उपचार कर सके. इससे वाहन चलाते हुए उन्हें साफ दिखाई दे. एआरटीओ संदीप वर्मा ने सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में अल्ट्रासाउंड सुविधा नहीं होने से 150 किमी लगानी पड़ रही दौड़, नौगांव की महिला का हुआ गर्भपात