ETV Bharat / state

बिहार में किसानों को मिलेगा मुफ्त बिजली कनेक्शन, 20 फरवरी तक लगेगा कैंप - मुख्यमंत्री कृषि विद्युत योजना

Free Electricity In Bihar: बिहार सरकार की ओर से किसानों को पटवन के लिए मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है. इसके लिए प्रत्येक जिले में ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाया जा रहा है. जहां किसानों को विद्युत पम्प सेट दिया जा रहा है.

Free Electricity In Bihar
बिहार में किसानों को मिलेगा मुफ्त बिजली कनेक्शन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 14, 2024, 7:56 PM IST

पटना: बिहार में मुख्यमंत्री कृषि विद्युत योजना फेज-2 के अन्तर्गत किसानों को सिंचाई करने के लिए विद्युत संरचना का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही मुफ्त बिजली कनेक्शन देने के लिए विद्युत पंप सेट का वितरण किया जा रहा है. यह वितरण प्रत्येक जिले में ब्लॉक स्तर पर 20 फरवरी तक कैंप लगा कर दिया जा रहा है.

कनेक्शन के लिए दें आवेदन: मिली जानकारी के अनुसरा, किसान अपने प्रखंड और पंचायत में जाकर सिंचाई हेतु मुफ्त विद्युत कनेक्शन देने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस अवधि में प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर बिजली कनेक्शन दी जाएगी. इसके अलावा विभाग के तरफ से सुविधा ऐप के माध्यम से भी आवेदन करने कि सुविधा दी गई है.

सरकार का सराहनीय पहल: इस संबंध में ऊर्जा विभाग के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से किसानों को पटवन के लिए मुफ्त विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है. किसानों की हितों में सरकार का यह सराहनीय पहल है. राज्य के सभी किसान इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन दे सकते है.

"बिहार सरकार की ओर से पटवन के लिए किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है. ऐसे में बिजली विभाग के सभी अधिकारी जल्द से जल्द प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए किसानों को कनेक्शन उपलब्ध कराएं." - बिजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री, ऊर्जा विभाग

70 पैसे प्रति यूनिट की दर से मिल रही बिजली: वहीं, बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष संजीव हंस ने बताया कि किसानों को कृषि कार्य हेतु मात्र 70 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली दी जा रही है. कृषि के पटवन कार्य हेतु 1354 डेडिकेटेड कृषि फीडरों का निर्माण किया जा चुका है. साथ ही 1555 नये डेडिकेटेड कृषि फीडरों का निर्माण जारी है.

अब तक 18 हजार आवेदन प्राप्त: बता दें कि कृषि कार्यों के लिए कुल 2 लाख 86 हजार कृषि विद्युत संबंध दिये जा चुके हैं. चतुर्थ कृषि रोड मैप के अंतर्गत राज्य के इच्छुक किसानों को पटवन हेतु 4 लाख 80 हजार मुफ्त विद्युत संबंध प्रदान करने एवं कृषि फीडरों को पटवन कार्य हेतु सौर ऊर्जा से जोड़ने के लिए 6190 करोड़ 75 लाख की योजना पर कार्य जारी है. बता दे कि मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना फेज 2 के तहत लगाए जा रहे कैंप के द्वारा अब तक कुल 18,334 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

इसे भी पढ़े- Good News : 65 साल बाद पहली बार बिहार बिजली बोर्ड को मुनाफा, सवाल- क्या स्मार्ट मीटर ने दिलाई उपलब्धि?

पटना: बिहार में मुख्यमंत्री कृषि विद्युत योजना फेज-2 के अन्तर्गत किसानों को सिंचाई करने के लिए विद्युत संरचना का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही मुफ्त बिजली कनेक्शन देने के लिए विद्युत पंप सेट का वितरण किया जा रहा है. यह वितरण प्रत्येक जिले में ब्लॉक स्तर पर 20 फरवरी तक कैंप लगा कर दिया जा रहा है.

कनेक्शन के लिए दें आवेदन: मिली जानकारी के अनुसरा, किसान अपने प्रखंड और पंचायत में जाकर सिंचाई हेतु मुफ्त विद्युत कनेक्शन देने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस अवधि में प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर बिजली कनेक्शन दी जाएगी. इसके अलावा विभाग के तरफ से सुविधा ऐप के माध्यम से भी आवेदन करने कि सुविधा दी गई है.

सरकार का सराहनीय पहल: इस संबंध में ऊर्जा विभाग के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से किसानों को पटवन के लिए मुफ्त विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है. किसानों की हितों में सरकार का यह सराहनीय पहल है. राज्य के सभी किसान इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन दे सकते है.

"बिहार सरकार की ओर से पटवन के लिए किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है. ऐसे में बिजली विभाग के सभी अधिकारी जल्द से जल्द प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए किसानों को कनेक्शन उपलब्ध कराएं." - बिजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री, ऊर्जा विभाग

70 पैसे प्रति यूनिट की दर से मिल रही बिजली: वहीं, बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष संजीव हंस ने बताया कि किसानों को कृषि कार्य हेतु मात्र 70 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली दी जा रही है. कृषि के पटवन कार्य हेतु 1354 डेडिकेटेड कृषि फीडरों का निर्माण किया जा चुका है. साथ ही 1555 नये डेडिकेटेड कृषि फीडरों का निर्माण जारी है.

अब तक 18 हजार आवेदन प्राप्त: बता दें कि कृषि कार्यों के लिए कुल 2 लाख 86 हजार कृषि विद्युत संबंध दिये जा चुके हैं. चतुर्थ कृषि रोड मैप के अंतर्गत राज्य के इच्छुक किसानों को पटवन हेतु 4 लाख 80 हजार मुफ्त विद्युत संबंध प्रदान करने एवं कृषि फीडरों को पटवन कार्य हेतु सौर ऊर्जा से जोड़ने के लिए 6190 करोड़ 75 लाख की योजना पर कार्य जारी है. बता दे कि मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना फेज 2 के तहत लगाए जा रहे कैंप के द्वारा अब तक कुल 18,334 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

इसे भी पढ़े- Good News : 65 साल बाद पहली बार बिहार बिजली बोर्ड को मुनाफा, सवाल- क्या स्मार्ट मीटर ने दिलाई उपलब्धि?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.