ETV Bharat / state

ड्रग ऑफिसर बनकर पहुंचा ठग, साढ़े 7 लाख वसूल कर हुआ फरार

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के एक नाड़ी वैद्य से फर्जी ड्रग ऑफिसर ने डरा धमकार कर साढ़े 7 लाख की ठगी की है.

Mahasamund Fraud Case
ड्रग ऑफिसर बनकर की ठगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 12, 2024, 10:38 PM IST

महासमुंद : शहर में कुम्हारपारा स्थित एक नाड़ी वैद्य को फर्जी ड्रग ऑफिसर द्वारा डरा धमकार कर साढ़े 7 लाख की ठगी करने का मामला आ रहा है. वैद्य ने इस मामले की शिकायत महासमुंद के सिटी कोतवाली थाना में की है. नाड़ी वैद्य ने पुलिस को घटना की सीसीटीवी फुटेज भी दी है, जिसके आधार पर केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.

ड्रग ऑफिसर बनकर वैद्य से की ठगी : सोमवार को महासमुंद के कुम्हारपारा के नाड़ी वैद्य शेष नारायण गुप्ता सुबह अपने क्लिनिक में मरीज देख रहे थे. तभी वहां एक व्यक्ति सूट बूट पहने स्विफ्ट कार से उतरा और अपना परिचय ड्रग ऑफिसर के रूप दिया. उनसे फर्जी आईडी कार्ड दिखाया और फिर एलोपैथी दवाईयों की जांच शुरू कर दी. एलोपैथी दवा नहीं मिलने पर वह वैद्य को डराने धमकाने लगा. नाड़ी वैद्य को अपमानित करने और क्लिनिक बंद कर जेल भेजने की धमकी देकर उसने करीब साढ़े 7 लाख रुपए वसूल लिए और चलता बना.

ड्रग ऑफिसर बनकर ठगे साढ़े 7 लाख रुपए (ETV Bharat)

साढ़े 7 लाख की वसूलकर हुआ फरार : गुप्ता के मुताबिक, कार्रवाई के डर से वैद्य ने घर पर रखे एक लाख रुपये और दवा कंपनी की देनदारी के करीब साढ़े 6 लाख रुपये फर्जी ड्रग ऑफिसर को दे दिए. उसके जावने के बाद ठगी का शिकार नाडी वैद्य महासमुंद सिटी कोतवाली थाना पहुंचा और धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

ड्रग ऑफिसर बनकर आए ठग ने नाडी वैद्य को धमकी देकर साढ़े 7 लाख की ठगी की है. जिस कार से वह आया था, उस कार को जब्त कर ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. : प्रतिभा पाण्डेय, एएसपी, महासमुंद

ड्राइवर से पुलिस कर रही पूछताछ : पुलिस के मुताबिक, ठग ड्रग ऑफिसर बनकर जिस कार से आया था, वो किराए की थी. पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर कार को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है.

जनजातीय गौरव दिवस समारोह, 5 राज्यों के आदिवासी नर्तक दल पहुंचे रायपुर
धान खरीदी से पहले तस्कर हुए एक्टिव, बेमेतरा में बड़ी कार्रवाई
सही से कार चलाओ कहने पर तलवार लेकर दौड़ाया, जानिए आगे क्या हुआ

महासमुंद : शहर में कुम्हारपारा स्थित एक नाड़ी वैद्य को फर्जी ड्रग ऑफिसर द्वारा डरा धमकार कर साढ़े 7 लाख की ठगी करने का मामला आ रहा है. वैद्य ने इस मामले की शिकायत महासमुंद के सिटी कोतवाली थाना में की है. नाड़ी वैद्य ने पुलिस को घटना की सीसीटीवी फुटेज भी दी है, जिसके आधार पर केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.

ड्रग ऑफिसर बनकर वैद्य से की ठगी : सोमवार को महासमुंद के कुम्हारपारा के नाड़ी वैद्य शेष नारायण गुप्ता सुबह अपने क्लिनिक में मरीज देख रहे थे. तभी वहां एक व्यक्ति सूट बूट पहने स्विफ्ट कार से उतरा और अपना परिचय ड्रग ऑफिसर के रूप दिया. उनसे फर्जी आईडी कार्ड दिखाया और फिर एलोपैथी दवाईयों की जांच शुरू कर दी. एलोपैथी दवा नहीं मिलने पर वह वैद्य को डराने धमकाने लगा. नाड़ी वैद्य को अपमानित करने और क्लिनिक बंद कर जेल भेजने की धमकी देकर उसने करीब साढ़े 7 लाख रुपए वसूल लिए और चलता बना.

ड्रग ऑफिसर बनकर ठगे साढ़े 7 लाख रुपए (ETV Bharat)

साढ़े 7 लाख की वसूलकर हुआ फरार : गुप्ता के मुताबिक, कार्रवाई के डर से वैद्य ने घर पर रखे एक लाख रुपये और दवा कंपनी की देनदारी के करीब साढ़े 6 लाख रुपये फर्जी ड्रग ऑफिसर को दे दिए. उसके जावने के बाद ठगी का शिकार नाडी वैद्य महासमुंद सिटी कोतवाली थाना पहुंचा और धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

ड्रग ऑफिसर बनकर आए ठग ने नाडी वैद्य को धमकी देकर साढ़े 7 लाख की ठगी की है. जिस कार से वह आया था, उस कार को जब्त कर ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. : प्रतिभा पाण्डेय, एएसपी, महासमुंद

ड्राइवर से पुलिस कर रही पूछताछ : पुलिस के मुताबिक, ठग ड्रग ऑफिसर बनकर जिस कार से आया था, वो किराए की थी. पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर कार को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है.

जनजातीय गौरव दिवस समारोह, 5 राज्यों के आदिवासी नर्तक दल पहुंचे रायपुर
धान खरीदी से पहले तस्कर हुए एक्टिव, बेमेतरा में बड़ी कार्रवाई
सही से कार चलाओ कहने पर तलवार लेकर दौड़ाया, जानिए आगे क्या हुआ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.