हाथरस: जिले में फेसबुक पर उत्तर प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक की वर्दी पहनी फोटो लगाकर एक युवक लोगों को गुमराह कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार देर रात थाना हाथरस जंक्शन पर सूचना मिली थी कि एक शख्स नीरज कुशवाह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर उत्तर प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक पद की वर्दी पहनी हुई फोटो लगाई है. वर्दी की वजह से वह लोगों को गुमराह कर उनके साथ धोखाधड़ी कर रहा है. थाना हाथरस जंक्शन में आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस जंक्शन को निर्देशित किया. इसके बाद थाना हाथरस जंक्शन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नीरज कुशवाह को ग्राम पुरा कला से गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में सीओ आनंद कुमार ने बताया कि आरोपी नीरज कुशवाह ने पूछताछ में बताया कि वह इंटर तक की पढ़ाई पूरी कर चुका है. उसने गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड कर वर्दी वाली एक फोटो को एडिट कर उसमें अपना चेहरा लगा दिया. इसके बाद वर्दी का रोब दिखाकर लोगों संग धोखाधड़ी करने लगा. उसने इस फोटो को अपने फेसबुक अकाउंट पर भी अपलोड कर दिया था. हाथरस जंक्शन थाने में इसको लेकर सूचना मिली थी. इस मामले में आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़े-आरएसएस के नगर संघचालक से 18 लाख की ठगी, बेटे की किडनैपिंग का रचा नाटक